Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election: बीजेपी ने ट्वीट की लालू राज की डिक्शनरी, क से क्राइम, ख से खतरा, ग से गोली...

Bihar Assembly Election 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले जुबानी हमले लगातार तेज होते जा रहे हैं। इस बीच बीजेपी ने सोशल मीडिया को सहारा लेते हुए लालू यादव के 15 साल के शासन पर कटाक्ष किया है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Mon, 19 Oct 2020 07:06 PM (IST)Updated: Mon, 19 Oct 2020 07:06 PM (IST)
Bihar Assembly Election: बीजेपी ने ट्वीट की लालू राज की डिक्शनरी, क से क्राइम, ख से खतरा, ग से गोली...
बीजेपी द्वारा जारी किए गए ट्वीट के वीडिया को स्क्रीन शॉट।

पटना, जेएनएन। बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले जुबानी हमले तेज हो गए हैं। सोमवार जहां रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर चुनावी तीर छोड़े तो तेजस्वी भी हमलावर हो गए। इस बीच लालू राज पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी कटाक्ष किया है। बीजेपी के अधिकारिक ट्विटर अकॉउंट पर लालू को तंज करता हुआ ट्वीट किया गया है। इसमें 1990 में बिहार में आई लालू यादव की सरकार की वीडियो डिक्शनरी दिखाई गई है।  

loksabha election banner

ट्वीट में दिखाया 15 साल का राज

बीजेपी 1990 से 2005 तक के लालू यादव के 15 साल की डिक्शनरी लेकर आई है। बीजेपी की ओर से ट्विटर पर जारी डिक्शनरी में 15 साल तक बिहार की स्थित क्या रही, ये बताया गया है। लिखा है, क से क्राइम, ख से खतरा, और ग से गोली...। भाजपा द्वारा जारी वीडियो की शुरुआत 1990 में लालू यादव सरकार से होती है। बताया गया है कि इसी के साथ ही राज्य में अपराध का उदय हुआ। कहा गया कि लालू यादव ने अपने राज में शब्दों की वो डिक्शरी तैयार की थी, जिसकी गूंज हर गली और मोहल्ले में सुनाई दी। तब बिहार में पढ़ा जाने लगा था क से क्राइम। 3.22 मिनट का वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे क, ख, ग और आगे की हिंदी वर्णमाला के शब्दों में लालू के शासन को विभक्त किया जाता है। 

जानवरों को गोली देकर... घ से घोटाला

बीजेपी की बताई लालू की डिक्शनरी के अनुसार घ से घोटाला, यानी चारा घोटाला। च से चरवाहा स्कूल, छ से छुट्टी, ज से जंगल राज, झ से झंझट और झाम। इसके बाद ट से टेंडर ठ से ठेकेदारी, ड से डर, त से तेजाब, थ से थर-थर कांपना द से दादागिरी, ध से धमकी, न नर्क, प से पलायान फ से फिरौती, ब से बम, भ से भौकाल। वहीं म से मर्डर, य से अपराधियों से यारी, र से रंगदारी। वीडियो में ला से लालू बताया गया है और व से वंश का मतलब तेजस्वी और तेजप्रताप को बताते हुए दोनों भाई को लालू के नक्शे कदम पर चलता हुआ दिखाया गया है। बीजेपी ने कहा कि बिहार की जनता को इस डिक्शनरी के ज्ञान को न ही फिर से जानना है, न ही पढ़ना है! 

नीतीश ने भी किया लालू-राबड़ी राज पर हमला

जदयू प्रमुख एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सोमवार को आरजेडी पर हमला बोला। कहा कि पहले के 15 साल के शासन की हमारे पंद्रह साल के सत्ता काल से तुलना कर लीजिए। पहले चिकित्सक और व व्यवसायी डर से बिहार छोड़कर चले जाते थे। सियासी मोह इस कदर था कि पति अंदर गए तो पत्नी को कुर्सी पर बिठा दिया। फिर भी उनके शासनकाल में महिलाओं को कुछ भी नहीं मिला। गया में नाम लिए बिना तेजस्वी को निशाना बनाते हुए कहा कि वे कहते हैं युवाओं को नौकरी देंगे। बिहार में भ्रष्टाचार का खेल होता है। सावधान रहें। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.