Move to Jagran APP

LS Election Phase 5 Polling Kaiserganj: कैसरगंज लोकसभा सीट पर 54.87 % मतदान

Lok Sabha Election 2019 के पांचवें चरण में आज 14 लोकसभा क्षेत्र में 181 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगा। इनके भाग्य का फैसला 2.47 करोड़ मतदाता करेंगे।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Mon, 06 May 2019 07:23 AM (IST)Updated: Mon, 06 May 2019 08:01 PM (IST)
LS Election Phase 5 Polling Kaiserganj: कैसरगंज लोकसभा सीट पर 54.87 % मतदान
LS Election Phase 5 Polling Kaiserganj: कैसरगंज लोकसभा सीट पर 54.87 % मतदान

गोंडा, जेएनएन। सत्रहवीं लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए आज (6 मई) मतदान हुआ। इसमें धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, फैजाबाद, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा बांदा, फतेहपुर और कौशांबी सीटें शामिल रही। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6 बजे तक चला।

loksabha election banner

6 बजे तक 54.87 %  मतदान
कैसरगंज लोकसभा सीट में सुबह 9 बजे तक 9.40 फीसद वोट डाले गए। जबकि विधानसभा वार 11 बजे तक 22.90 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, एक बजे त‍क 34.84 % मतदान किया गया। तीन बजे तक 43.20 फीसद मतदान हुुुुआ। वहीं शाम  5 बजे तक 51.80 % मतदान किया गया। शाम 6 बजे तक 54.87 %  वोटिंग के साथ मतदान खत्म हुआ। बता दें, 2014 में 55.28% मतदान इस सीट पर हुए थे।  

कैसरगंज के उम्मीदवार 

बृजभूषण शरण सिंह

  • पार्टी- भाजपा
  • उम्र-62 वर्ष
  • शिक्षा-एलएलबी
  • पांच बार सांसद

चंद्रदेव राम यादव

  • पार्टी-बसपा
  • उम्र-66 वर्ष
  • शिक्षा-एमए, बीएड

विनय कुमार पांडेय बिन्नू

  • पार्टी-कांग्रेस
  • उम्र-54 वर्ष
  • शिक्षा-एमएससी, पीएचडी
  • एक बार सांसद
  • कुल मतदाता-1804738
  • पुरुष-967352
  • महिला मतदाता-837317
  • मतदान केंद्र-1246
  • बूथ-2118
  • संवेदनशील बूथ-301
  • अतिसंवेदनशील बूथ-10
  • 2014 में मतदान प्रतिशत --55.11
  • कुल प्रत्याशी - 12

कैसर गंज के प्रत्याशी 

बृजभूषण शरण सिंह 

बृज भूषण शरण सिंह भाजपा से जुड़े हुए दिग्‍गज नेता माने जाते हैं। वह 2014 में 16वीं लोकसभा के लिए कैसरगंज से सांसद चुने गए हैं। वह इससे पहले भी चार बार सांसद बन चुके हैं। गोंडा में जन्‍मे बृज भूषण 2008 में सपा से जुड़ गए और सपा की टिकट पर सांसद चुने गए। बाद में वह सपा छोड़कर दोबारा भाजपा में शामिल हो गए। वह भारतीय रेसलिंग संघ के अध्यक्ष हैं। एक सितम्‍बर, 2014 से सभा की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति संबंधी समिति, खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण सम्‍बन्‍धी स्‍थायी समिति, परामर्शदात्री समिति के सदस्‍य हैं।

चंद्रदेव राम यादव 

चन्द्रदेव राम यादव आजमगढ़ के रहने वाले है। चन्‍द्रदेव राम यादव,भारत के उत्तर प्रदेश की पंद्रहवी विधानसभा सभा में विधायक रहे। 2007 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा की ओर से चुनाव में भाग लिया

कौन हैं विनय कुमार
घुगुलपुर बलरामपुर के निवासी हैं। 2014 में श्रावस्ती लोकसभा से उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और करीब 20,000 वोटों के अंतर से वे अपने प्रतिद्वंदी से हार गए थे, साथ ही काफी किरकिरी भी हुई थी। उससे पहले वे 2009 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत भी हासिल की थी। क्षेत्र में न रहने वाले नेताओ में इनका नाम शुमार हैं। पूर्ववर्ती सरकार में वे कारागार मंत्री भी रहे हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.