Move to Jagran APP

Jharkhand Election Result 2019: सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, तैयारी पूरी

Jharkhand Election Result 2019 कृषि उत्पादन बाजार समिति में मतगणना होगी। मतगणना को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।

By Edited By: Published: Sat, 21 Dec 2019 04:45 PM (IST)Updated: Sat, 21 Dec 2019 08:09 PM (IST)
Jharkhand Election Result 2019: सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, तैयारी पूरी
Jharkhand Election Result 2019: सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, तैयारी पूरी

गढ़वा, जेएनएन। Jharkhand Election Result 2019 विधानसभा चुनाव की मतगणना की सभी तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है। 23 दिसंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में बनाए गए मतगणना हॉल में सुबह आठ बजे से मतों की गिनती होगी। गढ़वा व भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग मतगणना हॉल बनाए गए हैं। मतगणना कर्मियों के बीच सुबह साढ़े पांच बजे ड्यूटी व मतगणना टेबल आवंटित की जाएगी। इसके पूर्व मतगणना कर्मी की ड्यूटी कहां होगी यह उन्हें पता नहीं रहेगा। इसलिए सभी मतगणना कर्मी सुबह पांच बजे परिसर में पहुंच जांएगे। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। उक्त जानकारी जिला निवार्चन पदाधिकारी सह उपायुक्त हर्ष मंगला ने शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

loksabha election banner

7 बजे खुलेगा स्‍ट्रांग रूम का सील

जिला निवार्चन पदाधिकारी ने बताया कि वज्रगृह का सील सुबह 7 बजे ऑब्जर्बर, प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता आदि की उपस्थिति में खोला जाएगा। दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग 20-20 टेबल बनाए गए हैं। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 23 राउंड में होगी। जबकि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 26 राउंड में पूरी कर ली जाएगी। आरओ द्वारा राउंडवार गिनती के साथ मतों की घोषणा भी की जाएगी।

मीडिया सेंटर हर राउंड में करेगा प्रात्‍त मतों की घोषणा

डीसी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ए से जेड तक कुल 26 प्वाइंट बनाए गए हैं। बी प्वाइंट में प्रत्याशियों के वाहन, सी प्वाइंट में अधिकारियों के वाहन होंगे। सी प्वाइंट के बाद किसी का प्रवेश नहीं होगा। मीडिया के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है। जहां उन्हें आरओ के माध्यम से राउंडवार जानकारी मिलती रहेगी। परिसर में मोबाइल या कैमरा ले जाना वर्जित है। मीडिया कर्मी भी मीडिया सेंटर तक इसका उपयोग कर सकेंगे। मतगणना के दिन मझिआंव रोड में पूरी तरह से वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। उधर जाने वाले वाहन बेलचंपा अटौला के रास्ते का उपयोग कर सकते हैं।

मतगणना का हुआ पूर्वाभ्यास कृषि उत्पादन बाजार समिति के मतगणना केंद्र में

शनिवार को मतगणना कर्मियों द्वारा मतगणना का पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें मतगणना कर्मियों ने मतों की गिनती के बाद चुनाव आयोग के साफ्टवेयर में मतों की टेबलवार व राउंडवार डाटा इंट्री करने, रिपोर्ट तैयार करने, आरओ द्वारा मतों की घोषणा करने आदि का अभ्यास किया। ताकि त्रुटिरहित मतगणना संपन्न हो सके। मतगणना से संबंधित प्रवृष्टि के लिए इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। जिसके माध्यम से मतों की गणना की प्रवृष्टि की जाएगी।

इस दौरान मतगणना के पूर्वाभ्यास, वज्रगृह की सुरक्षा तथा मतगणना की तैयारी का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हर्ष मंगला कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर पहुंचे। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मौके पर डीडीसी एनपी लकड़ा, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार, श्री बंशीधर नगर एसडीओ कमलेश्वर नारायण, बाजार समिति के पणन सचिव राहुल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई फरमा रहा आराम तो कोई है हमेशा सजग

वज्रगृह की निगरानी में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता लगातार जमे हुए हैं। पहले चरण में चुनाव होने के कारण इन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा है। शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने लिए बनाए गए पंडाल में तैनात दिखे। ज्यादातर कार्यकर्ता झामुमो, भाजपा, बसपा, जदयू एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के हैं। इनमें से कुछ थके हारे दिखे तथा पंडाल में कंबल ओढ़कर सोए हुए थे। जबकि कुछ कार्यकर्ता पूरी तरह से यहां मुस्तैद थे तथा इनमे पंडाल में लगाए गए एलईडी टीवी के माध्यम से लगातार सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वज्रगृह पर नजर रखे हुए थे। इनका कहना था कि अब हमारा इंतजार खत्म होने वाला है। सोमवार को मतगणना होगी तथा रिजल्ट सामने आ जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.