Move to Jagran APP

Patel Nagar Delhi Election Result 2020 : आम आदमी पार्टी प्रत्‍याशी राजकुमार आनंद ने दर्ज कराई जीत

पटेल नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के राजकुमार आनंद ने जीत हासिल की है। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से ऐलान होना बाकी है।

By Monika MinalEdited By: Published: Tue, 11 Feb 2020 07:29 AM (IST)Updated: Wed, 12 Feb 2020 10:50 AM (IST)
Patel Nagar Delhi Election Result 2020 :  आम आदमी पार्टी प्रत्‍याशी राजकुमार आनंद ने दर्ज कराई जीत
Patel Nagar Delhi Election Result 2020 : आम आदमी पार्टी प्रत्‍याशी राजकुमार आनंद ने दर्ज कराई जीत

नई दिल्‍ली, ऑनलाइन डेस्‍क। पटेल नगर से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजकुमार आनंद को जीत मिली। दिल्‍ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतगणना मंगलवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई।  यहां शनिवार, 8 फरवरी को मतदान हुआ था। पटेलनगर सीट पर फिलहाल के रुझानों के अनुसार, भाजपा को 10223, आम आदमी पार्टी को 17943 वहीं कांग्रेस के खाते में 873 और  नोटा के 153 वोट मिले। 

loksabha election banner

मतगणना के पहले राउंड में शुरुआत से ही पटेल नगर सीट पर आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती दिखाई दी। इस दौरान कांग्रेस के प्रत्‍याशी को पहले राउंड में 500  वोट  भी नहीं मिले। पहले राउंड की मतगणना के मुताबिक, पटेल नगर से कांग्रेस की ओर से राजनीति का पुराना अनुभव रखने वाली  कृष्णा तीरथ की झोली में मात्र 176 गिरे। वहीं, आप आप की ओर से राजकुमार आनंद को 3705 वोट मिले। बीजेपी की ओर से प्रवेश रत्न को 2764 वोट मिले। वहीं, नोटा की बात करें तो पहले राउंड में पटेल नगर सीट पर 39 लोगों ने नोटा दबाया। 

पटेल नगर से भाजपा उम्मीदवार अदर आरपी सिंह पहले राउंड में पीछे होने पर मायूस होकर मतगणना केंद्र के बाहर आ गए। ऐसे में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पहला राउंड है। अभी देखना है आगे नतीजे में भाजपा को बढ़त मिल सकती है।हालांकि, भाजपा के ओर से मौजूद सभी नेताओं के चेहरे पर शिकन देखने को मिल रही है।

पूरे मतगणना के दौरान ऐसे थे अपडेट्स :

- पटेलनगर सीट पर फिलहाल के रुझानों के अनुसार,  आम आदमी पार्टी 17943 वोटों से आगे चल रही है। 

- पटेल नगर में आप की ओर से राजकुमार आनंद 11 हजार वोटों से आगे

- अभी तक प्राप्‍त रुझानों के अनुसार, आम आदमी पार्टी को 8029, भाजपा को 5538 और कांग्रेस को 388 वोट मिले हैं।

- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि एग्जिट पोल में भाजपा को दो सीट दे रहे थे। हम अभी तक के रुझान में लगभग 22 सीटों पर आगे चल रहे हैं। अभी हम निराश नहीं है और आहिस्ता-आहिस्ता आगे आ रहे हैं।

- शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है

आप- 3705

भाजपा- 2764

कांग्रेस- 176

नोटा- 39

- Cambodia से आयी टीम ने मतगणना का मुआयना  किया

दिल्ली में कुल 1,47,86,382 मतदाता हैं। राजधानी में पुरुष मतदाताओं की संख्या 81,05,236 है, जबकि 66,80,277 महिलाएं हैं। यहां 869 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं। इसके अलावा सर्विस वोटरों की कुल संख्या 11,608 है। 

पटेलनगर में कुल मतदान का आंकड़ा 120506 और मतदान फीसद 60.84 रहा। पिछले चुनाव में यहां 58.49 फीसद मतदान हुआ था जो इस बार बढ़कर 60.84 रहा। आम आदमी पार्टी के  हजारी लाल चौहान यहां के मौजूदा विधायक हैं।  इस सीट से मुख्‍य पार्टियां- आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस हैं। 

मध्‍य दिल्‍ली जिले में आने वाला पटेलनगर नई दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्‍सा है। यहां पहली बार वर्ष 1972 में चुनाव कराया गया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.