Move to Jagran APP

Bihar Chunav 2020: परिणाम तय करेगा 'जूनियर अमित शाह' की हैसियत, तेजस्वी के सवाल का खूब दिया जवाब

Bihar Chunav 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की तरफ से सीएम फेस तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नाैकरी देने का वादा कर सनसनी फैला दी। इसका जवाब देने के लिए नित्यानंद राय सामने आए। उन्होंने कहा कि 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

By MritunjayEdited By: Published: Fri, 06 Nov 2020 11:43 AM (IST)Updated: Fri, 06 Nov 2020 05:57 PM (IST)
Bihar Chunav 2020: परिणाम तय करेगा 'जूनियर अमित शाह' की हैसियत, तेजस्वी के सवाल का खूब दिया जवाब
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह।

पटना, जेएनएन। Bihar Chunav 2020 मोदी युग में भाजपा की चुनावी रणनीति की मशीन और चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के चुनाव परिदृश्य में नहीं दिखे। कोरोना संक्रमण और पोस्ट कोरोना कमजोरी महसूस होने के कारण उन्होंने अपने को बिहार चुनाव से दूर ही रखा। लेकिन उनके जूनियर यानी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार विधानसभा चुनाव में खुद को झोंक दिया। भाजपा ने भी बिहार चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाकर अमित शाह के जूनियर के कंधों पर अहम जिम्मेदारी डाल दी। दो चरण का मतदान हो चुका है। 7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान है। 10 को मतगणना होगी। मतगणना के बाद जो चुनाव परिणाम आएगा उससे भाजपा की राजनीति में जूनियर अमित शाह की हैसियत तय होगी। 

loksabha election banner

10 लाख सरकारी नाैकरी बनाम 19 लाख रोजगार सृजन

बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की तरफ से सीएम फेस तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नाैकरी देने का वादा कर सनसनी फैला दी। इसका जवाब देने के लिए नित्यानंद राय सामने आए। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने के बाद 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही 19 लाख रोजगार सृजन किया जाएगा। 

एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का वादा

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि बिहार में राजग की सरकार बनने पर 19 लाख रोजगार सृजित होगा। एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर बिहार बनाने के लक्ष्य के तहत यह सपना साकार होगा। बिहार भाजपा चुनाव संचालन समिति के बतौर अध्यक्ष नित्यानंद ने गुरुवार को चुनावी सभा में यह एलान किया। नित्यानंद के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और सांसद मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से तीन सभा को संबोधित किया। रक्सौल, नरकटिया और सुगौली विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों को तीनों नेताओं ने जिताने की अपील की।

आइटी हब विकास में मिलेगा 5 लाख को रोजगार

नित्यानंद के कहा कि एनडीए सरकार स्वयं सहायता समूहों और माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं के माध्यम से एक करोड़ महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का लक्ष्य तय किया है। तीन लाख शिक्षकों और एक लाख स्वास्थ्य के क्षेत्र में नियुक्तियां होगी। बिहार को नेक्स्ट जेनेरेशन आइटी हब के रूप में विकसित कर पांच लाख रोजगार, 1000 एफपीओ को आपस में जोड़कर सप्लाइ चेन विकसित कर 10 लाख रोजगार के अवसर सृजन कर कुल 19 लाख रोजग़ार देने का संकल्प है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में दूध उत्पादन को लेकर को-ऑपरेटिव और कंफेड को प्रोत्साहित कर अगले दो वर्षों में निजी एवं कंफेड आधारित 15 नये प्रोसेसिंग उद्योग खड़े करेंगे। आने वाले दिनों में बिहार के पशुपालकों आत्म निर्भर बनाने का संकल्प एनडीए सरकार का है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.