Move to Jagran APP

Haryana Assembly Elestion 2019: मिशन 75 की कामयाबी के लिए मोदी, शाह और नड्डा की ताबड़तोड़ रैलियां

Haryana Assembly Elestion 2019 में भाजपा के मिशन 75 को हासिल करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा रैलियां करेंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 07 Oct 2019 09:08 AM (IST)Updated: Mon, 07 Oct 2019 09:08 AM (IST)
Haryana Assembly Elestion 2019:  मिशन 75 की कामयाबी के लिए मोदी, शाह और नड्डा की ताबड़तोड़ रैलियां
Haryana Assembly Elestion 2019: मिशन 75 की कामयाबी के लिए मोदी, शाह और नड्डा की ताबड़तोड़ रैलियां

चंडीगढ़, [अनुराग अग्रवाल]। हरियाणा में भाजपा के 75 से अधिक विधानसभा सीटें जीतने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा के चार अलग-अलग हिस्सों में 14, 15 और 18 अक्टूबर को बड़ी रैलियां करेंगे, जबकि भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 व 14 अक्टूबर को दो दर्जन विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए आठ बड़ी रैलियां करने वाले हैं। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा व उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 11 अक्टूबर को हरियाणा के दौरे पर होंगे।

loksabha election banner

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 9 व 14 अक्टूबर को आठ रैलियों से करेंगे 24 हलके कवर

भाजपा की हरियाणा इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से रोहतक में रोड शो करने का समय भी मांग रखा है। दशहरे से अगले दिन 9 अक्टूबर को अमित शाह हरियाणा आएंगे। इस दिन वे कैथल में कैथल, पूंडरी और गुहला चीका, बरवाला में बरवाला, उकलाना व हांसी, लोहारू में लोहारू, तोशाम व बाढड़़ा और महम में महम, कलानौर व गढ़ी सांपला किलोई के उम्मीदवारों के हक में रैलियां करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 14, 15 और 18 अक्टूबर को हरियाणा में करेंगे चार बड़ी रैलियां

अमित शाह दोबारा 14 अक्टूबर को हरियाणा आएंगे। इस दिन टोहाना में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला समेत रतिया व नरवाना के उम्मीदवारों के हक में रैली करेंगे। पंचकूला में पंचकूला व कालका, करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व इंद्री और नीलोखेड़ी के उम्मीदवारों के हक में रैली की जाएगी। बादशाहपुर में बादशाहपुर, पटौदी व बादली विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली होगी।

जेपी नड्डा व योगी आदित्यनाथ 11 अक्टूबर को करेंगे कई रैलियां

भाजपा के प्रांतीय प्रचार प्रमुख जवाहर यादव के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला हरियाणा दौरा 14 अक्टूबर को होगा। इस दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी हरियाणा में होंगे। इस दौरान मोदी फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के बल्लभगढ़ में दक्षिण हरियाणा की रैली को संबोधित करेंगे। अगले दिन 15 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में उत्तर हरियाणा व चरखी दादरी में मध्य हरियाणा की रैली करेंगे। मोदी तीन दिन बाद 18 अक्टूबर को फिर हरियाणा आएंगे और हिसार में बांगर बेल्ट की रैली करेंगे।

चार हलकों में मोदी की रैलियों का असर पूरे प्रदेश पर

बल्लभगढ़ में भाजपा के मौजूदा विधायक मूलचंद शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कुरुक्षेत्र में सुभाष सुधा और चरखी दादरी में अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फौगाट चुनावी रण में हैं। हिसार में पूर्व सीपीएस डा. कमल गुप्ता भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनावी रण में फिर से ताल ठोंक रहे हैं। इन चारों विधानसभा क्षेत्रों में की जाने वाली रैलियों का असर पूरे प्रदेश पर पड़ेगा। पार्टी ने एक रणनीति के तहत पूरे राज्य को कवर करने की मंशा से चार अलग-अलग कोनों में मोदी की रैलियां आयोजित कराने का निर्णय लिया है।

आदमपुर व दादरी में होंगे महिला सम्मेलन

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 अक्टूबर को डबवाली, रानियां, कालांवाली और पटौदी में रैलियां करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इसी दिन कालका, नारायणगढ़, जुलाना व सोनीपत में गरजेंगे। भाजपा की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय रहटाकर 12 व 13 अक्टूबर को हरियाणा में रहेंगी। इस दौरान दादरी व आदमपुर में महिला सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। दादरी में बबीता फौगाट व आदमपुर में सोनाली फौगाट भाजपा की उम्मीदवार हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.