Move to Jagran APP

रैली में भावुक हुए नरेंद्र मोदी, जानें क्यों छलकी मोदी के दिल की पीड़ा, बोले- पहली बार बयां किया दर्द

पीएम नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र रैली में भावुक हो गए। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के प्रेम की डिक्‍शनरी मेें मेरे लिए गालियां ही हैं। इन्‍हाेंने मेरे ऊपर गालियों की वर्षा की।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 08 May 2019 08:57 AM (IST)Updated: Thu, 09 May 2019 11:24 AM (IST)
रैली में भावुक हुए  नरेंद्र मोदी, जानें क्यों छलकी मोदी के दिल की पीड़ा, बोले- पहली बार बयां किया दर्द
रैली में भावुक हुए नरेंद्र मोदी, जानें क्यों छलकी मोदी के दिल की पीड़ा, बोले- पहली बार बयां किया दर्द

फतेहाबाद/कुरुक्षेत्र, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र रैली में कहा कि कांग्रेस के लाेग मुझे प्रेम के नाम पर गालियां देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भावुक अंदाज में कहा, इनके प्रेम वाली डिक्‍शनरी में मेरे लिए तरह-तरह की गालियां हैं। इन लोगों ने मेरे लिए क्‍या-क्‍या नहीं कहा, क्‍या-क्‍या नहीं गालियां दीं। मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद इन्‍होंने मेरी मां को गालियां दीं और यह भी पूछा कि मेरे पिता कौन हैं। इनके गालियों की परवाह न कर देश की सेवा कर रहा हूं।

loksabha election banner

 बोले- मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद इन लोगों ने क्‍या-क्‍या नहीं गालियां दीं

उन्‍होंने भावुक अंदाज में कहा, आप ही मेरा परिवार हैं। आपकी खुशहाली ही मेरा ध्येय है। कांग्रेस के वंशवाद को चुनौती देता हूं इसलिए ये मुझे प्रेम का नक़ाब पहनकर गालियां देते हैं। मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, मैंने कांग्रेस और उनके मिलावटी साथियों का भ्रष्‍टाचार रोका तो इन लोगों ने प्रेम के नाम पर गालियां दीं। इनके प्रेम की डिक्‍शनरी में मेरे लिए गालियां ही हैं। कांग्रेस के नेताओं ने मुझे नाली का कीड़ा कहा, पागल कुत्ता कहा, लहू पुरुष कहा, बंदर कहा, मौत का सौदागर कहा। इन लोग की नीयत मोदी की बोटी-बोटी करने की है।

इन लोगों में मुझ गरीब मां के बेटे एक चाय वाले को गाली देने की होड़ है। कुरुक्षेत्र सत्य की भूमि है। इस धरती से देशवासियों को बताना चाहता हूं कि ये लोग कैसी प्रेम वर्षा मोदी पर करते हैं। कांग्रेस के एक नेता ने मुझे गंदी नाली का कीड़ा कहा, दूसरे न तेली, तीसरे ने पागल कुत्ता कहा और एक ने भस्मासुर की उपाधि दी। एक नेता जो पूर्व विदेश मंत्री हैं ने मुझे बंदर कहा तो किसी ने वायरस कहा।

कुरुक्षेत्र में रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी।

उन्‍होंने कहा, मुझे रेबीज़ से पीड़ित बंदर व असत्य का सौदागर बोला गया। मुझे रावण, सांप-बिच्‍छू तक बोला गया। कांग्रेस के नेता जिसके सामने मैं नतमस्तक हूं, ने मुझे मौत का सौदागर कहा। यह इनकी प्रेम वर्षा का सैंपल है। देश सुन रहा है। इनकी सोच और ख्वाहिश मोदी की बोटी-बोटी करने की है। ऐसी बातें बोलने वालों को टिकट देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया है। इस तरह के शब्द बोलना सही नहीं है। मुझे गाली देते हुए इन लोगों ने कितनी बार मर्यादा तार-तार की हैं। यह चाय वाला जब प्रधानमंत्री बना तो उन्होंने मुझे जो कहा वह इस धरती से बताना चाहता हूं। मोस्ट स्टुपिड पीएम कहा गया, जवानों के खून का दलाल, गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर भी कहते हैं।

मोदी ने कहा, मुझे मानसिक तौर पर बीमार और नीच आदमी बताया गया। यहां तक पूछा गया के मेरे पिता कौन थे। दादा कौन थे। निकम्मा, नशेड़ी, औरंगजेब से भी क्रूर, नमकहराम तक कहा गया। इन नामदारों की प्रेम वर्षा देखो, इन्‍होंने मेरी मां को गाली दी। यह भी पूछा कि मेरे पिता कौन हैं। यह सब मेरे प्रधानमंत्री बनने से बाद कहा गया। कांग्रेस की प्रेम की ऐसी डिक्शनरी अपने बच्चों के हाथ न लग जाए यह ख्याल रखना।

मोदी बोले- कुरुक्षेत्र मेरा घर और अपने घर आया तो दर्द बयां कर दिया

मोदी ने भावुक होते हुए कहा, आज मैंने पहली बार अपना दर्द बयां किया है। यह दर्दभरी दास्तां मैंने कभी नहीं सुनाई। कुरुक्षेत्र मेरा घर है और अपने घर आया तो खुद को रोक न पाया और बोल दिया सब। मीडिया इसको लिखे तो एडवांस में धन्यवाद। उन्‍होंने कहा कि इनकी गालियों की परवाह न करते हुए देश की सेवा कर रहा हूं। हरियाणा भी पांच साल में बहुत बड़े परिवर्तन का गवाह रहा है। पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शुरू किया। हरियाणा सपोर्टिंग सुपर पावर बने ऐसा सपना है। हमारी वीर बेटियों की महत्ता महत्वपूर्ण रहने वाली हैं। अंबाला, करनाल और कुरुक्षेत्र से एक-एक वोट सीधा मोदी के खाते में आएगा ऐसा विश्वास है।

इससे पहले कुरुक्षेत्र के थीम पार्क मैदान में आयोजित रैली में पहुंचने पर लोगों ने 'मोदी-मोदी' के नारे से स्‍वागत किया। उन्‍होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि कुरुक्षेत्र को आयुष विश्वविद्यालय की सौगात मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती की शुरुआत मनोहर लाल की सरकार ने दी है। कांग्रेस की मानसिकता समझने की ज़रूरत है। रामायण और महाभारत को गाली देने वाले आज भी महामिलावटी गठबंधन में हैं।
उन्‍होंने कहा कि इन लोगों को पाकिस्तान की हरकतें पसंद हैं, लेकिन देश को मजबूत करने वालों को गाली देते हैं। एयर स्ट्राइक याद कीजिये। इसके बाद जब भारत ने आतंकी को घर में घुस कर मारा, तब हमारे एक वीर सपूत को उन्होंने पकड़ लिया था। 48 घंटे में पाकिस्तान को उसे गर्दन नीची कर वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आना पड़ा, लेकिन कांग्रेस और उसके राग दरबारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए। यहां तक कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। यही इनकी सच्चाई है। इन्होंने भारत की सभ्यता और परंपरा को बदनाम करने का बीड़ा उठाया रखा है।

फतेहाबाद में रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

उन्‍होंने कहा कि समझौता एक्सप्रेस विस्फोट में निर्दोष लोगों को जेल में रखा और असली आतंकियों के बचने का रास्ता खोल दिया। भारत को बदनाम करने वाली कांग्रेस को देश कभी माफ नहीं करेगा। कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार की चिंता में डूबी रहती है। इसलिए भारत की तरक्की के लिए कभी गंभीरता नहीं दिखाई। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को भारत से ज्‍यादा पाकिस्‍तान के हितों की ज्‍यादा चिंता है।

नरेंद्र मोदी ने रैली में लोगों का उत्साह देखकर कहा, आपकी यही ऊर्जा प्रेरणा देती है। उन्‍होंने गीता का एक श्लोक बोला और कहा कि यह धरती मुझे काम करने का संदेश देती है। कुछ न करने से कुछ करना बेहतर होता है। मैं 130 करोड़ सपनों के लिए अपने जीवन को समर्पित कर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहा हूं।

 मोदी ने कहा, कांग्रेस चाहती है कि देशद्रा‍ेहियों को खुली छूट मिले। बिना रक्षा नीति के बिना किसी देश की सुरक्षा नहीं कर सकती। उन्‍होंने कहा कि भाजपा किसान और जवान के साथ हैं। हम 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे। उन्‍होंने सर छोटूराम पर एक नेता द्वारा सवाल उठाने का मामला भी उठाया और इसकी निंदा की।

पांच साल में पाकिस्‍तान जा रहा नदियों का पानी राेकने की हो जाएगी व्‍यवस्‍था

उन्‍होंने कहा कि भारत को बदनाम करने वाली कांग्रेस को देश कभी माफ नहीं करेगा। कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार की चिंता में डूबी रहती है, उसने इसलिए भारत की तरक्की के लिए कभी गंभीरता नही दिखाई। भारत की नदियाें का पानी पाकिस्तान जाकर वहां की ज़मीन को सोना बनाता है। हमारे हक का पानी पाकिस्तान जा रहा है, लेकिन हमारे हक के पानी को रोकने का काम भी कांग्रेस ने नहीं किया। अब आपका एक चौकीदार भारत के हक का एक-एक बूंद पानी यहां के किसान तक पहुंचाने का संकल्प लेकर बैठा है। अब यह पानी पाकिस्तान नहीं जाएगा। कई परियोजना पर काम शुरू हो चुका है। अगले पांच साल में ऐसी परियोजना खड़ी करेंगे कि देश के हर हिस्से को पानी मिलेगा।

उन्‍होंने कहा कि हमें अपने किसान और जवानों का ध्‍यान है। सभी मंडियों को ऑनलाइन से जोड़ने का प्रयास चल रहा है। किसानों के साथ व्यापारी साथियों का भी ध्यान है। देश में राष्ट्रीय व्यापारी आयोग बनाना तय किया है। हम 50 लाख रुपये तक के ऋण बिना गारंटी देने की व्यवस्था करने वाले हैं।

 कुरुक्षेत्र रैली में पहुंचे प्रधानमंत्री, मोदी-मोदी के नारे से लोगों ने किया स्‍वागत

सीएम मनोहरलाल ने कहा, जिन किसानों की सरसों की फसल नहीं बिकी, उनके लिए 9, 10, 11 मई तीन दिन खोल दिए गए हैं। किसान अपनी फसल टोकन लेकर बेच सकते हैं। किसानों के खाते में दो किश्त आ चुकी हैं। जिसको नहीं मिला, आचार संहिता खत्म होते ही छह हजार मिल जाएंगे।

 

कुरुक्षेत्र रैली में लोगों का अभिवादन स्‍वीकार करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

कांग्रेस में बीबीसी यानि बदली, भर्ती और सीएलयू का भ्रष्टाचार चलता था: मनोहर लाल

उन्‍होेंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान वोट के लिए नहीं शुरू किया था। आज लिंगानुपात 914 हो गया है। हमने गर्भ में मरने वाली 45 हजार बच्चियां बचाई हैं। मनोहर लाल ने कहा कि लोग कहते हैं मेरा परिवार नहीं है। ऐसे लोगों को मेरा कहना है कि ये 45 हजार बच्चियां मेरी ही हैं।उन्‍होंने कहा कि हरियाणा में चापलूस और चमचे लोग सरकार के ठेकेदार बने हुए थे। बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी दी। कांग्रेस में बीबीसी यानि बदली, भर्ती और सीएलयू का भ्रष्टाचार चलता था। 

कुरुक्षेत्र में आयोजित रैली में उपस्थित लोग।

मंच पर अंबाला सीट के प्रत्याशी रतन लाल कटारिया, कुरुक्षेत्र के प्रत्याशी नायब सैनी और करनाल के प्रत्याशी संजय भाटिया मौजूद हैं। रैली में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार, खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री कर्ण देव कंबोज, सामाजिक न्याय राज्य मंत्री कृष्ण बेदी भी हैं।

कहा, आपका चौकीदार इन महाठगों को जेल तक पहुंचाएगा

इससे पहले फतेहाबाद रैली में मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकाराें ने किसानों की जमीनें हथियाने का खेल खेला। आपका चौकीदार इन महाठगों को जेल तक पहुंचाएगा। उन्‍होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों में किसानों की जमीन हथियाने का खेल खेला गया। चौकीदार महाठगों को कोर्ट लेकर गया है। एक चाय वाला उन्‍हें जेल के दरवाजे तक ले आया। आने वाले पांच साल में देश को लूटने वालों को जेल में पहुंचा दूंगा। लूट का माल उन्‍हें लौटाना ही होगा।

फतेहाबाद रैली में पीएम मोदी का स्‍वागत करते भाजपा नेता।

कांग्रेस की सरकारों ने किसानों की जमीन हथियाने का खेल खेला, चौकीदार महाठगोंं को जेल ले जाएगा

उन्‍होंने कहा, 'हरियाणा की इसी धरती से एक नेता ने सार्वजनिक मंच से कहा कि देश के जो गद्दार हैं, उन्‍हें अंग्रेजों ने सर की उपाधि दी थी। एक और कांग्रेसी नेता ने इसका समर्थन किया। सर छोटू राम का अपमान आप सहन करेंगे क्‍या। पीएम किसान निधि से किसानों को सीधी मदद मिलेगी। 23 मई को चुनाव नतीजे आते ही हर किसान के खाते में साल में तीन बार सीधी मदद पहुंचेगी। 60 साल से अधिक उम्र वाले किसानों और कामगारों को पेंशन मिलेगी।।

कांग्रेस ने झूठ की नीति अपनाई, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में किसानों को छला

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ की नीति अपना रखी। कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस ने राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में किसानों को छला। आज किसानों को नोटिस मिल रहे। कांग्रेस न्‍याय की बात करती, लेकिन दलित वर्ग से आने वाले हरियाणा कांग्रेस के अध्‍यक्ष को न्‍याय तक नहीं दिला पाई।

उन्‍होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार पाकिस्‍तान से आतंकी हमलों पर बस बयान देती थी, लेकिन अब मजबूत सरकार है और अब हमारे जवान पाकिस्‍तान में उनके अड्डों में घुसकर मारते हैं। कांग्रेस की सरकारों ने देश की सुरक्षा के लिए पुख्‍ता कदम नहीं उठाया, क्‍योंकि उनकी न तो नीयत थी और न ही नीति थी। उन्‍होंने अन्‍य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों की असलियत सामने आ चुकी है। ये लोग सेना, सैनिकों और सेनाध्‍यक्षों पर भी गलत बातें बोलते हैं। कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों के साथ वन रैंक वन पेंशन के नाम पर धोखा दिया। मोदी ने कहा ' कर्नाटक में कांग्रेस के मुख्‍यमंत्री ने कहा जिन युवकों को दो वक्‍त खाने के लिए रोटी नहीं मिलती, जो भूखे होते हैं, वे पेट भरने के लिए सेना में जाते हैं। इसके लिए देश कांग्रेस को सौ साल भी माफ नहीं करेगा। पीएम ने सवाल दागा कि क्‍या हिमाचल, पंजाब और हरियाणा के जवान इसलिए सेना में जाते हैं कि दो जून की रोटी मिल जाए।

कांग्रेस देश के सेनाध्‍यक्ष को गुंडा कहती तो वायु सेना अध्‍यक्ष को झूठा

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस देश के सेनाध्‍यक्ष को गुंडा कहती तो वायु सेना अध्‍यक्ष को झूठा। आपको चुनाव में कांग्रेस को इस मानसिकता की सजा देनी है। कांग्रेस ने वादा किया था कि वन रैंक वन पेंशन देगी, लेकिन वादा करते- करते चार दशक निकाल दिए। लोगों ने दबाव बनाया तो जाते-जाते अंतरिम बजट में 500 करोड रुपये का व्‍यवस्‍था कर दिया। यह जवानों से बहुत बडा धोखा था। मारी सरकार आई तो वन रैंक वन पेंशन लागू की। अब तक 35 हजार करोड रुपये अभी तक सैन्‍य परिवारों को दिए।

वॉर मेमोरियल और वन रैंक वन पेंशन पर कांग्रेस पर किया जोरदार हमला किया

उन्‍हाेंने नेशनल वॉर मेमोरियल के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर कड़ा हमला किया। उन्‍होंने कहा कि 70 साल में देश के वीर शहीद जवानों का मेमोरियल नहीं बना था। हमने यह काम किया। इन लोगों (कांग्रेस व गांधी परिवार) ने हर चौ‍क-चौराहों पर अपने परिवार के लोगों की मूर्तियां तो बना लिया, लेकिन इनको शहीदों के स्‍मारक की याद नहीं आया।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की गलत सोच से सात दशक तक देश में नेशनल वॉर मेमोरियल तक नहीं बन पाया। चौकीदार ने यह काम कर दिखाया। मेरा हरियाणा के लोगों से आग्रह है कि हर गांव से शहीदों के परिजन नेशनल वॉर मेमोरी जाएं और अपने शहीद जवानों के नाम के आगे एक फूल चढाकर आएं। उन्‍होंने कहा कि आजादी के बाद देश में 33 हजार पुलिस कर्मचारी शहीद हुए हैं। मिलावटियों ने पुलिस को सम्‍मान नहीं दिया। हरियाणा के लोगों को अपने शहीद पुलिसकर्मियों के नाम के आगे भी मेमोरियल में जाकर फूल चढाना चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि क्या कोई भी राष्ट्र अपनी रक्षा को मजबूत किए बिना विश्व शक्ति बन सकता है? क्या कांग्रेस या किसी अन्य 'महामिलावटी' दलाेें ने कभी अपनी सभाओं में रक्षा की बात की है? वे इस क्षेत्र में अपने इतिहास के कारण रक्षा पर कुछ नहीं कह सकते। इससे पहले प्रधानमंत्री रैली के मंच पर पहुंचे तो लोगों ने मोदी-माेदी के नारे लगाकर उनका स्‍वागत किया।

फतेहबाद में मोदी ने कहा कि अब तक देश में पांच चरण के चुनाव हो गए हैं। 23 मई को शाम तक साफ हो जाएगा कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों के महामिलावटी गठजोड़ की दिल्‍ली में खिचड़ी सरकार बनाने के मंसूबे टूट चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि आपने दिल्‍ली में मजबूत सरकार बनी तो देश का मान बढ़ा और दुश्‍मनों को घर में घुसकर मारा।

कांग्रेस के इशारे पर हुआ 1984 में हजारों सिखों का कत्‍लेआम

उन्‍होंने कहा कि 1984 में कांग्रेस के इशारों पर हजारों सिखों का कत्‍लेआम हुआ। हमारी सरकार ने दोषियों को सजा दिलाई। कांग्रेस आज भी पाप में भागीदार लोगों को इनाम दे रही। दंगे के एक जिम्‍मेदार को मध्‍य प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बना दिया। उन्‍होंने श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के मामले पर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि करतारपुर साहिब भारत में होता अगर देश के बंटवारे के समय कांग्रेस ने थाेडा भी प्रयास किया होता।

फतेहाबाद रैली में पहुंचे लोग।

उन्‍होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में हमने हर वर्ग के लिए काम किया। पक्‍का घर, रसोई गैस, बिजली, शौचालय की व्‍यवस्‍था हर घर में सुनिश्चित किया। उन्‍होंने भर्ती में पारदर्शिता के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की पीठ थपथपाई। उन्‍होंने हरियाणा की सभी सीटों पर कमल खिलाने का किया आह्वान। उन्‍होंने कहा कि आप तय करा लो एक-एक वोट मोदी के खाते में आए।

रैली में सुखबीर बादल ने कहा कि मोदी जी ने देश के उत्‍थान केे संग-संग देश का पूरी दुनिया में मान बढ़ाया। ऐसे में मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएं। सुखबीर बादल ने कहा कि मोदी ने किसानों, गरीबों सहित सभी वर्गों के कल्‍याण के लिए जो कदम उठाए वैसा किसी ने किया। उन्‍होंने हरियाणा और पंजाब काे बहुत दिया। सुखबीर बादल ने 1984 के सिख विरोधी दंगों की चर्चा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने इसके दोषियों को सजा दिलाई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.