Move to Jagran APP

LokSabha Elections 2019 : इस जिले में इस बार 289 नए बूथों पर होगा मतदान

सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज लोकसभा सीट पर इस बार चुनाव में कुल 289 नए बूथों पर पहली बार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 04 Apr 2019 01:54 PM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2019 03:18 PM (IST)
LokSabha Elections 2019 : इस जिले में इस बार 289 नए बूथों पर होगा मतदान
LokSabha Elections 2019 : इस जिले में इस बार 289 नए बूथों पर होगा मतदान

सिद्धार्थनगर, जेएनएन। लोकसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में है। कुल 289 नए बूथों पर पहली बार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विधानसभा चुनाव 2017 में कुल 1959 मतदेय स्थलों पर मतदाताओं ने मतदान किया था। इस बार लोकसभा चुनाव में 2248 मतदेय स्थल पर मतदान होगा। सबसे अधिक नए मतदेय स्थल कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदेय स्थलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस बार 53 मतदेय स्थल बढ़े है। वहीं कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र में 75, बांसी में 46, इटवा में 62 और डुमरियागंज में 53 अधिक बूथ बनाए गए हैं।  

loksabha election banner

विधानसभावार मतदेय स्थलों की संख्या

विधानसभा क्षेत्र     लोकसभा चुनाव 2019     विधानसभा चुनाव 2017

शोहरतगढ़     414    316

कपिलवस्तु    527    452

बांसी    435    389

इटवा    403    341

डुमरियागंज    469    416

कई नए बूथ बने

जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल सिल्कू के अनुसार बूथों की संख्या बढ़ी है। ऐसे बूथ जहां मानक से अधिक मतदाताओं का नाम पंजीकृत रहा, वहां नए बूथ बनाए गए है। नए बूथ स्थापित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

23 को पहुंचेगी मतदाता एक्सप्रेस

स्वीप योजना के तहत मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस 23 अप्रैल को सिद्धार्थनगर में पहुंचेगी। प्रभारी सूचना अधिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि  मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस नगर के मुख्य स्थानों पर भ्रमण करेगा। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। विशेषकर युवा, महिला, दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जायेगा। भ्रमण के दौरान निर्वाचन विषय से संबधित गीत, संगीत, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम किये जायेंगे। ताकि शत-प्रतिशत मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करायी जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.