नई दिल्ली, जेएनएन। आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए अब भाजपा के सवालों पर उसे घेरने की योजना तैयार की है। इसी रणनीति के तहत सांसद संजय सिंह सवालों के जवाब लेने के लिए सोमवार को भाजपा से राज्यसभा सदस्य विजय गोयल के आवास जाएंगे। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को हमने विजय गोयल को चिट्ठी लिखकर कुछ सवालों के जवाब मांगे थे। 24 घंटे बीतने के बाद भी उनका कोई जवाब नहीं आया है। आज हमने उनसे फोन पर संपर्क भी साधा और एसएमएस भी किए, लेकिन उन्होंने फोन तक नहीं उठाया।
किसके नेतृत्व में भाजपा लड़ेगी चुनाव
सिंह ने कहा कि हमने गोयल से पूछा था कि भाजपा में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन है? किसके नेतृत्व में वह दिल्ली में चुनाव लड़ने जा रहे हैं? क्या मुख्यमंत्री केजरीवाल की बराबरी करने वाला उनके पास दिल्ली भाजपा में कोई नेता है? यह भी पूछा था कि भाजपा में तीन नेता इस समय अपने को आगे आकर प्रदर्शित कर रहे हैं। इसमें मनोज तिवारी, विजेंद्र गुप्ता और विजय गोयल हैं।
सीएम उम्मीदवार कौन
क्या इनमें से कोई मुख्यमंत्री का चेहरा है? उन्होंने कहा कि इन तीनों में सबसे वरिष्ठ विजय गोयल हैं। ऐसे में मैंने विजय गोयल को 30 अगस्त को चिट्ठी लिखकर इन सवालों के जवाब मांगे थे। जवाब न मिलने पर अब हम अपने साथियों के साथ सोमवार को 11 बजे उनके सरकारी आवास अशोका रोड पर जाकर उनसे तीन बिंदुओं पर जवाब मांगेंगे।
यह है सवाल
पहला सवाल पूछा था कि दिल्ली सरकार ने जो पानी के बकाया बिल माफ किए हैं, आप उसके पक्ष में है या विरोध में हैं?
दूसरा , जिन लोगों ने पानी का बिल भरा आप उनके पैसे वापस लौटाने की बात करते हैं, तो क्या आप अपने घोषणा पत्र में इस बात को लिखेंगे कि भाजपा की सरकार बनने पर पैसे वापस लौटाए जाएंगे?
तीसरा जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां बिजली बिल के पैसे क्या भाजपा लौटा देगी।
रिपोर्ट पर हैरानी: यमुना किनारे उगाई जा रहीं सब्जियां हानिकारक नहीं, मगर प्रदूषण से मर रहीं मछलियां
दिल्ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।