Move to Jagran APP

Bihar Election 2020: उपेंद्र का नया वादा, हम वोट लेने के साथ गरीबों को सत्ता में भागीदार भी बनायेगे

Bihar Election 2020 उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब गरीबों की सरकार बनेगी तो सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई होगी। इस बार वोट बड़े भाई और मंझले भाई को नहीं बल्कि अपने बच्‍चों के बेहतर भविष्‍य निर्माण के लिए दें ।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Mon, 26 Oct 2020 05:43 PM (IST)Updated: Mon, 26 Oct 2020 05:43 PM (IST)
Bihar Election 2020: उपेंद्र का नया वादा, हम वोट लेने के साथ गरीबों को सत्ता में भागीदार भी बनायेगे
पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा की तस्‍वीर ।

 पटना/टिकारी,जेएनएन।Bihar Election 2020: गया जिला के टिकारी के चिल्ड्रेन पार्क में बसपा (BSP) द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा (Former Union Minister Upendra Kushwaha) ने एक नया चुनावी वादा किया । उन्‍होंने कहा कि हम वोट लेने के साथ गरीबों को सत्ता में भागीदार (share in Power) भी बनायेगे। जितनी जिसकी भागीदारी (Participation)  उसकी उतनी हिस्सेदारी के हिसाब से डिप्टी सीएम (Deputy Chief Minister)  बनाएंगे। स्वर्ण गरीब को उसका हक देंगे। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar )  के नाम पर बीजेपी (BJP)  वोट बटोरेगी और सरकार बनाएगी। बीजेपी ने मंझले भाई (नीतीश कुमार) को मिट्टी में मिलाने का प्रबंध कर दिया है। अपना संबोधन वोट किसी को बनाने के लिए नहीं बल्कि अपने बाल बच्चों का भविष्य बनाने और खुशहाल बिहार का निर्माण के लिए दें । हालांकि अपने संबोधन में उपेंद्र कुशवाहा ने स्‍पष्‍ट नहीं किया कि वे सत्‍ता में गरीबों को कैसे भागीदारी देंगे ।

loksabha election banner

गरीब की सरकार बनेगी तो उनके बच्चे भी पढ़ेंगे अच्छे स्कूल में

जब गरीबों की सरकार बनेगी तो सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई होगी। अच्छे अस्पताल और उसमें डॉक्टर होंगे, सिंचाई की अच्छी व्यवस्था होगी। कुशवाहा ने कहा कि आपलोगों की बदौलत 15 साल बड़े और 15 साल मंझले भाई में बिहार में राज किया। फिर भी गरीबों के लिए पढ़ाई, इलाज, दबाई, सिंचाई, नौकरी, रोजगार आदि किसी क्षेत्र में मुकम्मल व्यवस्था दो में से कोई भाइयों ने नही की। उन्होंने कहा कि इस बार वोट अपने बाल-बच्‍चों के बेहतर भव्ष्यि निर्माण के लिए दें । संबोधन के अंत में उन्‍होंने जनसमूह की सहमति के बाद बसपा प्रत्याशी शिववचन यादव के गले मे जीत का माला पहनाई । आयोजित चुनावी सभा को बसपा एवं रालोसपा के कई नेताओं ने संबोधित करते हुए हाथी छाप पर बटन दबाकर यादव को विजयी बनाने की अपील की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.