Move to Jagran APP

Delhi Election 2020: जानिए देवली विधानसभा सीट से AAP विधायक प्रकाश जारवाल के बारे में

Delhi Election 2020 2015 में देवली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर दूसरी बार विधायक बने प्रकाश जारवाल के परिवार में पहले से कोई राजनीति में नहीं था।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 07 Feb 2020 02:50 PM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2020 02:50 PM (IST)
Delhi Election 2020: जानिए देवली विधानसभा सीट से AAP विधायक प्रकाश जारवाल के बारे में
Delhi Election 2020: जानिए देवली विधानसभा सीट से AAP विधायक प्रकाश जारवाल के बारे में

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में भारी मतों से जीतने वाले दूसरी बार विधायक बने प्रकाश जारवाल के परिवार में पहले से कोई राजनीति में नहीं था।

loksabha election banner

विधानसभा क्षेत्र- देवली (47)

विधायक- प्रकाश जारवाल

 उम्र- 31 साल

 राजनीतिक दल- आम आदमी पार्टी

 शिक्षा- एमकॉम

 प्रोफाइल- वर्ष- 2015 में देवली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर दूसरी बार विधायक बने प्रकाश जारवाल के परिवार में पहले से कोई राजनीति में नहीं था। राजनीति में आने से पहले वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में प्रबंधक थे। वर्ष- 2013 में वह देवली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर पहली बार विधायक बने थे। उनकी पत्नी ज्योति कोहली जारवाल तिगड़ी वार्ड से निगम पार्षद हैं।

 कुल पोलिंग स्टेशन- 186

 कुल मतदाता- 2,36,268

 पुरुष मतदाता- 1,32,268

 महिला मतदाता- 1,03,980

 अन्य- 20

 उपलब्धियां

 - सोनिया विहार पुस्ते से लाइन डलवाकर देवली विधानसभा में 70 फीसद इलाके में पानी की सप्लाई की जा रही है जबकि 30 फीसद इलाके में युद्धस्तर पर पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है।

 - 100 से ज्यादा ट्यूबवेल लगवाए गए हैं व 10 मोहल्ला क्लीनिक बनवाए।

 - दक्षिणपुरी में 10 किलोमीटर, तिगड़ी में 20 किलोमीटर व संगम विहार में 48 किलोमीटर लंबी पानी व सीवर की पाइप लाइन डलवाई। मंगल बाजार व तिगड़ी में ट्रंक सीवर लाइन डलवाई, बांध रोड व फिरनी रोड का निर्माण कराया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगवाए व स्ट्रीट लाइट लगाने का काम तेजी से चल रहा है।

 - 200 बेड का एक अस्पताल स्वीकृत कराया व बांध रोड पर कूड़ेदान के लिए जमीन आवंटित कराई।

 - 160 कमरों के स्कूल का काम तेजी से जारी है व पार्कों में 200 बैंच व तिगड़ी और दक्षिणपुरी की कॉलोनियों में गेट लगवाए।

 - देवली में 50 हजार गैलन का यूजीआर शुरू कराया।

 - बुध बाजार व एल-ब्लॉक संगम विहार, एल-1 चर्च कॉलोनी, नारी बाबा के-2 संगम विहार में सड़क व नाली बनवाई।

 - बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांग पेंशन 5500 लोगों की बनवाई व 800 से ज्यादा बुजुर्गों का तीर्थयात्रा कराई।

 जनता ने कहा- ऐसा हो हमारा विधायक

 - जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान कराए

 - हमेशा क्षेत्र के लोगों केे बीच रहे

 - विकास कार्यों में भेदभाव न करे

 - क्षेत्र के लोगों के लिए फोन पर व व्यक्तिगत रूप से हर समय उपलब्ध हो

 - क्षेत्र व समस्याओं के बारे में जानता हो

 - विकास कार्य कराने में लोगों की राय ले

 - प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान कराए

 - क्षेत्र के लोगों से अच्छा व्यवहार करे

 दावों का पोस्टमार्टम

 वर्ष- 2015 के विधानसभा चुनाव में देवली विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े व दूसरे नंबर पर रहे अरविंद कुमार ने विधायक प्रकाश जारवाल के दावों का खारिज करते हुए कहा-

 - सीसीटीवी कैमरे सिर्फ आप कार्यकर्ताओं के घर के आसपास लगवाए।

 - सीवर लाइन डालने के पूरी विधानसभा में सड़क खोद तो दी, लेकिन बनवाई कहीं नहीं, इसके कारण लोग परेशान हैं।

 - पूरे क्षेत्र में जाम व अतिक्रमण की भयंकर समस्या है।

 - पेंशन न बनने से लोग परेशान हैं।

 - विकास कार्यों में भेदभाव किया गया।

 - जनता की उपेक्षा की गई, लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कराया। 

जनता की राय

 पूरे इलाके में पानी की बड़ी समस्या थी। लोगों को टैंकरों ने पानी खरीदकर पीना पड़ता था लेकिन देवली विधायक ने क्षेत्र में पाइल लाइन डलवाकर व बोरिंग कराकर पानी की समस्या को पूरी तरह खत्म करा दिया है। अब इलाके में घर-घर तक पानी पहुंच रहा है। - कुश यादव, एल-1, संगम विहार

 लोगों को उपचार कराने में पहले काफी परेशानी होती थी। सरकारी अस्पतालों में लोग लंबी लाइनों में लगे रहते थे और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने पर लोगों को मकान-दुकान सब गिरवी रखना पड़ जाता था लेकिन मोहल्ला क्लीनिक बन जाने से लोगों को अब उपचार कराने में कोई परेशानी नहीं होती है। - सोनू झा, शुक्र बाजार, संगम विहार

 दिल्ली में चोरी और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही थीं। ऐसे में दिल्ली सरकार की ओर से क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं। पहले घर से बाहर निकलते ही डर लगता था लेकिन कैमरे लगने के बाद से पकड़े जाने से डर से अपराधी वारदातों को अंजाम देने से घबरा रहे हैं। इससे अपराध में कमी आई है। - प्रदीप, सी-ब्लॉक, संगम बाजार

 बिजली के बिल महंगाई के दौर में आम आदमी का बजट बिगाड़ रहे थे। केजरीवाल सरकार ने 200 यूनिट तक बिजली का बिल फ्री कर आम जनता को बड़ी राहत दी है। इसके अलावा अंधेरे में लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो। इसके चलते स्ट्रीट लाइटें लगवाई जा रही हैं। - गुलशन कुमार, बुध बाजार, संगम विहार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.