Move to Jagran APP

ओडिशा: ईवीएम में आज बंद होगा 417 उम्मीदवारों का भाग्य

Lok sabha Election 2019ओडिशा की छह लोकसभा सीट एवं 42 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है।

By BabitaEdited By: Published: Tue, 23 Apr 2019 08:19 AM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2019 08:19 AM (IST)
ओडिशा: ईवीएम में आज बंद होगा 417 उम्मीदवारों का भाग्य
ओडिशा: ईवीएम में आज बंद होगा 417 उम्मीदवारों का भाग्य

भुवनेश्वर, जेएनएन। ओडिशा की छह लोकसभा सीट संबलपुर, केंदुझर, ढेंकानाल, कटक, पुरी एवं भुवनेश्वर तथा इसके अंतर्गत आने वाली 42 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। इसमें 61 लोकसभा एवं 356 विधानसभा उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 417 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगा। तीसरे चरण में कई मंत्री, पूर्व मंत्री, सांसद एवं प्रशासनिक अधिकारी के भाग्य का फैसला होना है।

loksabha election banner

तीसरे चरण में सबसे चर्चित पुरी लोकसभा सीट है जहां से इस बार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा बीजद के उम्मीदवार सांसद पिनाकी मिश्र को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं इस चरण में पांच उम्मीदवार ऐसे हैं जो कि प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं, जिनके भी भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा। इसमें भाजपा की भुवनेश्वर प्रत्याशी अपराजिता षाड़ंगी (पूर्व आइएएस), कटक से प्रकाश मिश्रा (पूर्व डीजीपी ओडिशा), बीदज के अरुप पटनायक (पूर्व आइपीएस), नलिनी कांत प्रधान (पूर्व निर्माण सचिव ओडिशा) व पूर्व ओएएस रमेश चंद्र स्वांई का नाम शामिल है। ये सभी पहली बार चुनाव मैदान में हैं। अपराजिता स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति लेकर चुनाव मैदान में बीजद के अरुप पटनायक रिटायर्ड आइपीएस और सीपीएम के जनार्दन पति को टक्कर दे रही हैं।

प्रकाश मिश्रा कटक संसदीय सीट से मैदान में हैं। उनकी लड़ाई पांच बार के सांसद रहे भतृर्हरि महताब और कांग्रेस के पंचानन कानूनगो से है। नलिनी प्रधान पूर्व सचिव वक्र्स डिपार्टमेंट संबलपुर से भाजपा के नीतेश गंगदेव और कांग्रेस के पूर्व सांसद शरत पटनायक से लड़ रहे हैं।

पूर्व ओएएस रमेश चंद्र साइ आठमलिक विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। इसी प्रकार दो मीडिया घरानों के मालिकों के भी भाग्य का फैसला मंगलवार को हो जाएगा। इनमें बीजद के भर्तृहरि महताब कटक लोकसभा सीट से तथा सौम्यरंजन पटनायक खंडपाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह से 42 विधानसभा सीट के लिए तीसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में मंत्री प्रफुल्ल मलिक, मंत्री नृसिंह चरण साहू, अश्विनी कुमार पूजाहारी, पूर्व मंत्री जयनारायण मिश्र, रासेश्वरी पाणीग्राही, पूर्व मंत्री रजनीकांत सिंह, पूर्व मंत्री देवि प्रसाद मिश्र, रणेन्द्र प्रताप स्वांई, पूर्व मंत्री समीर दे, डा. चंद्र सारथी बेहेरा, मंत्री महेश्वर महांती, पूर्व मंत्री संजय कुमार दासवर्मा, पूर्व मंत्री प्रसाद हरिचन्दन, मंत्री प्रताप जेना, पूर्व मंत्री अरुण कुमार साहू, अभिनेत्री अपराजिता महांती, विधायक ज्योतिरिन्द्र मित्र, पूर्व मंत्री अरविन्द ढाली, मंत्री अशोक चन्द्र पंडा, भुवनेश्वर के पूर्व मेयर अनंत नारायण जेना, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार राउतराय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री निरंजन पटनायक, वरिष्ठ समाजसेवी तथा भाजपा नेता मुरली मनोहर शर्मा, मंत्री बद्री नारायण पात्र जैसे प्रमुख नेताओं के भाग्य का फैसला मंगलवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा।

इन जगहों पर मतदान

संबलपुर, केंदुझर, ढेंकानाल, कटक, पुरी एवं भुवनेश्वर लोकसभा के साथ इसके अंतर्गत आने वाली 42 विधानसभा सीटों पर भी हो रहा है मतदान।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.