Move to Jagran APP

Delhi Election 2020: जानिए विश्वास नगर विधानसभा सीट से BJP विधायक ओम प्रकाश शर्मा के बारे में

2015 में विश्वास नगर सीट से विजय हासिल करने वाले ओम प्रकाश शर्मा ने विधानसभा सीट को लेकर बताया। साथ ही विरोधियों ने किए कई दावे। जानें इस सीट और ओम प्रकाश के संबंधित सब।

By Nitin AroraEdited By: Published: Fri, 24 Jan 2020 10:58 AM (IST)Updated: Fri, 24 Jan 2020 10:58 AM (IST)
Delhi Election 2020: जानिए विश्वास नगर विधानसभा सीट से BJP विधायक ओम प्रकाश शर्मा के बारे में
Delhi Election 2020: जानिए विश्वास नगर विधानसभा सीट से BJP विधायक ओम प्रकाश शर्मा के बारे में

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विधानसभा 2015 के चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी ने एतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 70 में से 67 सीटें हासिल की थी, जबकि भाजपा को केवल 3 सीटें मिली थी। इन्हीं में से ही एक यह विश्वास नगर सीट है, जहां भाजपा नेता ओम प्रकाश शर्मा ने जीत हासिल कर विधायक बने थे। वह कहते हैं- 'कॉलेज में पढ़ाई के साथ विद्यार्थी परिषद, जनसंघ से जुड़ा हुआ था। पढ़ाई के बाद राजनीति में उतर आया। भाजपा में कई दिन कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवा दी। 2013 में विश्वास नगर क्षेत्र में भाजपा ने कब्जा जमाया है। पूर्व में तीन बार से लगातार कांग्रेस विधायक रहे नसीब सिंह को हराया था। दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रों में से विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र की एक अलग ही पहचान है। दिल्ली के आधुनिक इलाकों में गिना जाने वाला यह क्षेत्र पूर्वी दिल्ली जिले का हिस्सा होने के साथ पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी शामिल है। यहां मिश्रित आबादी वाले इस विधानसभा क्षेत्र में जहां एक ओर विभिन्न हाउसिंग सोसायटियों में लोग रहते है व अनधिकृत कॉलोनियां, झुग्गी-बस्ती भी इस इलाके में है। पुरानी दिल्ली से जब व्यापारियों का पलायन शुरू हुआ तो एक बड़ा वर्ग विश्वास नगर क्षेत्र की हाउसिंग सोसायटियों और विभिन्न इलाकों में आकर बस गया।'

loksabha election banner

उपलब्धियां

  • कड़कड़डूमा इलाके में पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से टीओडी हब का निर्माण करवाया।
  • विधानसरभा क्षेत्र में 285 करोड़ रुपये की लागत से गुरु गोविंद सिंह यूनिवर्सिटी पूर्वी दिल्ली कैंपस बनकर तैयार।
  • कड़कड़डूमा क्षेत्र में 185 करोड़ की लागत से बिजली के लिए पावर ग्रिड का निर्माण
  • विधानसभा क्षेत्र की सभी कॉलोनी में गैस की पाइप लाइन डलवाई गई।
  • आइपी एक्सटेंशन की सभी सोसाइटियों में 150 ओपन जिम लगवा दिए है।
  • आइपी एक्सटेंशन 12 सोसाइटियों की सड़कों का विधायक निधि से निर्माण करवा दिया है।
  • विश्वास नगर पांडव रोड पर दो पुलियाओं का निर्माण हो चुका है।
  • विधानसभा क्षेत्र में कॉलोनियों की सड़के व बेक लेन 98% बना चुके है।
  • विधानसभा क्षेत्र के गाजीपुर, प्रीत विहार, न्यू संजय कॉलोनी, हंस अपार्टमेंट व मैक्स अस्पताल के पास समुदाय भवन बन कर तैयार है।
  • पांच किलो वाट पांच व्यक्ति से 11 किलो वाट 9 व्यक्ति करवाए, जिससे बहुत से लोगो को सिलिंग से मुक्ति मिली।
  • डीडीए के सदस्य होने के नाते यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बेहतर क्रिकेट पिच तैयार करवाई जा रही है।

(नोट : चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े)

कुल मतदाता : 1,98,358

पुरुष मतदाता : 1,06,587

महिला मतदाता : 91,764

जनता के कहा- ऐसे हों हमारे विधायक

- क्षेत्र का नेता ऐसा हो जो जनता में कोई भेदभाव न करे और सभी क्षेत्र में बराबर विकास कार्य करवाए।

- क्षेत्र का नेता स्थानीय निवासी ही होगा तो क्षेत्र विकास कार्य के लिए सक्रिय भी होगा।

- अपना नेता ऐसा हो जो हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान कर सके.

- ऐसा नेता जो क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बदल कर रख दे।

- विधानसभा क्षेत्र का ऐसा नेता होना चाहिए जो क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य के लिए योजनाएं लाए।

दावों का पोस्टमार्टम

पिछले 2015 के चुनाव में ओम प्रकाश के सामने आप से डॉ अतुल गुप्ता व कांग्रेस से नसीब सिंह ने चुनाव लड़ा था। विधायक ने चुनाव के समय जो वादे किए थे, उनमें से कोई वादा पुरा नहीं हुआ है और जो काम हुए है वो अधूरे पड़े है। पिछले पांच सालों जनता को साफ पानी नहीं मिल पाया है। दूषित पानी के समाधान के लिए वर्तमान विधायक कोई व्यवस्था नहीं करवा पाए है। डॉ. अतुल गुप्ता ने गिनाया...

- इलाके में स्वास्थ्य को लेकर कोई डिस्पेंसरी व मोहल्ला क्लीनिक नहीं बने।

- इलाके में पिछले पांच सालों में दूषित पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया।

- इलाके में सुरक्षा की दृष्टि सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे।

- डार्क स्पोर्ट के पर एलईडी लाइट नहीं लग पाई

- विधानसभा क्षेत्र की सड़के अधूरी पड़ी है।

- अपार्टमेंट में आज तक न तो सड़के बनी और न ही स्ट्रीट लाइटे लग पाई है।

- विधानसभा क्षेत्र में निशुल्क वाईफाई का कार्य नहीं हो पाया।

- क्षेत्र भी अभी तक विधवा, दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए नई पेंशन नहीं बना पा रहे है।

- डीडीए के अधिकतर पार्क बदहाल पड़े हुए है।

- विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच सालों में कोई पार्किंग नहीं बनी है

सुभाष चंद्र धिंगरा, योजना विहार निवासी ने बताया, 'विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले में पांच सालों में बहुत विकास कार्य हुआ है। जनता को अच्छा वातावरण मुहैया कराया व क्षेत्र को सुंदर बनाया गया है। रास्ते सुगम हो गए है और मुख्य मार्गो को अतिक्रमण मुक्त भी किया गया है।'

हरीश चौधरी, विश्वास नगर निवासी ने बताया, 'इलाके में डीडीए के ऐसे पार्क है जहां जो बदहाल पड़े हुए है। क्षेत्र में डीडीए के पार्को का यह हाल तब है जबकि स्थानीय विधायक दिल्ली विकास प्राधिकरण के सदस्य है। डीडीए के सदस्य होने के बाद भी वह अपने पार्कों को संवार नहीं सकें।'

मदन खत्री(आइपी एक्सटेंशन) ने बताया, 'विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। इलाके में सोसाइटियों व कॉलोनियों के पार्को में विधायक निधि से ओपन जिम लगवाए गए है। इन ओपन जिम पर सुबह शाम बुजुर्ग व बच्चों व्यायाम करते है। इसी क्रम में कई योजना पर कार्य हुए है।'

जितेंद्र बंसल (कड़कड़डूमा गांव) ने कहा, 'विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच सालों में दूषित पानी की आपूर्ति का समाधान नहीं हो पाया है। क्षेत्र में सोसाइटियों में तो पानी एक दम ठीक आता है, लेकिन कॉलोनी में वहीं दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। दूषित पानी की आपूर्ति के लिए कोई समाधान नही हुआ।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.