Move to Jagran APP

निर्वाचन आयोग का कमाल: 20 साल के युवक को बना दिया 120 साल का बुजुर्ग

वोटर लिस्ट (मतदाता सूची) में उनका भी नाम है जो स्वर्ग सिधार चुके हैं। उम्र को लेकर तो ढेरों त्रुटियां हैं ही नाम तक बदल दिया गया है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sat, 30 Mar 2019 08:20 PM (IST)Updated: Sat, 30 Mar 2019 08:20 PM (IST)
निर्वाचन आयोग का कमाल: 20 साल के युवक को बना दिया 120 साल का बुजुर्ग
निर्वाचन आयोग का कमाल: 20 साल के युवक को बना दिया 120 साल का बुजुर्ग

रायपुर, (मधुकर दुबे)। वोटर आइडी (मतदान पहचान पत्र) को लेकर निर्वाचन आयोग के अजीबोगरीब कारनामे भी सामने आते रहते हैं। इस बार भी मतदाता सूचियों में आ रहीं त्रुटियां हवा-हवाई काम की कलई खोल रही हैं। ऐसी ही कुछ त्रुटियां फिर सामने आई हैं। हालिया एक मामले में 20 साल के युवा को शतायु (120 साल का) लिख दिया गया। इतना ही नहीं उसके असली नाम विकास साहू की जगह विक्रम साहू बना दिया गया है। 

loksabha election banner

वोटर लिस्ट (मतदाता सूची) में उनका भी नाम है, जो स्वर्ग सिधार चुके हैं। उम्र को लेकर तो ढेरों त्रुटियां हैं ही, नाम तक बदल दिया गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि बीएलओ खुद गलतियों से अब तक अनभिज्ञ हैं। मतदाता सूची की पड़ताल में सामने आया कि सौ साल से अधिक उम्र के वोटरों की संख्या में अंतर है। इनकी संख्या लगभग हर विधानसभा से वह नहीं मिली, जो मतदाता सूची में दी गई।

वोटरों के ठौर-ठिकाने की जानकारी नहीं

रायपुर नगर दक्षिण के बूथ संख्या 45 बैरनबाजार प्रेम सिंग सांडिल के ईपिक नंबर केआरएस 6581490 का मतदाता सूची में 108 साल दर्ज है। इस क्षेत्र के बीएलओ ने कहा कि अभी सर्वे नहीं कर पाए हैं, जबकि सर्वे करने के आदेश पूर्व में दिए गए थे। इसी विधानसभा क्षेत्र की जमुना यादव उम्र 100, सोमांती देवी उम्र 105, अमित शुक्ला उम्र 106 दर्ज है, लेकिन बीएलओ के इनके होने की जानकारी ही नहीं है।

ये वोटर अब नहीं रहे दुनिया में

कुछ ऐसे भी वोटरों की सूची आयोग को भेजी गई है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। इनमें रायपुर ग्रामीण के बूथ संख्या चार में मानराखन साहू ईपिक नंबर जेएफजेड 1905538 को 106 साल सहित राजबती उम्र 103, इंदरौतिन उम्र 102, तुलसीराम साहू उम्र 106, पुरईबाई उम्र 109 साल आज भी दर्ज है, जबकि बीएलओ के सर्वे के बाद इन नामों को काटकर अपडेट करना था।

केस : 1

टिकरापारा शारदा होटल के पीछे रहने वाले 20 वर्षीय विकास साहू को वोटर आइडी में 120 साल का दिखाया गया है। वोटर आइडी जब उसके घर पहुंचा तो परिजन उसकी उम्र देख चौंक गए। इनकी वोटर आइडी ईपीक नंबर एसटीएल 1822253 में जन्मतिथि 10 अक्टूबर, 1898 अंकित है। इतना ही नहीं, विकास को विक्रम साहू बना दिया गया है।

केस : 2

रायपुर नगर उत्तर की मतदाता सूची में बूथ संख्या 173 सिविल लाइन में आशा देवी पति नैनूमल नागदेव की उम्र भी 106 बताई गई, जबकि उनकी वास्तविक उम्र 64 साल है। इस मामले में इलाके के बीएलओ ने कहा कि गलती से हो गया है। कई बार इस तरह की चूक हो जाती है।

केस-3

रायपुर नगर दक्षिण बूथ संख्या 41 बैरनबाजार निवासी बुधाई बाई ईपिक नंबर एसटीएल 0987453 के जरिए खोजने पर इनकी मतदाता सूची में नाम के साथ उम्र 104 वर्ष दर्ज है। वहीं जब बीएलओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बुधाई बाई अब नहीं हैं। इसे सुधारना है।

केस-4

रायपुर ग्रामीण के बूथ संख्या 219 धरमपुरा निवासी उर्मिला साहू के ईपिक नंबर एमपी/017/177292 में 109 वर्ष उम्र दर्ज है, जबकि बीएलओ ने बताया कि इनकी वास्तविक उम्र 69 है।

सौ से अधिक उम्र के वोटरों की लोकसभावार संख्या

  • रायपुर : 169
  • सरगुजा-532
  • रायगढ़ : 189
  • जांजगीर चांपा : 165
  • कोरबा : 93
  • बिलासपुर : 237
  • राजनांदगांव : 104
  • दुर्ग : 86
  • महासमुंद : 179
  • बस्तर : 66
  • कांकेर : 46
  • कुल : 1866

अधिकारी का पक्ष

मतदाता सूची में अगर किसी के नाम और उम्र में कोई त्रुटि है, तो उसे सुधारने के लिए आवेदन करना होता है। अगर इस तरह की कहीं कोई दिक्कत है तो उसमें सुधार किया जाता है। वैसे वोटर आइडी में त्रुटि के चलते वोट देने से कोई वंचित नहीं हो पाएगा।

डॉक्टर बसवराजु एस, कलेक्टर  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.