Move to Jagran APP

Delhi Election Result 2020: कितने बजे शुरू होगी काउंटिंग, कब आने शुरू होंगे रुझान

Delhi Election Result 2020 date and Time दिल्ली की सभी सीटों पर सुबह 8 बजे से एकसाथ मतगणना शुरू हो जाएगी। इसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी।

By JP YadavEdited By: Published: Mon, 10 Feb 2020 12:57 PM (IST)Updated: Tue, 11 Feb 2020 06:45 AM (IST)
Delhi Election Result 2020: कितने बजे शुरू होगी काउंटिंग, कब आने शुरू होंगे रुझान
Delhi Election Result 2020: कितने बजे शुरू होगी काउंटिंग, कब आने शुरू होंगे रुझान

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Election Result 2020 date and Time: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना बस कुछ मिनटों में शुरू हो जाएगी। सभी 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे। 8 फरवरी को विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान हुआ था। इस बार 62.59 फीसद मतदान हुआ था, जो पिछली बार की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत कम है।

loksabha election banner

सुबह 8 बजे शुरू होगी काउंटिग

भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, दिल्ली की सभी सीटों पर सुबह 8 बजे से एकसाथ मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना की कड़ी में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी।   

9 बजे से आने शुरू हो जाएंगे रुझान

बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने के बाद एक बाद बाद यानी 9 बजे से सभी 70 विधानसभा सीटों मतों की गिनती के बाद रुझान आने वाले शुरू हो जाएंगे।

11 फरवरी को सुबह आठ बजे से होगी मतगणना

दिल्ली सीईओ कार्यालय के अनुसार इस बार चुनाव में कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। 69 विधानसभा क्षेत्रों के स्क्रूटनी का काम 8 फरवरी की शाम सात बजे तक पूरा हो गया था। वहां कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। करोल बाग विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई थी। 11 फरवरी को सुबह आठ बजे मतगणना का काम शुरू हो जाएगा। दिल्ली के कुल 27 केंद्रों पर मतगणना का काम किया जाएगा।

पूर्वी दिल्ली की 6 सीटों की गिनती कॉमन वेल्थ गेम्स स्टोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होगी

चुनाव आयोग के मुताबिक, अक्षरधाम मंदिर के नजदीक कॉमन वेल्थ गेम्स स्टोर्ट्स कॉम्पलेक्स में त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और गांधी नगर विधानसभा में पड़े मतों की गिनती की जाएगी। 

पश्चिमी दिल्ली की 6 सीटों पर मतों की गिनती द्वारका में होगी

विकासपुरी, मटियाला, नजफगढ़, पालम, उत्तम नगर और द्वारका के साथ बिजवासन विधानसभा क्षेत्रों में पड़े मतों की गिनती द्वारका सेक्टर-9 में एससीआइआरटी स्कूल में होगी। 

पांच विधानसभा में वोटों की गिनती वीर चंद्र सिंह गढ़वाल सरकारी स्कूल में होगी

मालवीय नगर, महरौली, छतरपुर, देवली और अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्रों की मतों की गिनती सिरीफोर्ट स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाल सरकारी स्कूल में होगी। 

नेता जी सभा सुभा, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में होगी 7 विधानसभा के वोटों की गिनती

नांगलोई जाट, मोतीनगर, मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरिनगर, तिलकनगर और जनकपुरी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना  द्वारका सेक्टर-3 स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में की जाएगी।

आदर्श बंगाली विद्यालय में होगी 6 सीटों की मतगणना

पटेल नगर, दिल्ली कैंट, राजेंद्र नगर, नई दिल्ली, आरकेपुरम और ग्रेटर कैलाश विधानसभा की मतों की गिनती गोल मार्केट स्थित आदर्श बंगाली विद्यालय में होगी।  

कस्तूरबा नगर, जंगपुरा, ओखला, संगम विहार, कालकाजी, तुगलकाबाद और बदुरपुर विधानसभा सीट की मतगणना  मीराबाई आईटीआई और जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ओखला में सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

 सीलमपुर, घोंडा, गोकलपुर, मुस्तफाबाद और करावल नगर की मतणना शास्त्री पार्क स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और नंद नगरी स्थित आईटीआई (नई बिल्डिंग) में होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.