Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: महापर्व के साक्षी बने बुजुर्ग और दिव्यांग, देखें तस्वीरें

देश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी है। इस महापर्व को लेकर बुजुर्गों और दिव्यांगजनों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Thu, 11 Apr 2019 12:44 PM (IST)Updated: Thu, 11 Apr 2019 12:47 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: महापर्व के साक्षी बने बुजुर्ग और दिव्यांग, देखें तस्वीरें
Lok Sabha Election 2019: महापर्व के साक्षी बने बुजुर्ग और दिव्यांग, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली [जागरण स्पेशल]। Lok sabha elections 2019 Phase 1 voting देश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी है। इस महापर्व को लेकर बुजुर्गों और दिव्यांगजनों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। सात चरणों में हो रहे आम चुनावों के इस प्रथम चरण में 20 राज्यों की कुल 91 सीटों का फैसला मतदाता कर देंगे। इनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों, तेलंगाना की 17, असम की पांच, बिहार की चार, ओडिशा की चार, छत्तीसगढ़ की एक, जम्मू कश्मीर की दो, महाराष्ट्र की सात, अरुणाचल की दो, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, नगालैंड-मिजोरम की एक-एक, सिक्किम-त्रिपुरा की एक-एक, उत्तर प्रदेश की आठ, उत्तराखंड की पांच, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप की एक-एक और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर मतदान हो रहा है।

loksabha election banner

अल्मोड़ा जिले के गंगोलीहाट के मल्ला गरखा बूथ पर में 104 वर्षीय खिमुली देवी मतदान के लिए अपने परिजनों के संग पहुंची।

पिथौरागढ़ जिले में एक युवा वोट का महत्व समझते हुए अपने परिजन को कांधे पर उठाकर मतदान के लिए लेकर गया।

डोईवाला विधानसभा के भोगपुर (सारंदरवाला) निवासी शतायु वोटर रतन देई अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंची। परिजनों का दावा है कि रतन देई की उम्र 114 वर्ष है। उनके सबसे बड़े पुत्र 92 वर्षीय भगवान सिंह और नाती-पोतों ने भी मतदान किया। इस मौके पर वे फोटो खिंचवाने से भी नहीं चूके।

हरिद्वार जिले के रुड़की में भी बुजुर्ग मतदाताओं ने मिसाल पेश की। पैरों में तकलीफ और बीमार होने बावजूद उनका जोश कम नहीं हुआ। वो व्हील चेयर के सहारे वोट करने सदन इंटर कॉलेज, मेहवडकला पहुंचे। इस दौरान स्काउट्स ने उनकी काफी सहायता की।

पुरोला, उत्‍तरकाशी (उत्‍तराखंड) अपनी दादी को वोट डालनें ले जाते हुए राम प्रसाद रतूड़ी।

देहरादून: बुजुर्गों में उत्साह, वोट देने पहुंचे 92 वर्ष के तरंगी लाल, 91 साल की हैदर अली और 89 साल की चंद्रा देवी।

देवबंद के राजकीय इंटर कॉलेज में 105 वर्षीय स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती ने किया अपने मत का प्रयोग।

बिजनौर में। युवती के जज्बे को सलाम...! वोट डालना जरूरी समझ कर घर से पैदल ही मतदान केंद्र पर पहुंची युवती।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.