Move to Jagran APP

Bastar Lok Sabha Election Result 2019 Live: बस्तर में कांग्रेस के दीपक बैज जीते

Bastar Lok Sabha Election Result छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के दीपक बैज ने 402527 वोट प्राप्त कर विजय हासिल की है।

By Gaurav TiwariEdited By: Published: Mon, 20 May 2019 12:18 PM (IST)Updated: Sat, 25 May 2019 01:58 PM (IST)
Bastar Lok Sabha Election Result 2019 Live: बस्तर में कांग्रेस के दीपक बैज जीते
Bastar Lok Sabha Election Result 2019 Live: बस्तर में कांग्रेस के दीपक बैज जीते

नई दिल्ली, जेएनएन। Bastar Lok Sabha Election Result 2019 Live: छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के दीपक बैज ने 402527 वोट प्राप्त कर विजय हासिल की है।  

loksabha election banner

वर्ष 2014 में छत्‍तीसगढ़ राज्य में बस्तर लोकसभा क्षेत्र से दिनेश कश्यप का निर्वाचन हुआ। उन्हें 385829 वोट मिले। उनकी पार्टी बीजेपी है। उन्होंने दीपक कर्मा को 124359 वोटों से हराया। निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी कांग्रेस थी। 2014 में कुल 59.32 प्रतिशत वोट पड़े।

रामायणकालीन दंडकारण्य के पठार पर स्थित बस्तर लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जहां हालात धीरे-धीरे बदल रहे हैं। फॉर्स ने नक्सलियों की मांद में घुसकर घेराबंदी कर दी है। वर्ष 1951 के पहले लोकसभा चुनाव से लेकर वर्ष 1996 तक यह कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती रही, लेकिन वर्ष 1996 में पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी को यहां के लोगों ने चुना। 1998 से यह सीट भाजपा के पास है। पिछले दो दशक से कश्यप परिवार के सदस्य यहां से लगातार जीत रहे हैं। यहां की कुल जनसंख्या करीब 22 लाख है। यह आदिवासी बहुल है और यहां की आबादी का करीब 65 फीसद हिस्‍सा आदिवासियों का है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.