Move to Jagran APP

LokSabhaElection2019 : अमरोहा में पांच बजे तक 64 प्रतिशत मतदान

बुधवार को हुई बारिश से मौसम जरूर बिगड़ गया था मगर मतदान के समय खुशनुमा मौसम से मतदाताओं में जोश नजर आया।

By Narendra KumarEdited By: Published: Thu, 18 Apr 2019 01:32 PM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2019 02:08 PM (IST)
LokSabhaElection2019 : अमरोहा में पांच बजे तक 64 प्रतिशत मतदान
LokSabhaElection2019 : अमरोहा में पांच बजे तक 64 प्रतिशत मतदान

मुरादाबाद, जेएनएन।  खुशनुमा मौसम के बीच गुरुवार को मुरादाबाद मंडल की अमरोहा सीट पर मतदान शुरू हो गया। मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदाता जुटने लगे। बुधवार को हुई बारिश से मौसम जरूर बिगड़ गया था, मगर मतदान के समय खुशनुमा मौसम से मतदाताओं में जोश नजर आया। यहां भाजपा के कंवर सिंह तंवर, गठबंधन के दानिश अली और कांग्रेस से सचिन चौधरी समेत 10 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं मतदान प्रक्रि‍या में मतदाताओं का जोश देखते बन रहा है। अमरोहा में दोपहर तीन बजे तक 55 फीसद मतदान हुआ। जैसे ही शाम होते गई वैसे ही बूथों पर मतदाताओं की भीड बढती गई। शाम पांच बजे तक 64 फीसद मतदान हुआ जबक‍ि अभी मतदान की प्रक्र‍िया चल रही है। 

loksabha election banner

मतदान केंद्रों पर कर्मियों ने सबसे पहले मॉक पोल के तहत ईवीएम का ट्रायल लिया। इसके बाद सात बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान केंद्रों पर पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद दिखे। जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी सुबह से ही बूथ केंद्रों का निरीक्षण कर रहे है।

1434 बूथों पर पड़ रहे वोट

दूसरे चरण में अमरोहा में हो रहे चुनाव के लिए 907 मतदान केंद्र और 1434 बूथ बनाएं गए हैं। चारों विधानसभा क्षेत्र को 97 सेक्टर और 10 जोन में बांटा गया है। सभी सेक्टर और जोन में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट बूथों का भ्रमण कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- UP Lok Sabha Election 2019 Phase II Live : दोपहर में भी उमड़े मतदाता, एक बजे तक 38.94 प्रतिशत मतदान

प्रदेश में इन सीटों पर हो रहा है मतदान

दूसरे चरण के तहत नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा व फतेहपुर सीकरी में चुनाव हो रहे हैं। फतेहपुर सीकरी में सर्वाधिक 15 और नगीना में सबसे कम सात उम्मीदवार हैं।

अमरोहा में पिछले चुनावों में यह थी तस्वीर

लोकसभा चुनाव -2009

कुल मतदाता 11,73,915

मतदान किया 7,06,365

मतदान फीसद 60.17 फीसद

लोकसभा चुनाव-2014

कुल मतदाता 15,44,242

मतदान किया 10,95,860

मतदान फीसद 70.96

विधानसभा चुनाव - 2017

कुल मतदाता 12,62,973

मतदान किया 915666

मतदान फीसद 72.50 

अमरोहा में दोपहर एक बजे तक की तस्वीर

धनौरा वि‍धानसभा क्षेत्र- 42.8

नौगावां सादात वि‍धानसभा क्षेत्र - 43.64

अमरोहा वि‍धानसभा क्षेत्र - 42.78

हसनपुर वि‍धानसभा क्षेत्र-43.01

गढ़मुक्‍तेश्‍वर वि‍धानसभा क्षेत्र- 43.96

ओवरआल मतदान फीसद - 43.24

दोपहर तीन बजे के बाद की तस्वीर 

धनौरा व‍िधानसभा में क्षेत्र - 54.15

नौगावां सादात व‍िधानसभा क्षेत्र - 53.78

अमरोहा व‍िधानसभा क्षेत्र - 53.95

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र - 54.84

गढमुक्तेश्वर व‍िधानसभा क्षेत्र - 56.386

ओवरआल मतदान फीसद - 54.65

शाम पांच बजे तक मतदान की तस्वीर 

धनौरा व‍िधानसभा में क्षेत्र - 64.38

नौगावां सादात व‍िधानसभा क्षेत्र - 61.17

अमरोहा व‍िधानसभा क्षेत्र - 63.87

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र - 64.16

गढमुक्तेश्वर व‍िधानसभा क्षेत्र - 64.71

ओवरआल मतदान फीसद - 64.27

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election LIVE UPDATES: BJP और TMC कार्यकर्ता भिड़े, पोलिंग बूथ में तोड़फोड़, EVM टूटी

यहां हुआ विरोध 

अमरोहा हसनपुर क्षेत्र के कंडवा गांव में विकास कार्य न होने से आक्रोशित लोगों ने दोपहर एक बजे तक मतदान नहीं किया। आरोप लगाया कि मौजूदा सांसद एवं विधायक ने गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराया। स्कूल के सामने भी गंदगी से लोग परेशान है।  गांव से ढकिया खादर एवं कनेडा को जाने वाले मार्ग खराब हैं। बाद में उपजिलाधिकारी उद्भव त्रिपाठी ने लोगों को समझा-बुझाकर मतदान कराया। 

उम्र और बीमारियों को मात दे डालने पहुंचे वोट 

चुनाव में मतदान को लेकर सभी उत्साहित दिखे। 101 की उम्र पार कर चुके लोग और बीमारियों से जूझ रहे लोग भी अपनों के सहारे मतदान करने पहुंचे। बूथ कर्मियों ने भी ऐसे लोगों का वोट डलवाने में पूरा सहयोग किया। 

चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.