Move to Jagran APP

Assembly Polls 2021 Voting Live: 2 बजे तक 47, पुडुचेरी में 53, तमिलनाडु में 41 फीसद हुआ मतदान

Assembly Polls 2021 Voting Live तमिलनाडु केरल असम पुदुचेरी में 404 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। तमिलनाडु में 234 केरल में 140 सीटों और पुडुचेरी में 30 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान शाम 6.30 बजे संपन्न होगा।

By Nitin AroraEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 08:41 AM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 03:57 PM (IST)
Assembly Polls 2021 Voting Live: 2 बजे तक 47, पुडुचेरी में 53, तमिलनाडु में 41 फीसद हुआ मतदान
Assembly Polls 2021 Voting Live: तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी की 404 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

नई दिल्ली, एएनआइ। Puducherry, Kerala, Tamil Nadu Assembly Election 2021 Voting Percentage Live Updates: तमिलनाडु, केरल, असम, पुदुचेरी में 404 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। तमिलनाडु में 234, केरल में 140 सीटों और पुडुचेरी में 30 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान शाम 6.30 बजे संपन्न होगा।

loksabha election banner

LIVE UPDATES: 

-केरल: अभिनेता और त्रिशूर से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश गोपी ने तिरुवनंतपुरम में मतदान किया।

-विधानसभा चुनाव में दोपहर 2:02 बजे तक का मतदान प्रतिशत— केरल- 47.39%, पुडुचेरी- 53.35%, तमिलनाडु- 40.93%

-केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने तिरुवनंतपुरम के उललोर में कोट्टारम बूथ पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केरल के राजनीतिक इतिहास में एक तरह का मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। लोग अपने असंतोष को व्यक्त करेंगे और यूडीएफ और एलडीएफ गठबंधन दोनों को अस्वीकार करेंगे।

-एक बजे तक केरल में 47.28, पुडुचेरी में 53.76, तमिलनाडु में 39 फीसद हुआ मतदान

Image

-केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया।

-केरल: तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया।

-विधानसभा चुनाव में दोपहर 12 बजे तक का मतदान प्रतिशत—केरल- 31.62%, पुडुचेरी- 35.71%, तमिलनाडु- 22.92% 

-तमिलनाडु: डीएमके के सांसद तिरुचि सिवा ने तिरुचिरापल्ली में मतदान किया। 

-तमिलनाडु: मुख्यमंत्री एडाप्पडी के.पलानीस्वामी ने एडापदी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया।

-हजार लाइट्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, चेन्नई से भाजपा उम्मीदवार, खुशबू सुंदर ने कहा, 'हमने द्रमुक के लोगों को मतदाताओं को धन बांटते हुए पाया है। हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है। DMK को कुछ भी करके जीतना है।'

-तमिलनाडु: अभिनेता विजय, चेन्नई के वेल्स इंटरनेशनल प्री स्कूल, नीलांकराय में मतदान केंद्र साइकिल से जा रहे हैं। 

-कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने शिवागापुर जिले के तिरुप्पठुर में मतदान केंद्र संख्या 276 पर अपना वोट डाला।

-तमिलनाडु की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने चेन्नई में मतदान किया।

-चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव में सुबह 10 बजे तक का मतदान प्रतिशत— केरल- 15.33%, पुडुचेरी- 15.63%, तमिलनाडु- 7.36%

-तमिलनाडु: अभिनेता विजय विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए चेन्नई के नीलंकरई में वेल्स इंटरनेशनल प्री स्कूल पहुंचे।

-केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने आज कन्नूर में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि केरल में COVID19 की मृत्यु दर 0.4% है। हमने COVID19 के दौरान कई सामाजिक कल्याणकारी उपाय किए। लोग यह सब देख रहे हैं और वे हमें वोट देंगे।

-तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बताया कि राज्य में सुबह 9 बजे तक 13.80% मतदान हुआ।

-केरल भाजपा अध्यक्ष के.सुरेंद्रन ने कोझिकोड में विधानसभा चुनाव में मतदान किया। 

-तमिलनाडु: उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने पेरियाकुलम के एक मतदान केंद्र में मतदान किया।

-तमिलनाडु: राज्य के मंत्री सेल्लूर राजू ने मदुरै में मतदान किया। 

-पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वी नारायणसामी ने पुडुचेरी में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'ये चुनाव सांप्रदायिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों के बीच है। पुडुचेरी के लोग केंद्र सरकार और बीजेपी द्वारा शक्तियों के दुरुपयोग से परिचित हैं, इस चुनाव में भी बीजेपी जीतने के लिए मनी पावर का इस्तेमाल कर रही है। मुझे विश्वास है कि डीएमके और कांग्रेस गठबंधन की जीत होगी।'

-केरल: कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने हरिपद के बूथ नंबर 51A में मतदान किया। रमेश चेन्निथला बोले, 'यूडीएफ की ऐतिहासिक जीत होगी, हमें खुशी है कि लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं। केरल के लोग एलडीएफ की भ्रष्ट सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं।'

Image

-पुडुचेरी के भाजपा अध्यक्ष और लॉस्पेट निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार, वी समिनाथन ने अपना वोट डाला।

-तमिलनाडु: डीएमके के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने चेन्नई के एसआईटी कॉलेज में मतदान किया।

-कन्नूर: केरल के सीएम पिनराई विजयन अपना वोट डालने के लिए पिनाराई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। LDF समर्थक भी अपना वोट डालने के लिए कन्नूर के पिनराई में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।

-पुडुचेरी: एनआर कांग्रेस चीफ एन रंगास्वामी ने थिलसपेट के एक मतदान केंद्र में मतदान किया।

-तमिलनाडु: डीएमके के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन अपनी पत्नी दुर्गा स्टालिन और बेटे उदयनिधि स्टालिन के साथ मतदान करने के लिए चेन्नई के एसआईटी कॉलेज पहुंचे। 

-तमिलनाडु: मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन ने चेन्नई में मतदान किया। 

-तमिलनाडु: अभिनेता रजनी​कांत ने चेन्नई में विधानसभा चुनाव में मतदान किया। 

-तमिलनाडु: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कंदनूर में विधानसभा चुनाव में मतदान किया।

-केरल: राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। तिरुवनंतपुरम के फोर्ट हाई स्कूल में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। 

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।

-केरल: मेट्रो मैन ई.श्रीधरन ने पोन्नानी में विधानसभा चुनाव में मतदान किया। मेट्रो मैन ई.श्रीधरन ने अपने वोट डालने के बाद कहा, 'इस बार भाजपा का प्रभावशाली प्रदर्शन होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। मैं पलक्कड़ सीट से बड़े अंतर से जीतूंगा। भाजपा में मेरे प्रवेश ने पार्टी को एक अलग छवि दी है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.