Move to Jagran APP

Delhi Assembly Election: बड़ी पार्टियों के बागियों को यहां मिल रही तवज्‍जो, धड़धड़ा मिल रहा टिकट

दिल्‍ली में चुनाव की घोषणा हो चुकी है। पार्टी से बगावत करने वाले प्रत्‍याशी टिकट की आस में दूसरी पार्टियों में अपना आशियाना तलाश रहे हैं।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sun, 19 Jan 2020 12:38 PM (IST)Updated: Sun, 19 Jan 2020 02:04 PM (IST)
Delhi Assembly Election: बड़ी पार्टियों के बागियों को यहां मिल रही तवज्‍जो, धड़धड़ा मिल रहा टिकट
Delhi Assembly Election: बड़ी पार्टियों के बागियों को यहां मिल रही तवज्‍जो, धड़धड़ा मिल रहा टिकट

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने 42 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें दूसरे पार्टियों से बगावत कर आए प्रत्‍याशियों को टिकट दिया गया है। आप के बदरपुर से बागी विधायक नरायण दत्त शर्मा (एनडी शर्मा) को बदरपुर से टिकट दिया गया। आप ने यहां कांग्रेस छोड़ कर आप में शामिल हुए पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी को प्रत्याशी बनाया था। इससे पहले शर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।

loksabha election banner

2008 में जीते थे रामसिंह नेताजी

रामसिंह नेताजी बसपा के टिकट पर ही बदरपुर सीट से 2008 में विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अन्य सीटों पर भी प्रत्याशियों की जल्द घोषणा की जाएगी।

यहां देखें पूरी सूची

फिलहाल राजौरी गार्डन से सरदार हरचेत सिंह, जनकपुरी से शेर सिंह, उत्तम नगर से दीपक राजपूत, बिजवासन से दीपक गोदरा, नई दिल्ली से राम गुलाम, मालवीय नगर से ज्ञानचंद्र गौतम, आरके पुरम से नागेश्वर दास, महरौली से सूरज प्रकाश, अंबेडकर नगर (आरक्षित) अरुण कुमार, संगम विहार से सुरेश चौधरी, कालकाजी से जेपी शर्मा, कोंडली (आरक्षित)- कर्मवीर सिंह, लक्ष्मी नगर से जयराम लाल, विश्वास नगर से दिलीप गौतम, कृष्णा नगर से मनजीत सिंह, गांधी नगर से टिकराज, शाहदरा से कुमारी इंदु, रोहताश नगर से त्रिवेंद्र कुमार, सीलमपुर से अफजल सिद्दीकी, घोंडा से हाजी मेहरुद्दीन, गोकलपुर (आरक्षित) से सुरेश मल्कानी , करावल नगर से नत्थू सिंह, तिमारपुर से उमाशंकर, बादली से लक्ष्मण, बवाना से रंजीत राम, किराड़ी से रविंद्र कुशवाह, नांगलोई से संदीप, मंगोलपुरी (आरक्षित)से मुरारीलाल, शकूरबस्ती से आसाराम, वजीरपुर से मुस्तकीम अहमद, मॉडल टाउन से प्रमोद साहनी, सदर बाजार से असद आजमी, चांदनी चौक से सुदेश सरौलिया, पटेल नगर (आरक्षित) से प्रदीप रावल को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि दिल्‍ली में इस बार आठ फरवरी को मतदान होगा वहीं मतगणना 11 फरवरी को होगी।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.