Move to Jagran APP

Jharkhand Election Result 2019: जनता का फैसला लॉक, 23 को खुलेगा ईवीएम का पिटारा

Jharkhand Election Result 2019 पांचवें और अंतिम चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद अब सबकी नजरें चुनाव परिणाम पर टिक गई है।

By Alok ShahiEdited By: Published: Fri, 20 Dec 2019 08:39 PM (IST)Updated: Fri, 20 Dec 2019 10:15 PM (IST)
Jharkhand Election Result 2019: जनता का फैसला लॉक, 23 को खुलेगा ईवीएम का पिटारा
Jharkhand Election Result 2019: जनता का फैसला लॉक, 23 को खुलेगा ईवीएम का पिटारा

खास बातें

loksabha election banner
  • संताल की 16 सीटों पर बंपर वोटिंग, 71.17 फीसद हुआ मतदान
  • सर्वाधिक मतदान के बाद भी पिछले बार की अपेक्षा 2.14 फीसद लुढ़क गया आंकड़ा
  • हेमंत, लुईस, रणधीर, नलिन, प्रदीप जैसे दिग्गजों सहित 236 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद
  • नाला में सर्वाधिक 78.01 प्रतिशत मतदान
  • 92.67 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Election Result 2019 झारखंड में शुक्रवार को पांचवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब जनता ने राज्य की सभी सीटों पर अपना फैसला लॉक कर दिया है। इसके साथ ही अब प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों समेत सबकी निगाहें चुनाव परिणाम पर टिक गई हैं। अब 23 दिसंबर को जनता का फैसला सामने आएगा। पांचों चरणों में चुनाव लडऩेवाले सभी 1,215 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। अंतिम चरण में भी शांतिपूर्ण मतदान हुआ।

अंतिम दौर में संताल प्रमंडल की सभी 16 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई। इसी के साथ इस बार के चुनाव में सर्वाधिक मतदान का आंकड़ा भी इसी चरण की सीटों ने अपने नाम कर लिया। इन इलाकों में कुल 71.17 फीसद मतदान हुआ, जबकि नाला में सर्वाधिक 78.91 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं दिव्यांग मतदाताओं ने 92.67 फीसद वोटिंग कर इस बार भी बाजी मारी। हालांकि बंपर वोटिंग के बाद भी इन सीटों पर पिछले चुनाव की तुलना में 2.14 फीसद कम मतदान हुआ है।

2014 के विधानसभा चुनाव में यहां 73.31 फीसद वोटिंग हुई थी। अंतिम दौर के मतदान में कुल 236 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। इनमें 29 महिला तथा 75 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, मंत्री लुईस मरांडी, रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री नलिन सोरेन, प्रदीप यादव, सत्यानंद झा जैसे दिग्गजों की भी प्रतिष्ठा इस मतदान से जुड़ गई है। 

5,389 मतदान केंद्रों पर थी चाक-चौबंद व्यवस्था

इस चरण में कुल 5,389 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हुआ। इनमें 3,690 मतदान केंद्र या तो संवेदनशील या अतिसंवेदनशील थे। चुनाव आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की थी।

अंतिम समय में बदली गईं 45 ईवीएम

मॉक पोल और मतदान शुरू होने के कारण कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की बातें भी सामने आईं। हालांकि समय पर या तो इन्हें ठीक कर लिया गया या बदल दिया गया। मतदान बाधित होने की कोई सूचना नहीं है। इस दौरान 45 बैलेट यूनिट, 42 कंट्रोल यूनिट तथा 120 वीवीपैट मशीनें बदली गईं।

इतने प्रत्याशियों के लिए पड़े वोट

चरण  - कुल प्रत्याशी - महिला -  निर्दल

  1. पहला चरण (13 सीट)  189  15  60
  2. दूसरा चरण  (20 सीट)   260  29  73
  3. तीसरा चरण (17 सीट)  309  32  99
  4. चौथा चरण (15 सीट)  221  22   59
  5. पांचवां चरण (16 सीट)  236  29  75

कुल (81 सीट) 1,215   127   366


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.