Move to Jagran APP

Bihar Assembly Elections 2020: अररिया में 10 उम्मीदवारों का नामांकन रद, अब 84 डटे हैं मैदान में

अररिया जिले में 84 उम्मीदवार मैदान में है। सबसे अधिक 22 प्रत्याशी नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में है तो सबसे कम 10 उम्मीदवार जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में मौजूद है। छह विधानसभा क्षेत्र में कुल 94 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 08:21 PM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 08:21 PM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020: अररिया में 10 उम्मीदवारों का नामांकन रद, अब 84 डटे हैं मैदान में
अररिया में सबसे अधिक 22 प्रत्याशी नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में है।

अररिया, जेएनएन। आगामी सात नवंबर को जिले में होने वाले मतदान के लिए 84 उम्मीदवार मैदान में है। जिला प्रशासन द्वारा स्कू्रटनी के बाद मंगलवार को दस उम्मीदवारों के नामांकन को स्वीकृत कर दिया गया है। सबसे अधिक 22 प्रत्याशी नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में है तो सबसे कम 10 उम्मीदवार जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में मौजूद है। छह विधानसभा क्षेत्र में कुल 94 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था। जिसमे अररिया विधानसभा क्षेत्र से 13, रानीगंज से 12, फारबिसगंज से 13, सिकटी से 14, जोकीहाट से 10 और नरपतगंज से 22 प्रत्याशी मैदान में है। जिला प्रशासन द्वारा अररिया विधानसभा से एक, रानीगंज से सात, सिकटी से एक, जोकीहाट से एक अभ्यर्थी का नामांकन रद किया गया है। रानीगंज विस से 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था जिसमे सात अभ्यर्थियों का नामांकन में गड़बड़ी के कारण अस्वीकृत कर दिया गया। इसके अलावा नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी 22 उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया।

loksabha election banner

ये उम्मीदवार है मैदान में- स्कू्रटनी के बाद कुल 84 उम्मीदवार मैदान में है जिसमे जोकीहाट विधानसभा से भाजपा के रंजीत यादव, राजद के सरफराज आलम, मो. मोबिनूल हक, आफाक अनवर, मनव्वर अली, राम रतन यादव, मो. सब्बीर अहमद, शहनवाज, मो. मुर्शीद आलम और सबा प्रवीण शामिल है। नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से अनिल कुमार यादव, जय प्रकाश यादव, चन्देश कुमार, हादिस, अनन्त कुमार रॉय, मोहम्मद मोख्तार आलम, साधन कुमार यादव, लोचन कामेत, हारून, ङ्क्षप्रस विक्टर, रामप्रकाश मंडल, पप्पू कुमार ङ्क्षसह, निशांत कुमार झा, गुंजा देवी, मो. अबुमकर, राज कुमार ऋषिदेव, अखिलेश कुमार, आलोक कुमार, शशि भूषण यादव, नंद लाल पासवान, प्रेसनजीत कृष्ण और मुरलीधर गुप्ता शामिल है। फारबिसगंज विधानसभा से अखलाकुर रहमान, देवेश कुमार ठाकुर, मो. आरिफ, मदन कुमार, चंदन कुमार मंडल, जाकिर हुसैन खान, विद्या सागर केसरी, रूपेश राज, नासिर, राम कुमार भगत, प्रदीप कुमार देव्, अशोक मिश्रा और राजा रमन भास्कर शामिल है। सिकटी विधानसभा क्षेत्र से मो. अबरार आलम, राजेश कुमार ङ्क्षसह, मो. जैनुद्दीन रॉय, विजय कुमार मंडल, राजेश कुमार मिश्रा, सुशील कुमार ठाकुर, रुबीना कुमारी, दिनेश कुमार यादव, बुद्धिर कुमार सरदार, शर्मा, मो.कमरुजम्मा, अभिषेक आनंद, उमेश कुमार मंडल, लुकमान और शत्रुघ्न प्रसाद सुमन शामिल है। अररिया विधानसभा क्षेत्र से शगुफ्ता अजीम, कमरुल होदा, बचन पासवान, मोहम्मद इम्तियाज, अब्दुर रहमान, चंद्र शेखर ङ्क्षसह बब्बन, अमित आनन्द झा, मुश्ताक आलम, जव्वाद आलम, राजा बाबू, मो. राशिद अनवर, आशीष कुमार भरद्वा•ा और आबिदुर रहमान शामिल है। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से सुनील पासवान, अविनाश मंगलम, लक्ष्मी ऋषि, बालकृष्ण राज चौधरी, शंकर ब्रह्मचारी, रणबीर कुमार राम, रोशन देवी, परमानंद ऋषिदेव, अचमित ऋषिदेव, वीरेंद्र ऋषिदेव और फुदन पासवान शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.