Move to Jagran APP

Bihar Election Dates: बिहार में तीन चरणों में होगा मतदान, जानिए किन सीटों के लिए कब पड़ेंगे वोट

Bihar Election 2020 Dates निर्वाचन आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। बिहार में तीन चरणों में 28 अक्‍टूबर तीन नवंबर तथा सात नवंबर को मतदान होंगे। कब कहां पड़ेंगे वोट जानिए इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 25 Sep 2020 02:01 PM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2020 06:04 PM (IST)
Bihar Election Dates: बिहार में तीन चरणों में होगा मतदान, जानिए किन सीटों के लिए कब पड़ेंगे वोट
बिहार के एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार, फाइल तस्‍वीर।

पटना जेएनएन। Bihar Election 2020 Dates: निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार राज्‍य में तीन चरणों में ही मतदान संपन्‍न कराया जाएगा। कोरोना काल में मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने तमाम एहतियाती उपाय किए हैं। आयोग की तैयारियां जारी हैं।

loksabha election banner

किन सीटों के लिए कब पड़ेंंगे वोट, जानिए

पहला चरण: 28 अक्‍टूबर

पहले चरण में 28 अक्‍टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण की अधिसूचना एक अक्टूबर को जारी होगी। इसमें नामांकन की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धौरैया, बांका, कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकमा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रहमपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर, रामगढ़, मोहनियां, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी, काराकट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर, गोह, ओबरा, नवीनगर, कुटुम्बा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोध गया, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई सीटों पर मतदान होगा।

दूसरा चरण: 03 नवंबर

दूसरे चरण में तीन नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव होगा। दूसरे चरण में  नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज, बैकुण्ठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ, सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया गौरेयाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकार, राधोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिल्सा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारी सीटों के लिए वोट पड़ेंगे।

तीसरा चरण: 07 नवबंर

आगे सात नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव होगा। तीसरे चरण में वाल्‍मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड़, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकाहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कसबा, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंधेश्वर, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महशी, हायाहाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां, सकरा, कुढनी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा और सरायरंजन सीटों पर मतदान होगा।

सात करोड़ मतदाताओं के लिए एक लाख मतदान केंद्र

बिहार विधानसभा चुनाव के सात करोड़ से अधिक मतदाताओं के लिए एक लाख से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। वोटिंग सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक होगी। कोरोना के संक्रमण काल में य पहला बड़ा चुनाव होने जा रहा है।

कोरोना गाइडलाइन के तहत सुरक्षा के सख्‍त इंतजाम

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनाव प्रचार से मतदान तक कोरोना गाइडलाइन के तहत सुरक्षा के सख्‍त इंतजाम किए जाएंगे। मतदान केंंद्रों पर एक हजार से अधिक मतदाता नहीं रहेंगे। मतदान केंद्रो पर हैंड सेनिटाइजर उपलब्‍ध रहेगा। वहां मास्‍क पहन कर आना अनिवार्य है। मतदान केंद्रों पर फिजिकल डिस्‍टेंसिंग का भी पालन करना होगा। 

एनडीए के पास 130 तो महागठबंधन को 101 सीटें

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं। गठबंधन के तौर पर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पास 130 सीटें हैं।

इनमें जेडीयू के पास 69, बीजेपी के पास 54 तथा एलपेजी के पास दो सीटें हैं। हिंदुस्‍तानी अवाम माेर्चा के पास एक सीट है। विपक्षी महागठबंधन के पास कुल 101 सीटें हैं, जिनमें सर्वाधिक 73 आरजेडी के पास है। कांग्रेस के पास 23 सीटें हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.