Move to Jagran APP

प. बंगाल: माध्यमिक के रिजल्ट घोषित, सौगत दास ने किया टॉप, मिले 99.14 प्रतिशत अंक

West Bengal Secondary results 2019 प. बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज रिजल्ट घोषित कर दिया है। पूर्व मेदिनीपुर जिले के सौगत दास ने 694 अंक प्राप्त कर राज्य में टॉप किया है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Tue, 21 May 2019 11:55 AM (IST)Updated: Tue, 21 May 2019 12:56 PM (IST)
प. बंगाल: माध्यमिक के रिजल्ट घोषित, सौगत दास ने किया टॉप, मिले 99.14 प्रतिशत अंक
प. बंगाल: माध्यमिक के रिजल्ट घोषित, सौगत दास ने किया टॉप, मिले 99.14 प्रतिशत अंक

कोलकाता, जागरण संवाददाता। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज रिजल्ट घोषित कर दिया। पूर्व मेदिनीपुर जिले के सौगत दास ने 694 अंक प्राप्त कर राज्य में टॉप किया है। श्रेयसी पॉल और देबस्मिता साहा 98.71 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 98.43 मार्क्स के साथ कामेला रॉय और ब्रतिन मंडल तीसरे स्थान पर हैं।

prime article banner

बोर्ड ने इस साल 12 फरवरी से 22 फरवरी के बीच 10वीं की परीक्षा आयोजित करवाई थी। माध्यमिक रिजल्ट में कुल 86.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं पूर्व मेदिनीपुर का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा इस जिले में 96.01 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। टॉप टेन में 51 छात्र हैं।

माध्यमिक परिक्षा में इस साल 10,66,000 स्टूडेंट्स बैठे थे जिसमें से 10,64,980 रेगुलर थे। पश्चिम बंगाल माध्यमिक परिक्षा में लड़कों से ज्यादा लड़कियाां बैठी थीं। पिछले साल पश्चिम बंगाल में 10, 84,178 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। 2018 में रिजल्ट 19 जून को घोषित किया गया था। बंगाल बोर्ड में पिछले साल दसवीं में 85.49 फीसद छात्र पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत, लड़कों की तुलना में कम था।  

माध्यमिक के टाप टेन में 51 विद्यार्थी 

नाम   प्राप्तांक    जिला 

1. सौगत दास  694   पूर्व मेदिनीपुर

2. श्रेयसी पाल  691  अलीपुरदुआर

देबस्मिता साहा 691    कूचबिहार

3. केमेलिया राय 689 उत्तर दिनाजपुर

ब्रतिन मंडल   689    नदिया

4. अरित्रा साहा 687   अलीपुरदुआर

5. सुकल्पो दे  686    हुगली

रुमाना सुल्ताना 686  मुर्शिदाबाद

6. सोहन दे    685  हुगली

शावर्णी चटर्जी 685  वीरभूम

साहित्यिका घोष 685 बद्र्धमान

सुपर्णा साहू   685 प. मेदिनीपुर

अंकन चक्रवर्ती 685 हावड़ा

7. गायत्री मोदक 684 कूचबिहार

अनिक चक्रवर्ती 684 प. मेदिनीपुर

सप्तऋषि दत्ता  684 नदिया

8. शहनाज आलम 683 कूचबिहार

सायंतन बसाक 683 दक्षिण दिनाजपुर

अरकाप्रव सहाना 683 बांकुड़ा

कौशिक सांतरा 683 बांकुड़ा

सुदिप्त धवल  683 बांकुड़ा

सायंतन दत्ता  683 बांकुड़ा

प्रितिश कर्मकार 683 पुरुलिया

देवलिना दास 683 हुगली

आयंतिका मांझी 683 बद्र्धमान

पुष्कर घोष 683 पूर्व बद्र्धमान

सिमंती चक्रवर्ती 683 द. 24 परगना

9. जयेश राय 682 अलीपुरदुआर

अनुष्का महापात्र 682 जलपाईगुड़ी

सौगत पांडा  682 पुरुलिया

शुभादिप कुंडू 682 बांकुड़ा

शौकर्या विश्वास 682 वीरभूम

प्रत्युश करन 682 पूर्व मेदिनीपुर

अरुणिमा त्रिपाठी 682 पूर्व मेदिनीपुर

अभिनंदन जाना 682 हल्दिया

अैकिक मांझी 682 बद्र्धमान

10.संचारी चक्रवर्ती 681 उ. दिनाजपुर

सायनिका दास 681 मालदा

सौधा हाजरा 681 बांकुड़ा

साखी कुंडू 681 बांकुड़ा

रिमा चौधुरी 681 बांकुड़ा

सौम्यदीप दत्ता 681 हुगली

अरित्रा महारा 681 वीरभूम

सौम्यदीप घोष 681 पूर्व बद्र्धमान

सायंतिका राय 681 प.बद्र्धमान

शुभादीप मांझी 681 झाडग़्र्राम

सहेली राय 681 कोलकाता

देवमाल्या साहा 681 द. 24 परगना

प्रत्याशा मजूमदार 681 कोलकाता

अंकिता कुंडू 681 द. 24 परगना

सोहम दास 681 कोलकाता

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.