Move to Jagran APP

Amit Shah on Rahul Gandhi: 'रायबरेली में भारी अंतर से हारेंगे राहुल गांधी', अमित शाह ने गुजरात की रैली में किया दावा, कांग्रेस को भी कोसा

Lok sabha Election 2024 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान छोटा उदैपुर के बाडेली में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी रायबरेली सीट पर भारी अंतर से हारेंगे। उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पर झूठ फैलाने का आरोप लगााया। जानिए और क्या बोले शाह?

By Jagran News Edited By: Deepak Vyas Published: Sat, 04 May 2024 03:36 PM (IST)Updated: Sat, 04 May 2024 03:36 PM (IST)
Lok sabha Election 2024: अमित शाह ने गुजरात में छोटा उदैपुर के बाडेली में सभा को संबोधित किया।

एजेंसी, चुनाव डेस्क। लोकसभा चुनाव तेजी पकड़ रहा है। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने गुजरात के आदिवासी बहुल इलाके छोटा उदैपुर जिले के बाडेली शहर में एक जनसभा को सं​बोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों पर लड़ने को लेकर कटाक्ष किया। शाह ने दावा किया कि 'राहुल गांधी रायबरेली सीट से भारी अंतर से हारेंगे।'

loksabha election banner

बाडेली में सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कर्नाटक और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में मुस्लिमों को आरक्षण देने के मामले में तीखा तंज कसा। उन्होंने इंडी गठबंधन पर आदिवासियों और पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित कोटे का कुछ ​हिस्सा मुस्लिमों को देने का आरोप लगाया। शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 'राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है।

'राहुल बाबा, दिक्कत आप में है, सीट में नहीं'

उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी जब अमेठी से चुनाव हार गए तो वायनाड चले गए। अब उन्हें लग रहा है कि वे वायनाड सीट हार जाएंगे, तो वे अमेठी की बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। शाह ने जनसभा में कहा कि '2019 के चुनाव में राहुल गांधी ने अमेठी और वायनाड दोनों सीटों से चुनाव लड़ा था। जहां उन्होंने वायनाड सीट जीत ली थी, वहीं अमेठी में वे स्मृति ईरानी से हार गए।' शाह ने बार बार सीट बदलने को लेकर कहा कि 'राहुल बाबा, मेरी सलाह मानिए। समस्या आपके साथ है, सीट को लेकर नहीं।'

शाह ने इंडी गठबंधन पर यह 'झूठ' फैलाने का लगाया आरोप

शाह ने कहा कि 'राहुल बाबा एंड कंपनी' यह झूठ फैला रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक और कार्यकाल जीतेंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे। शाह ने कहा कि 'राहुल बाबा पीएम मोदी 2014 और 2019 दोनों बार बहुमत से जीते। उनके पास पूर्ण बहुमत था, फिर भी उन्होंने एससीए एसटी और ओबीसी वर्ग के आरक्षण को कभी नहीं छुआ। यह मोदी की गारंटी है कि जब तक भाजपा सत्ता में है, कोई आपका आरक्षण को छू भी नहीं सकता।'

गुजरात में सभी सीटों पर 7 मई को मतदान

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि यह इंडिया गुट ही था जिसने कुछ राज्यों में दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के लिए निर्धारित कोटे का हिस्सा मुसलमानों को दे दिया। बता दें कि तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा। इस दौरान गुजरात में सभी 25 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.