Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019 Kaushambi LIVE : शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न, 53.87 फीसद मतदाताओं ने की वोटिंग

कौशांबी लोकसभा सीट पर 53.87 फीसद मतदान हुआ। इस प्रकार शांतिपूर्ण तरीके से मतदान समाप्‍त हो गया। पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने वोटिंग की।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sun, 05 May 2019 09:48 PM (IST)Updated: Mon, 06 May 2019 08:08 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019 Kaushambi LIVE : शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न, 53.87 फीसद मतदाताओं ने की वोटिंग
Lok Sabha Election 2019 Kaushambi LIVE : शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न, 53.87 फीसद मतदाताओं ने की वोटिंग

कौशांबी/ प्रतापगढ़ : कौशांबी (सुरक्षित) संसदीय सीट के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्‍न हुआ। कुल 53.87 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पांच विधानसभा क्षेत्रों पर नजर डालें तो बाबागंज में 50.5 फीसद, कुंडा में  51.4 फीसद, सिराथू में  53.68 फीसद, मंझनपुर में  57.12 फीसद और विधानसभा चायल में 55.8 फीसद वोटिंग हुई।

हर दो घंटे में मतदान एक नजर में
 शाम पांच बजे तक 49 प्रतिशत मतदान हुआ था। बाबागंज में 47.5, कुंडा में 49, सिराथू में 46.53, मंझनपुर में 50.58 और चायल में 51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसी प्रकार दोपहर तीन बजे तक कौशांबी की पांचों विधानसभा क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत 40.50 रहा। विधानसभा क्षेत्रों के तहत बाबागंज में 40 फीसद, कुंडा में 41, सिराथू में 37.40, मंझनपुर में 42.35 तथा चायल विधानसभा क्षेत्र में 41.50 फीसद मतदान हुआ।
वहीं दोपहर एक बजे तक 31.89 फीसद मतदान हुआ था। बाबागंज विधानसभा मेंं 31.50 फीसद,  कुंडा में 33 फीसद, सिराथू में 30.17 फीसद, मंझनपुर में 32.50 फीसद और चायल में 32.20 फीसद। सुबह 11 बजे तक 21.44 फीसद मतदान हो चुका था। बाबागंज में 21, कुंडा में 24, सिराथू में 19.88, मंझनपुर में 21, चायल में 21.4 फीसद मतदान हुआ। वहीं सुबह नौ बजे तक  नौ बजे तक 10.86 फीसद मतदान हुआ था।

loksabha election banner

ईवीएम से प्रभावित हुआ मतदान
करारी कस्बा के किंग नगर वार्ड बूथ नंबर 15 में 2:00 बजे अचानक मशीन की गड़बड़ी के कारण करीब 20 मिनट मतदान प्रभावित  पीठासीन अधिकारियों ने मशीन को सही करके  मतदान शुरू किया गया
चायल तहसील के मतदान केंद्र जरैनी के बूथ संख्या 364 में सुबह से ही ईवीएम खराब रही। 8.30 बजे के करीब बनी तब मतदान शुरू हो सका। इसी तरह अहलादपुर मतदान केंद्र के बूथ संख्या 365 में सुबह से खराब ईवीएम 9.30 बजे बनी। करीब ढाई घंटे मतदान प्रभावित रहा। तिलगोड़ी मतदान केंद्र के बूथ संख्या 363 में आधे घंटे ईवीएम खराब रही।

जनपद के 123 संवेदनशील मतदान केंद्रों की ऑनलाइन मानीटरिंग
जनपद के 123 संवेदनशील पोलिंग बूथों की वेबकास्टिंग कराई जा रही है। कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम से वहां की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही। 

पीठासीन अधिकारी ने वोट देने से मना किया
आदर्श मतदान केंद्र सिंघिया आमद करारी , सिराथू , भाग संख्या 223, 224 में लगभग 50 की संख्या में लोगों को बीएलओ द्वारा बांटी गई पर्ची न होने पर पीठासीन अधिकारी ने वोट देने से रोक दिया था। जबकि मतदाताओं का कहना था कि वोटर लिस्ट में है नाम व सभी आइडी थी। हाथ से दूसरी पर्ची बनाने पर भी पीठासीन अधिकारी द्वारा वोट देने से मना किया गया। बूथ पर नोकझोंक पर पहुंचे अधिकारियों ने मामला शांत कराया। नेवादा विकास खंड बरोलहा में मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने जाने से मतदान परेशान रहे। सूचना पर मौके पर पहुचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने खराबी दूर कराकर मतदान शुरू कराया। इस दौरान करीब एक घंटे मतदान प्रभावित रहा। 

सुबह ईवीएम की खराबी, न चलने के कारण कई जगह मतदान आधा व एक घंटे देरी से शुरू हुआ। हालांकि मतदाताओं का उत्‍साह इसी बात से नजर आ रहा है कि सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ जुटने लगी थी। लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 10.86 फीसद मतदान हुआ था। विधानसभा मंझनपुर में 10.5  फीसद, सिराथू में 8.5  चायल में 10.5, कुंडा में 13 और बाबागंज में 12 प्रतिशत मतदान हुआ। उधर गठबंधन के प्रत्‍याशी इंद्रजीत सरोज ने अव्‍यस्‍था का आरोप लगाते हुए प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया है।

  
गठबंधन के प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज ने लगाया आरोप
गठबंधन के प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज ने आरोप लगाया है कि कौशांबी लोकसभा में ज्यादातर बूथों में अव्यवस्था है। प्रशासन की लापरवाही से ज्यादातर बूथों  में मशीनें खराब है। इससे लोगों को मतदान पर प्रक्रिया में दिक्कत का सामना करना पड़ा है । कहा कि मैंने इसकी शिकायत ऑब्जर्वर के साथ डीएम और एसपी से शिकायत की है। कुंडा और बाबागंज विधानसभा में जो अभी तक जो सूचना मिली है वहाँ ज्यादातर बूथों पर जो जनसत्ता दल के पक्ष के प्रधान है वह बूथों पर कब्जा जमा कर बैठे हुए हैं । वह जनता को वोट नहीं करने दे रहे हैं। मेहंदी और भदरी में बूथों पर कब्जा जमा कर बैठे हुए हैं। इसकी शिकायत मैंने किया हुआ है ।लोगों को घरों में भी धमकाया जा रहा है । जिन लोगो लो नजरबंद किया गया है उनमें से कुछ खुलेआम घूम कर लोगों को धमका रहे है।

देर से शुरू हुआ मतदान
कौशांबी के गांव में बूथ संख्या 181 पर आधा घंटा मतदान रुका रहा। मशीन में खराबी ठीक करने के बाद अधिकारियों ने मतदान पुन: शुरू कराया। इसी प्रकार इसी प्रकार विधानसभा चायल के फतेहपुर सहावपुर गांव में बूथ संख्या 183 पर मशीन में खराबी के कारण एक घंटा बाद चालू हो सका मतदान। सिराथू के रामपुर मडूकी के 392 बूथ की ईवीएम मशीन खराब, मतदाता परेशान रहे। यहां करीब डेढ़ घंटे बाद वोटिंग शुरू हुई। चायल तहसील के तिल्हापुर गांव में बीएलओ ने अधिकतर मतदाताओं को मतदाता पर्ची नहीं बांटी गई। मतदान पर्ची नहीं मिलने मतदाता परेशान हुए। कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश पासी, नेवादा में समाजवादी जिलाध्यक्ष खड़क सिंह पटेल व भाजपा जिला मंत्री जयसिंह पटेल ने मतदान किया।

 कौशांबी (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र-क्रम संख्या 50 के लिए सोमवार को करीब 17 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव मैदान में कुल 12 प्रत्याशी हैं। कौशांबी के तीन मंझनपुर, सिराथू व चायल तथा प्रतापगढ़ के कुंडा व बाबागंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाता इनमें किसी एक को चुनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजेंगे। रविवार देर शाम तक पोलिंग पार्टियां अपने बूथों पर पहुंच गई। सोमवार छह मई को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। 

 

कौशांबी की तीन विस में 1123919 व प्रतापगढ़ के दो विस में 6.56 लाख मतदाता

कौशांबी की तीन विधानसभा क्षेत्रों में 1123919 मतदाता हैं जबकि प्रतापगढ़ के दो विधानसभा क्षेत्रों में 6.56 लाख मतदाता हैं। कौशांबी में निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए 11 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स पोलिंग बूथों पर लगाई गई है। इस जनपद में कुल1213 मतदान केंद्र हैं, इनमें 200 क्रिटिकल पोलिंग बूथों व 91 अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर विशेष सतर्कता रहेगी।

 

कौशांबी की तीन विस में 86818 मतदाता बढ़े हैं

 कौशांबी जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 86818 मतदाता बढ़े हैं।  सिराथू, मंझनपुर व चायल के कुल मतदाताओं की संख्या 1123919 है। सिराथू में 361597, मंझनपुर में 388217 व चायल में 374105 मतदाता हैं। इनमें 603601 पुरुष व 520288 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 30 लोग थर्ड जेंडर की श्रेणी के मतदाता हैं।

 

खास बातें 

- 6.56 लाख हैं प्रतापगढ़ के दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता 

- निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए 11 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स 

- 440 मतदान केंद्र प्रतापगढ़ के कुंडा व बाबागंज के भी

- 724 बूथों पर करेंगे पड़ोसी जिले के वोटर मताधिकार का प्रयोग 

 

प्रतापगढ़ के कुंडा व बाबागंज विस का भी रहेगा योगदान
प्रतापगढ़ के कुंडा और बाबागंज विधानसभा क्षेत्र के छह लाख 56 हजार 441 मतदाता इन प्रत्याशियों की तकदीर लिखने में अपना योगदान देंगे। कुंडा में तीन लाख 47 हजार 208 मतदाता है, जिसमें एक लाख 86 हजार 953 पुरुष, एक लाख 60 हजार 92 महिला और 163 थर्ड जेंडर है। बाबागंज विधानसभा विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख नौ हजार 233 मतदाता हैं, जिसमें एक लाख 65 हजार 639 पुरुष, एक लाख 43 हजार 519 महिला, 75 थर्ड जेंडर हैं।  

बाबागंज व कुंडा के 440 मतदान केंद्र के 724 बूथों पर होगा मतदान

दोनों विधानसभा क्षेत्र के 440 मतदान केंद्र के 724 बूथों पर वोट पड़ेगा। कुंडा में 218 मतदान केंद्र, 376 बूथ हैं और बाबागंज में 222 मतदान केंद्र, 349 बूथ हैं। इस बार कुंडा और बाबागंज विधानसभा क्षेत्र में 8416 मतदाता बढ़े हैं। पिछले चुनाव में दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल छह लाख 48 हजार 25 मतदाता थे। इस बार यह संख्या बढ़कर छह लाख 56 हजार 441 तक पहुंच गई है। इस बार कुंडा में तीन लाख 47 हजार 208 मतदाता और बाबागंज में तीन लाख नौ हजार 233 मतदाता है। इस तरह कुंडा में तीन हजार 754 और बाबागंज में चार हजार 662 मतदाता बढ़े हैं।

पुलिस लाइन से एटीएल गई फोर्स 

प्रतापगढ़ में ओडिसा, पंजाब, उन्नाव, सहारनपुर, फर्रूखाबाद की पुलिस के अलावा जो पैरा मिलिट्री फोर्स कुंडा, बाबागंज में मतदान कराने आई है, उसे तो उन्हीं दोनों विधानसभा क्षेत्र में रोक दिया गया था। जिले की पुलिस और होमगार्ड को रविवार को यह पुलिस लाइन मैदान में बुलाया गया। इस फोर्स के लिए सात मिनी बस और 54 मैजिक समेत चार पहिया वाहनों की व्यवस्था की गई थी। दोपहर तक पूरी फोर्स एटीएल ग्राउंड पर भेज दी गई थी। वहां से फोर्स पोलिंग पार्टियों के साथ रवाना हुई। एसआइ एमटी लाल धीमान ने बताया कि स्थानीय फोर्स के लिए 61 वाहनों की व्यवस्था की गई थी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.