Move to Jagran APP

EXCLUSIVE: जानिए क्‍यों AAP ने अपने 15 विधायकों का काटा टिकट, यहां पढ़िए आगे की रणनीति

विधानसभा चुनाव में 70 सीटों को जीतने का दावा कर रही आप की राह में कहीं अपने ही कांटा न बन जाएं। इसे लेकर पार्टी नेतृत्व सतर्क है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Thu, 16 Jan 2020 02:44 PM (IST)Updated: Thu, 16 Jan 2020 04:18 PM (IST)
EXCLUSIVE: जानिए क्‍यों AAP ने अपने 15 विधायकों का काटा टिकट, यहां पढ़िए आगे की रणनीति
EXCLUSIVE: जानिए क्‍यों AAP ने अपने 15 विधायकों का काटा टिकट, यहां पढ़िए आगे की रणनीति

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। Delhi Assembly Election 2020: आम आदमी पार्टी के टिकट वितरण के साथ ही कुछ विधायकों ने जहां बगावत की राह अख्तियार की है, वहीं कुछ विधायक पार्टी के फैसले को स्वीकार कर प्रत्याशी के समर्थन की बात कह रहे हैं। ऐसे में बागी हुए विधायकों को साधने का दौर शुरू हो गया है। दो विधायकों से बात करके जहां संजय सिंह ने खुद उन्हें समझाया है, वहीं कुछ विधायकों के साथ पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं ने भी बात करके उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया है।

loksabha election banner

सभी 70 सीटें जीतने का कर रही दावा

विधानसभा चुनाव में 70 सीटों को जीतने का दावा कर रही आप की राह में कहीं अपने ही कांटा न बन जाएं। इसे लेकर पार्टी नेतृत्व सतर्क है और हर कदम देखभाल कर आगे बढ़ा रहा है। इस बीच उन विधायकों को मनाने का प्रयास भी शुरू कर दिया गया है, जिनके टिकट काटे गए हैं।

बागियों का दूसरे दल में जाने का बन रहा प्‍लान

दरअसल, इनमें कुछ विधायकों ने बगावती रुख अपनाते हुए निर्दलीय या दूसरे दल से चुनाव लड़ने का मन बनाया है। ये लोग चुनाव में उतरते हैं, तो आप के प्रत्याशियों के लिए परेशानी कर सकते हैं। आंदोलन से निकली आप 2015 में 70 में से 67 सीटें जीतकर दिल्ली की सत्ता हासिल की थी। उस समय पार्टी ने तीन माह पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। अब तीसरी बार यह पार्टी चुनाव मैदान में है।

इस कारण 15 विधायकों का कटा टिकट

इस बार पार्टी ने 15 विधायकों का टिकट काट दिया है। पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्रत्याशियों के चयन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो बार सर्वे कराया था। इसमें ये विधायक फेल पाए गए थे। इस पर तीसरी बार फिर से उन्होंने कुछ दिन पहले एक सर्वे कराया। मगर तीसरी बार भी ये लोग पार्टी की कसौटी पर खरे नहीं उतर सके। इसके बाद सूची जारी की गई।

टिकट कटने के बाद से तनाव में हैं नेता

उधर पार्टी से टिकट कटने के बाद से यह विधायक तनाव में हैं। उन्हें राजनीतिक करियर अंधेरे में दिख रहा है। कुछ लोगों ने चुनाव लड़ने की बात कही है पर आप इस कोशिश में लग गई है कि इन्हें समझा लिया जाए। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सुखबीर दलाल और कमांडो सुरेंद्र सिंह को बुधवार को बुलाकर समझाया।

पार्टी के लिए करेंगे प्रचार

इसके बाद दोनों विधायक प्रेस कांन्फ्रेंस में भी संजय सिंह के साथ बैठे दिखाई दिए। वहीं पार्टी नेतृत्व ने भी बुधवार देर शाम कुछ विधायक को बुलाकर समझाया है। जिसका असर भी दिखा, इसके बाद इन विधायकों के तेवर कुछ नरम देखे गए है। पार्टी ने उनसे प्रचार में लगने के लिए कहा है। साथ ही उन्हें अहसास भी कराया गया कि पार्टी ने भी उनके लिए सब कुछ किया है। विधायकों के आरोपों पर संजय सिंह ने कहा कि टिकट काटे जाने की नाराजगी में कुछ विधायकों गुस्से में आकर आरोप लगाए हैं।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.