Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election: RLSP-BSP गठबंधन में शामिल हुए ओवैसी, आज जारी होगी प्रत्‍याशियों की सूची

Bihar Assembly Election 2020 असदुद्दीन ओवैसी की एआइएमआइएम उपेंद्र कुशवाहा के गठबंधन में शामिल हो गई है। यह गठबंधन गुरुवार आठ अक्‍टूबर को पहले चरण के नामांकन के ठीक पहले तक प्रत्‍याशियों की सूची सार्वजनिक कर देगा। बताया जा रहा है कि अंदरखाने में सबकुछ तय कर लिया गया है।

By Amit AlokEdited By: Published: Wed, 07 Oct 2020 07:44 AM (IST)Updated: Thu, 08 Oct 2020 10:51 AM (IST)
Bihar Assembly Election: RLSP-BSP गठबंधन में शामिल हुए ओवैसी, आज जारी होगी प्रत्‍याशियों की सूची
एआइएमआइएम के अध्‍यक्ष असदुदृीन ओवैसी एवं आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा। फाइल तस्‍वीर।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Assembl Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) अब राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) गठबंधन में शामिल हो गई है। आरएलसएपी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (UpendraKushwaha) ने दावा किया है कि इस गठबंधन में कुछ और दल भी शामिल होंगे। इसके लिए उनसके साथ बातचीत हो रही है। गठबंघन में प्रत्‍याशी तय कर नामांकन की तैयारी की जा रही है। गठबंधन आज अपने प्रत्‍याशियों की सूची को सार्वजनिक तौर पर जारी कर देगी। विदित हाे कि आज ही पहले चरण के प्रत्‍याशियों के नामांकन (First Phase Nomination) की अंतिम तारीख भी है।

loksabha election banner

कुशवाहा बोले: हम देंगे नया विकल्‍प

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव में राज्य की जनता राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन (Mahagathbandhan) को हराने का मन बना चुकी है। जनता राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के 15 वर्षों के शासन को नहीं भूली है। इसी तरह नीतीश सरकार (Nitish Government) के शासन में शिक्षा की बदहाली, बेरोजगारी और गरीबी से जनता हल्कान रही है। ऐसे में आरएलएसपी, बीएसपी और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) गठबंधन जनता को विकल्प देगी।

कल तक होगी प्रत्‍याशियों की घोषणा

उपेंद्र कुशवाहा ने पहले कहा कि दो दिनों में उनके गठबंधन के उम्मीदवारों (Candidates) की घोषणा कर दी जाएगी। जब उन्हें ध्यान दिलाया गया कि पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर तक है, तब कुशवाहा ने कहा कि उसके पहले उम्मीदवारों की सूची जारी हो जाएगी।

पूर्व विधायक पार्टी में हुए शामिल

इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह (Ajay Patap Singh) को पार्टी की सदस्यता दिलाई। अजय प्रताप सिंह पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र हैं। पार्टी उन्हें जमुई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में उतार सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.