Move to Jagran APP

Delhi Election 2020: झूठ बोलकर पीएम मोदी और केजरीवाल ने चुनाव जीताः राहुल गांधी

Delhi Assembly Election 2020 पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जंगपुरा में रैली को संबोधित किया।

By Mangal YadavEdited By: Published: Tue, 04 Feb 2020 03:51 PM (IST)Updated: Tue, 04 Feb 2020 06:27 PM (IST)
Delhi Election 2020: झूठ बोलकर पीएम मोदी और केजरीवाल ने चुनाव जीताः राहुल गांधी
Delhi Election 2020: झूठ बोलकर पीएम मोदी और केजरीवाल ने चुनाव जीताः राहुल गांधी

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। प्रचार में पिछड़ने का आरोप झेल रही कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। पार्टी ने अंतिम तीन दिन के प्रचार में पूरी ताकत झोंकने की रणनीति तैयार की है। इसी के तहत पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  ने पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में जंगपुरा में रैली किया। 

loksabha election banner

इस दौरान उन्होंने केंद्र और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मेट्रो से लेकर फ्लाईओवर तक कांग्रेस और शीला दीक्षित ने बनाया है। पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस के बारे में झूठ बोलकर चुनाव जीता है। 

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। 6 साल बीत गए सत्ता में आए हुए, लेकिन रोजगार आज तक नहीं मिले। वहीं, केजरीवाल ने भी बेरोजगारी को मिटाने के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवाओं में कोई कमी नहीं है। वे मेहनती है। गलती देश के प्रधानमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री की है। ये लोग बेरोजगारी को हल नहीं करना चाहते। क्योंकि, इन लोगों में इससे निपटने की ताकत नहीं है। 

राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस दिल्ली में सत्ता में आयी तो बेटियों को पीएचडी तक की शिक्षा मुफ्त में दिया जाएगा। "न्याय" योजना के जरिए दिल्ली के 5 लाख बीपीएल परिवारों को कांग्रेस सालाना 72,000 रुपये देगी। वरिष्ठ नागरिकों को 5000 की पेंशन दिया जाएगा। 

विवादित बयान देने वाले भाजपा नेताओं का बिना नाम लिया हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में देशभक्तों की कोई कमी नहीं है। हिंदुस्तान के प्रत्येक व्यक्ति के खून में देशभक्ति है, फिर चाहे वो किसी भी धर्म से हो, अमीर हो या गरीब हो। लेकिन इन देशभक्तों को आपस में लड़ाने वाला व्यक्ति कभी देशभक्त नहीं हो सकता।नफरत हमारे इतिहास में नहीं है, हमारा प्यार का देश है। भाजपा के लोग धर्म की बात करते हैं, लेकिन कोई भी धर्म हिंसा की बात नहीं करता।

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने मेड इन इंडिया का नारा दिया था। लेकिन उन्होंने एक भी फैक्ट्री नहीं लगाई। IOC,एयर इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, रेलवे यहां तक कि लाल किला भी...सब कुछ बेचने में लगे हुए हैं। ये लोग शायद ताजमहल भी बेच सकते हैं। केंद्र सरकार उद्योगपति अडानी और अंबानी की है, केवल 15 लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

बजट पर अपनी राय रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 घंटे बजट पढ़ा। न बेरोजगारी की कोई बात, न किसानों के लिए कोई योजना। एकदम खोखला भाषण था। वित्त मंत्री यह कहने को तैयार नहीं कि कितने युवाओं को रोजगार मिला। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.