Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: फ्लैगशिप स्कीम के सहारे महिला व युवाओं को साधने की कोशिश

आजसू व भाजपा के कार्यकर्ताओं को पंचायतवार योजनाओं के लाभुकों की सूची तक दी जा रही है ताकि आम वोटर को इस बात का बोध कराया जा सके कि सरकार ने उनके लिए क्या-क्या किया है ?

By mritunjayEdited By: Published: Sun, 28 Apr 2019 12:07 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2019 12:07 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: फ्लैगशिप स्कीम के सहारे महिला व युवाओं को साधने की कोशिश
Lok Sabha Election 2019: फ्लैगशिप स्कीम के सहारे महिला व युवाओं को साधने की कोशिश
बोकारो, बीके पाण्डेय। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे एनडीए के प्रचार का प्रमुख हिस्सा पूरे लोकसभा में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की सफलता है। इसे ही अपने प्रचार का पंच बनाकर एनडीए के नेता गांव-गांव में लोगों को उसकी याद दिलाकर वोट मांग रहे हैं।
पार्टी सूत्रों की माने तो आजसू व भाजपा के कार्यकर्ताओं को पंचायतवार योजनाओं के लाभुकों की सूची तक दी जा रही है ताकि आम वोटर को इस बात का बोध कराया जा सके कि सरकार ने उनके लिए क्या-क्या किया है ? भले ही आजसू अब तक राज्य में सहयोगी रही है लेकिन वर्तमान चुनाव में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की सफलता बताकर महिला एवं युवा वोटरों को साधने का प्रयास चल रहा है।
आजसू के नेताओं का कहना है कि ये सब काम हम लोगों की सरकार ने किया है इसलिए कार्यकर्ता लोगों को अपना काम बता रहे हैं। यही वजह है कि प्रचार करने वाले कार्यकर्ता शौचालय,  उज्जवला, पीएम ,  आवास, स्वास्थ्य कार्ड, उजाला और 1  रुपए में अनाज की योजना की लंबी लिस्ट लेकर गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं।चुनाव प्रचार के तहत महिला वोटरों  को प्रभावित करने का मुख्य लक्ष्य है।  ताकि जीत निश्चित किया जा सके। हालांकि वोटर पर काम का कितना असर पड़ेगा यह तो वे ही जाने, लेकिन कार्यकर्ता एक बार याद जरूर दिला रहे हैं कि आपको हमारी सरकार ने क्या-क्या दिया।  विदित हो कि गिरिडीह लोकसभा में कुल 1629387 मतदाता हैं। इनमें से महिला मतदाताओं की संख्या  759930 है। जो कि कुल मतदाताओं का 47 प्रतिशत है।
विधानसभा --महिला-- कुल मतदाता
1. गिरिडीह--120169-255187
2. डुमरी    --122706--260668
3. गोमिया--126328--268468
4. बेरमो--140939--301387
5. टुंडी--126818    --270127
6. बाघमारा--122970--273550
कुल : 759930 --1629387
गिरिडीह लोकसभा के 14 प्रखंड में प्रमुख छह योजनाओं की स्थिति
1. स्वच्छ भारत मिशन से बने शौचालय की संख्या : 2 लाख 43 हजार 163   
2. एक रुपए किलो अनाज के लाभुकों की संख्या : 3 लाख 66 हजार 850
3. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभुकों की संख्या : 1 लाख 44 हजार 120
4. आयुष्मान भारत योजना के लिए गोल्डेन कार्ड : 3 लाख 66 हजार 850
5. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण : 82 हजार लगभग
6. सहज बिजली योजना उजाला : 39 हजार आवासों में बिजली लगभग।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.