Move to Jagran APP

VIDEO: कांग्रेस भवन में घुसी पुलिस ने कांग्रेसियों पर बोला धावा, लाठियों से गिरा-गिरा कर मारा

छत्तीसगढ़ में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर हमला बोल दिया।जो जहां मिला उसे लाठियों से गिरा-गिरा कर मारा।

By Arti YadavEdited By: Published: Wed, 19 Sep 2018 01:11 PM (IST)Updated: Wed, 19 Sep 2018 03:08 PM (IST)
VIDEO: कांग्रेस भवन में घुसी पुलिस ने कांग्रेसियों पर बोला धावा, लाठियों से गिरा-गिरा कर मारा
VIDEO: कांग्रेस भवन में घुसी पुलिस ने कांग्रेसियों पर बोला धावा, लाठियों से गिरा-गिरा कर मारा

बिलासपुर (नईदुनिया)। छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल के बंगले के बाहर प्रदर्शन करने और कूडा फेंकने पर पुलिस ने कांग्रेस भवन में धावा बोल दिया। जो जहां मिला उसे लाठियों से गिरा-गिरा कर मारा। महिला मोर्चा की नेताओं-कार्यकर्ताओं को भी घसीट-घसीट कर पीटा। पुलिस जिस समय कांग्रेस भवन पहुंची, वहां कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री आवास से लौटने के बाद सरकार की सदबुद्धि के लिए भजन कर रहे थे।

loksabha election banner

पुलिस की नाराजगी का आलम ये रहा कि पुलिस अधिकारी कांग्रेसियों के कांग्रेस भवन पहुंचने का इंतजार कर रहे थे ताकि उन्हें घेर कर पीटा जा सके। दो बड़े वाहनों में सवार पुलिस के जवान व एडिशनल एसपी सिटी नीरज चंद्राकर कांग्रेस भवन में पहुंचते ही कांग्रेसियों की घेराबंदी करने लगे। इस बीच पीसीसी महामंत्री अटल श्रीवास्तव को एडिशनल एसपी चंद्राकर ने लाठी से पीटना शुरू किया। इसके बाद पुलिस के जवान अन्य नेताओं- कार्यकर्ताओं पर टूट पड़े।

राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना

वहीं मामले में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'नरेंद्र मोदी की हुकूमत में तानाशाही एक पेशा बन गया है। बिलासपुर में रमन सिंह की सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मौलिक अधिकारों पर बुजदिली से किए गए इस प्रहार को वहां की जनता सियासी जुल्म के रूप में याद रखेगी।'

चकमा देने व छीना-झपटी से नाराज हुई पुलिस

कांग्रेसियों के मंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन की खबर पुलिस को लग गई थी। पुलिस अधिकारियों ने कांग्रेसियों को रोकने के लिए शहर में कई जगह नाकेबंदी भी की लेकिन कांग्रेसी पुलिस को चकमा देकर मंत्री आवास पहुंच गए। इस दौरान कूडा फेंकने पर पुलिस जवानों के साथ कांग्रेसियों की नोकझोंक व छीना-झपटी भी हुई।

यह था मंत्री का विवादित बयान

दो दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री अमर अग्रवाल ने कांग्रेसियों को कचरा कहा था। इसकी प्रतिक्रिया स्वरूप मंगलवार दिन में ढाई बजे कांग्रेसी नारेबाजी करते मंत्री बंगला की ओर कूच किए। राजेंद्र नगर चौक व कलेक्टर बंगला के पहले मंदिर चौक के पास पुलिस ने बेरीकेट्स लगा दिए थे। साथ ही पर्याप्त मात्रा में बल की तैनाती कर दी थी। जिला कांग्रेेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर व पीसीसी के प्रवक्ता शैलेष पांडेय की अगुवाई में कांग्रेस का एक बड़ा जत्था राजेंद्र नगर चौक के पास बेरीकेट्स को तोड़ने और पुलिस का घेरा खत्म करने की मशक्कत कर रहे थे।

एक ग्रुप मंदिर चौक के पास बेरीकेट्स तोड़ने जूझ रहा था। दो अलग-अलग समूहों में कांग्रेसी आंदोलन को तेज कर रहे थे कि इसी बीच पीसीसी महामंत्री अटल श्रीवास्तव व निगम में नेता प्रतिपक्ष शेख नजरुद्दीन की अगुवाई में 20 से 25 लोगों का एक समूह पुलिस घेरा को चकमा देते शीतला माता मंदिर डॉ. होतचंदानी गली से होते हुए मंत्री बंगला के सामने पहुंच गया।

बिलासपुर के एसडीएम देवेंद्र पटेल ने कहा, 'मैं शहर से बाहर वीआइपी ड्यूटी में था। लिहाजा मुझे घटना की जानकारी नहीं है। मैंने लाठीचार्ज का आदेश भी नहीं दिया है। हो सकता है सिटी मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी हो।

सिटी मजिस्ट्रेट एचएल टंंडन का कहना है कि मंत्री बंगला घेरने कांग्रेसी गए थे इसकी जानकारी है। झूमा-झटकी की जानकारी मुझे मिली है। पुलिस ने लाठीचार्ज किया है इसकी जानकारी मुझे नहीं है। और न ही मैंने लाठी चार्ज का आदेश ही दिया है।

एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने कहा की पुलिस कर्मियों से दुर्व्यवहार व धक्कामुक्की की गई है। मंत्री के बंगले में कचरा फेंकने के आरोप में गिरफ्तारी के दौरान विरोध करने लगे थे कांग्रेसी । इसलिए लाठी चार्ज का आदेश दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.