Move to Jagran APP

Delhi Assembly Election 2020 : पढ़ें- सदर बाजार के AAP विधायक सोमदत्त का रिपोर्ट कार्ड

सोमदत्त 2015 में भाजपा के प्रवीण कुमार जैन व कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजय माकन को हराकर राजनीतिक पंडितों को चकित किया था।

By Mangal YadavEdited By: Published: Mon, 27 Jan 2020 01:18 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jan 2020 01:18 PM (IST)
Delhi Assembly Election 2020 :  पढ़ें- सदर बाजार के AAP विधायक सोमदत्त का रिपोर्ट कार्ड
Delhi Assembly Election 2020 : पढ़ें- सदर बाजार के AAP विधायक सोमदत्त का रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पहले सरकारी नौकरी करते थे। अन्ना आंदोलन से प्रभावित होकर नौकरी छोड़ी। वर्ष 2013 में आम आदमी पार्टी (आप) ने टिकट थमाया तो 15 सालों से सदर बाजार में काबिज कांग्रेस पार्टी के राजेश जैन को उखाड़ फेंका और जीत दर्ज की। वर्ष 2015 में भाजपा के प्रवीण कुमार जैन व कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजय माकन को हराकर राजनीतिक पंडितों को चकित किया था।

loksabha election banner

विधायक: सोमदत्त

राजनीतिक दलः  आम आदमी पार्टी

विधानसभा क्षेत्र: सदर बाजार

शिक्षा: स्नातक

परिवार में सदस्य: पत्नी व बेटा

संपत्ति: 5,75,000 रुपये

उम्र: 43 साल

पोलिंग स्टेशनों की संख्या: 174

कुल मतदाता: 182545

पुरुष: 98450

महिला: 84083

अन्य : 12

उपलब्धियां

-विधायक निधि से क्षेत्र में पांच बारात घरों का निर्माण

-300 से अधिक सड़कों का निर्माण

-100 से ज्यादा सीवर की लाइनें

-18 व्यायामशाला और पार्कों में वार्किंग ट्रैक, बेंच और छतरियां भी।

-16 शौचालयों का सुंदरीकरण

-प्रताप नगर, किशन गंज, चंद्रशेखर आजाद कालोनी, अंबा बाग, पदम नगर, सराय बस्ती, विवेकानंद पुरी फ्लैट्स में दशकों बाद विकास कार्य।

दावों का पोस्टमार्टम

सदर बाजार विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे प्रवीण कुमार जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने शास्त्री नगर में डिस्पेंसरी व सामुदायिक भवन खोलने का वादा किया था, लेकिन अभी तक नहीं खुली है। इसी तरह सदर बाजार, शास्त्री नगर, किशन गंज व आनन्द पर्वत की सड़कें टूटी है। कुछ इलाकों में पानी नहीं आ रही है। पेंशन लाभार्थियों को कई महीनों से पेंशन नहीं मिल रहा है।

ऐसे हो हमारे विधायक

-विधायक ऐसे हो, क्षेत्र में नियमित तौर पर आएं और समस्याओं को जाने समझे

-समस्याओं को दूर कराएं। विकास कार्यों में किसी प्रकार का भेदभाव न हो।

जनता की राय

सोमदत्त का प्रदर्शन निराशाजनक है। कोई ऐसी उपलब्धि नजर नहीं आती है, जिसे गिनाया जा सके। कई बार सदर बाजार के व्यापारियों ने विधायक को बुलाया। उनके सामने समस्याएं रखी, लेकिन वह समस्याएं यथावत है। -राकेश यादव, अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन

सीसीटीवी को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा तमाम दावे किए जा रहे हैं। पर गली बरना में आज तक सीसीटीवी नहीं लगी है। इस बारे में विधायक के प्रतिनिधियों तक बात पहुंचाई भी गई थी।

-राजेश कुमार, गली बरना, पहाड़ी धीरज

सड़कों की हालत खराब है। गली ईश्वरी प्रसाद की सड़क कब से टूटी है। वहीं पक्की गली की सड़क कब से खुदी पड़ी है। उसे ठीक नहीं किया जा रहा है। ठेले वाली गली में पानी भर जाने की समस्या है।

-मोहसिन सिद्दकी, गली शिवप्रसाद, बाड़ा हिंदूराव

लटकते तारों की समस्या गंभीर है। बगल में ही अनाज मंडी में फैक्ट्री में आग लगने से 45 लोगों की जान चली गई। अक्सर अगलगी की घटनाएं होती रहती है। इससे निपटने के इंतजाम नहीं है।

-अमीनुद्दीन निजामी, बाड़ा हिंदूराव

Delhi Election 2020 : तिमारपुर विधायक पंकज पुष्कर का रिपोर्ट कार्ड, जानें जनता की राय

Delhi Election 2020 : AAP उम्मीदवारों के पक्ष में सीएम केजरीवाल ने किया रोड शो

 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.