Move to Jagran APP

हरियाणा में 25 में से 5 नेता निर्दलीय चुनाव लड़कर बने विधायक, BJP-कांग्रेस का लगा झटका

Haryana Assembly Eection result update 2019 बागी होकर मैदान में उतरे भाजपा के चार व कांग्रेस के एक नेता को मतदाताओं ने गले लगाकर चंडीगढ़ भेज दिया।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 25 Oct 2019 09:42 AM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 09:42 AM (IST)
हरियाणा में 25 में से 5 नेता निर्दलीय चुनाव लड़कर बने विधायक, BJP-कांग्रेस का लगा झटका
हरियाणा में 25 में से 5 नेता निर्दलीय चुनाव लड़कर बने विधायक, BJP-कांग्रेस का लगा झटका

रेवाड़ी [महेश कुमार वैद्य]। Haryana Assembly Election 2019: भाजपा, कांग्रेस व कुछ अन्य दलों के कई नेताओं ने टिकट कटने पर अपनी-अपनी पार्टियों के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोंकी। बगावत की हिम्मत दिखाने वाले लगभग 25 में से पांच नेता निर्दलीय चुनाव लड़कर विधायक बनने में कामयाब रहे। बागी होकर मैदान में उतरे भाजपा के चार व कांग्रेस के एक नेता को मतदाताओं ने गले लगाकर चंडीगढ़ भेज दिया।

loksabha election banner

भाजपा से बगावत करके चुनाव जीतने वालों में पृथला से नयनपाल रावत, पुंडरी से रणधीर गोलन, महम से बलराज कुंडू व दादरी से सोमबीर सांगवान शामिल है, जबकि चौ. रणजीत सिंह ने रानियां में कांग्रेस से बगावत कर चुनाव जीतने का करिश्मा दिखाया। कुछ नेताओं को ऐन टाइम पर दलबदल करने का इनाम भी मिला। इनेलो नेता रामकरण काला कांग्रेस से टिकट चाह रहे थे। बात नहीं बनी तो जजपा से चुनाव लड़ा और बड़े अंतर की जीत दर्ज की। जनता जनार्दन ने जिसे चाहा, उसे विधायक बनाकर पार्टियों की भूल सुधार दी, जबकि कई स्थानों पर जनभावना के विपरीत उम्मीदवार उतारे तो जनता ने उनको नकार दिया।

रणधीर गोलन पिछली बार भाजपा से लड़े थे। इस बार भाजपा ने प्रदेश महामंत्री वेदपाल को टिकट थमा दी। गोलन की टिकट पर कैंची चलाना लोगों को पसंद नहीं आया। इसी क्रम में पिछली बार भाजपा की टिकट पर दमदार प्रदर्शन करने वाले सोमबीर सांगवान की टिकट काटकर बबीता फौगाट को दे दी गई। सांगवान को सहानुभूति मिली। पीएम की रैली के बावजूद भाजपा झटका खा गई। रेवाड़ी में रणधीर सिंह कापड़ीवास खुद नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को हराने का काम कर दिया। कापड़ीवास की बगावत का लाभ कांग्रेस को मिला। महम में पार्टी की टिकट न मिलने पर भाजपा से बागी होकर बलराज कंडू निर्दलीय जीतने में सफल रहे।

भाजपा के इन बागियों को मिली हार

  • पटौदी से नरेंद्र पहाड़ी
  • रेवाड़ी से रणधीर सिंह कापड़ीवास
  • पिहोवा से संदीप ओंकार
  • रादौर से रामगोपाल
  • पुंडरी से दिनेश कौशिक
  • फरीदाबाद एनआइटी चंद्र भाटिया
  • सिरसा से गोकुल सेतिया

इनको मिला भाजपा से बगावत का इनाम

  • पृथला से नयनपाल रावत-निर्दलीय जीते
  • महम से बलराज कुंडू-निर्दलीय जीते।
  • दादरी से सोमबीर सांगवान-निर्दलीय जीते।
  • पुंडरी से रणधीर गोलन-जीते

कांग्रेस के इन बागियों को मिली हार

  • इंद्री से राकेश कांबोज
  • थानेसर से अमरजीत कौल
  • अंबाला छावनी से पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के बेटे चित्र सरावरा
  • अंबाला शहर से पूर्वमंत्री निर्मल सिंह
  • सफीदों से कर्मबीर सैनी
  • रादौर से सुरेश कुमार
  • साढौरा से राजेश कटारिया
  • गुहला चीका से ईश्वर सिंह
  • बरवाला से रामनिवास घोड़ेला
  • असंध से जिले राम शर्मा

कांग्रेस को आंख दिखाकर जीते

रानियां से रणजीत सिंह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.