Move to Jagran APP

झंझारपुर निर्वाचन क्षेत्र में संवीक्षा के बाद तीन प्रत्याशियों के नामांकन रद, 17 मैदान में

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से कुल 22 उम्मीदवारों ने कटाया था एनआर 20 ने दाखिल किया था नाम-निर्देशन पत्र। वहीं दरभंगा से तीन व उजियारपुर से दो प्रत्याेशियों ने कराया नामांकन।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 05 Apr 2019 09:07 PM (IST)Updated: Fri, 05 Apr 2019 09:07 PM (IST)
झंझारपुर निर्वाचन क्षेत्र में संवीक्षा के बाद तीन प्रत्याशियों के नामांकन रद, 17 मैदान में
झंझारपुर निर्वाचन क्षेत्र में संवीक्षा के बाद तीन प्रत्याशियों के नामांकन रद, 17 मैदान में

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले के झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुक्रवार को की गई। जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल निर्धारित है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत जहां 17 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए वहीं तीन उम्मीदवारों का नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से अस्वीकृत कर दिया गया। इस प्रकार कुल 17 उम्मीदवारों के ही नामांकन पत्रों को अपर समाहर्ता सह झंझारपुर के निर्वाची पदाधिकारी दुर्गानंद झा द्वारा स्वीकृत किया गया।

prime article banner

 जिन उम्मीदवारों का नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया, उसमें मान्यता प्राप्त एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल, मान्यता प्राप्त दो राज्यस्तरीय राजनीतिक दल, नौ पंजीकृत राजनीतिक दलों के उम्मीदवार शामिल हैं। जबकि पांच निर्दलीय उम्मीदवारों का नामांकन पत्र भी स्वीकृत किया गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त लोकसभा क्षेत्र से कुल नामांकन दाखिल करने के लिए कुल 22 लोगों ने एनआर कटाया था।

 जिसमें से 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। लेकिन लेटलतीफी के कारण दो उम्मीदवार- वाजिब अधिकार पार्टी उम्मीदवार लाल कुमार राम एवं निर्दलीय उम्मीदवार गगन कुमार झा नामांकन दाखिल करने में असफल हो गया। इस लोकसभा क्षेत्र में मतदान 23 अप्रैल को एवं मतगणना 23 मई को कराया जाएगा।

इन उम्मीदवारों का नामांकन पत्र वैध 

जिन उम्मीदवारों का नामांकन पत्र विधिमान्य करार दिया गया है, उनमें गुलाब यादव-राजद, राजकुमार ङ्क्षसह-बसपा, रामप्रीत मंडल-जदयू, गंगा प्रसाद यादव-पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), छेदी राम-भारतीय मित्र पार्टी, देवेन्द्र प्रसाद यादव- समाजवादी जनता दल (डेमोक्रेटिक), प्रभात प्रसाद- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, रत्नेश्वर झा-आदर्श मिथिला पार्टी, रमेश कामत उर्फ रमेश कुमार कामत- आम अधिकार मोर्चा, रामानंद ठाकुर-शविसेना, लक्ष्मण प्रसाद यादव-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए), सुरेन्द्र प्रसाद सुमन- ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक, ओम प्रकाश पोद्दार-स्वतंत्र, गणपति झा-स्वतंत्र, बब्लू गुप्ता-स्वतंत्र, विपीन कुमार ङ्क्षसहवैत-स्वतंत्र तथा संजय भारतीय-स्वतंत्र शामिल हैं।

इन उम्मीदवारों का नामांकन हुआ रद

जिन उम्मीदवारों का नामांकन संवीक्षा में विभिन्न कारणों से रद कर दिया उसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अलग-अलग सेटों में नामांकन दाखिल करने वाले डॉ. विनय कुमार झा, स्वतंत्र उम्मीदवार रामानंद सिंह व राजा राम यादव शामिल हैं। डॉ. विनय कुमार झा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार के रुप में दो सेटों में तथा निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में एक सेट में नामांकन दाखिल किया था। लेकिन फार्म ए तथा बी संलग्न नहीं रहने तथा शपथ पत्र के प्रारुप-26 का सभी कॉलम भरे नहीं होने के कारण नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया।

 वहीं निर्दलीय उम्मीदवार राजा राम यादव के नामांकन पत्र में अपेक्षित संख्या में प्रस्तावक का हस्ताक्षर नहीं रहने तथा शपथ पत्र के प्रारुप-26 का सभी कॉलम भरे नहीं होने के कारण नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया। जबकि स्वतंत्र उम्मीदवार रामानंद ङ्क्षसह द्वारा यूपी के गाजियाबाद के जिस मतदाता सूची में उनका नाम है, उसका सत्यापित प्रति ससमय जमा नहीं करने तथा शपथ पत्र के प्रारुप-26 का सभी कॉलम भरे नहीं होने के कारण नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया।

दरभंगा में एनडीए प्रत्याशी सहित तीन ने कराया नामांकन

एनडीए के प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के समक्ष अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। श्री ठाकुर द्वारा घोषणा की गई कि उन्हें दरभंगा लोकसभा निर्वाचन 2019 में भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है।

 नामांकन में उन्होंने अपनी उम्र 45 वर्ष और कृषि कार्य को अपनी आजीविका बताया। गोपालजी के अलावा नामांकन दाखिल करने वालों में पंकज कुमार ङ्क्षसह का नाम भी शामिल है। ये गरीब जनक्रांति पार्टी के उम्मीदवार हैं, जो राष्ट्रीयकृष्ट अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल है। पेशे से पंकज ऑटो चालक हैं।

उजियारपुर से दो निर्दलीय प्रत्याटशियों ने किया नामांकन

नामांकन के चौथे दिन उजियारपुर में दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया नामांकन। समय बीतने के बाद नामांकन करने के पहुंचे एक अभ्यर्थी को निर्वाचन पदाधिकारी ने लौटाया। समस्तीपुर सुरक्षित सीट से अब तक नहीं हुआ है एक भी नामांकन।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.