Move to Jagran APP

Bihar Election 2020: बिहार में CPI के स्‍टार प्रचारक बने कन्हैया, बोले- अब EVM के बदले CM हो रहे हैक

Bihar Assembly Election 2020 सीपीआइ नेता कन्‍हैया कुमार को पार्टी ने बिहार में स्‍टार प्रचारक बनाया है। बेगूसराय में उन्‍होंने केंद्र व राज्‍य की एनडीए सरकारों पर जमकर हमला बोला। कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार में सीएम नीतीश को ही हैक कर लिया है।

By Amit AlokEdited By: Published: Tue, 13 Oct 2020 10:23 AM (IST)Updated: Tue, 13 Oct 2020 10:23 AM (IST)
Bihar Election 2020: बिहार में CPI के स्‍टार प्रचारक बने कन्हैया, बोले- अब EVM के बदले CM हो रहे हैक
भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता कन्‍हैया कुमार। फाइल तस्‍वीर।

पटना, जेएनएन। Bihar Assembly Election 2020: भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (CPI) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए अपने स्‍टार प्रचारकों (Star campaigners) की सूची  में कन्‍हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को शामिल किया है। बेगूसराय में हुई अपनी पहली जनसभा में उन्‍होंने राष्‍ट्रीय लाेकतांत्रिक गठबंधन (NDA) की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के साथ राज्‍य की नीतीश सरकार (Nitish Government) पर भी हमला करते हुए कहा कि अब तो ईवीएम (EVM) की जगह सीएम (मुख्‍यमंत्री) को ही हैक कर लिया जा रहा है। जनता को इससे सतर्क रहने की जरूरत है।

loksabha election banner

बेगूसराय की बखरी एवं तेघड़ा विधानसभा सीटों के लिए सीपीआइ के उम्मीदवार सूर्यकांत पासवान एवं राम रतन सिंह ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इसके बाद देर शाम कन्हैया कुमार एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

बीजेपी ने हैक कर लिया महागठबंधन का सीएम

कन्हैया ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ वोट दिया था, लेकिन उसने महागठबंधन (Mahagathbandhan) के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को ही हैक कर लिया और जनता ठगी की ठगी रह गई।

एनडीए में दो गठबंधन: एक प्रत्यक्ष दूसरा परोक्ष

बीजेपी के साथ जनता दल यूनाइटेड (JDU) एवं लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को निशाने पा लेते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि आज एनडीए में दो गठबंधन चल रहे हैं, एक प्रत्यक्ष और एक परोक्ष। बीजेपी को गजब का वॉशिंग मशीन बताते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब तक कांग्रेस में थे, तब तक खराब थे, लेकिन जैसे ही बीजेपी मे आए, अच्छे आदमी हो गए। अपने बारे में भी कहा कि आज उन्‍हें देशद्रोही कहा जा रहा है, लेकिन अगर वे बीजेपी के साथ हो जाएं तो वे भी अच्‍छे हो जाएंगे।

सीपीआइ के स्‍टार प्रचारक, एक नजर

विदित हो कि सीपीआइ ने कन्हैया कुमार समेत 30 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। इस सूची में डी राजा, अतुल कुमार अंजान, रामनरेश पाण्डेय, अमरजीत कौर, रमेन्द्र कुमार, ऐनी राजा, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, उषा सहनी, एम. जब्बार आलाम, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रामबाबू कुमार और ओमप्रकाश नारायण, बीके कांगों, अजीज पासा, गिरीश शर्मा, नागेन्द्र नाथ ओझा, डॉ.ए. खान, जानकी पासवान, प्रमोद प्रभाकर, विजय नारायण मिश्रा, कपिलदेव यादव, अवधेश कुमार राय, रामचन्द्र महतो, मिथिलेश झा, प्रभाकर सिंह, निवेदिता झा, अनिल कुमार अंजान, अमीन हमजा और इमरान गनी के नाम शामिल हैं।

सीपीएम के स्‍टार प्रचारक, एक नजर

मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (CPM) की बात करें तो उनके 30 स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी, पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात, पूर्व सांसद हन्नान मोल्लाऔर एसआर पिल्लई और मोहम्मद सलीम प्रमुख रूप से शामिल हैं। सूची में  जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष, हैदराबाद छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक नंदन एवं पश्चिम बंगाल की युवा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी भी शामिल हैं। सूची में अवधेश कुमार, अरुण मिश्रा, सर्वोदय शर्मा, रामाश्रय सिंह, ललन चौधरी, रामपरी, अहमद अली, श्याम भारती, प्रभु नारायण राव, विनोद कुमार, गणेश शंकर सिंह, मनोज कुमार चंद्रवंशी, मुकुल राज भी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.