Move to Jagran APP

Odd-Even के बीच दिल्ली के लोगों को मिली 100 नई बसें, सीएम केजरीवाल दिखाई हरी झंडी

Delhi cm kejriwal flag off 100 new DTC buses मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजघाट बस डिपो से 100 नई बसें क्लस्टर बसों को हरी झंडी दिखाई।

By Mangal YadavEdited By: Published: Thu, 07 Nov 2019 11:32 AM (IST)Updated: Thu, 07 Nov 2019 03:56 PM (IST)
Odd-Even के बीच दिल्ली के लोगों को मिली 100 नई बसें, सीएम केजरीवाल दिखाई हरी झंडी
Odd-Even के बीच दिल्ली के लोगों को मिली 100 नई बसें, सीएम केजरीवाल दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। ऑड-इवेन (Odd-Even) के बीच दिल्ली ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (Delhi Transport Corporation) के बेड़े में गुरुवार को 100 नई बसें शामिल की गई हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजघाट बस डिपो से क्लस्टर बसों को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे।

prime article banner

बसों की कमी से जूझ रही दिल्ली की जनता को इन बसों के आ जाने से राहत मिलेगी। दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब हर माह 100 नई बसें आती रहेंगी। 31 मार्च तक 400 और बसों के सड़कों पर उतारे जाने की उम्मीद है।

इस तरह से मार्च तक दिल्ली को क्लस्टर सेवा के तहत 500 नई बसें मिल सकेंगी। इन सभी बसों में पैनिक बटन, तीन सीसीटीवी कैमरे व जीपीएस लगाया गया है। इस स्कीम के तहत 1 हजार बसों का टेंडर हुआ था। इसके तहत अगले छह माह में ये सभी बसें सड़कों पर आ जाएंगी। दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन निकायों के पास कुल मिलाकर 5500 बसें उपलब्ध हैं। जबकि दिल्ली को 11 हजार बसों की जरूरत है।

बता दें कि दिल्ली में 15 नवंबर तक ऑड-इवेन चलेगा। इसकी वजह से बसों और मेट्रों में लोगों की भीड़ ज्यादा हो रही है। सौ नई बसें डीटीसी की बेड़े में शामिल होने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः फर्जी सीबीआइ अधिकारी बनकर AAP विधायक से वसूली करने पहुंचे दो बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.