Move to Jagran APP

मुहर्रम पर जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने कसी कमर

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : मुहर्रम पर शुक्रवार को राजधानी में निकलने वाले जुलूस के चलते कई मार्गो में यातायात में बदलाव किया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Sep 2018 10:31 PM (IST)Updated: Wed, 19 Sep 2018 10:31 PM (IST)
मुहर्रम पर जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने कसी कमर
मुहर्रम पर जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने कसी कमर

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : मुहर्रम पर शुक्रवार को राजधानी में निकलने वाले जुलूस के चलते कई मार्गो पर जाम लगने की आशंका है। यातायात पुलिस ने जाम से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए है। संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार के मुताबिक जुलूस शांति पूर्वक निकले इसके लिए मार्गो पर दिल्ली पुलिस के साथ यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। कई प्रमुख मार्गो पर यातायात में बदलाव किया जाएगा। लोगों से आग्रह है कि वे सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें, ताकि जाम की समस्या कम से कम हो।

loksabha election banner

ताजिया जुलूस सुबह 9 बजे छत्ता शहजाद से पहाड़ी भोजला, चितली कब्र, मटिया महल चौक, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, हौजकाजी चौक, अजमेरी गेट, पहाड़गंज, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, चेम्सफोर्ड रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्कल, पार्लियामेंट स्ट्रीट, रेड क्रास रोड, कृषि भवन, रायसीना रोड, विजय चौक, कृष्णा मेनन मार्ग, तुगलक रोड, अरविंदो मार्ग और जोरबाग होते हुए शाम छह बजे कर्बला पहुंचेगा। एक अन्य ताजिया जुलूस उत्तरी दिल्ली के पहाड़ी धीरज से शुरू होगा और बारा टूटी होते हुए पहाड़गंज, कुतुब रोड, चेम्सफोर्ड पहुंचकर मुख्य जुलूस में शामिल होगा। निजामुद्दीन, ओखला, महरौली होते हुए जुलूस कर्बला पहुंचेगा। 21 सितंबर की सुबह नौ बजे अलम एवं ताबूत जुलूस शिया जामा मस्जिद, कश्मीरी गेट, चाबी गंज, छोटा बाजार, बड़ा बाजार होते हुए पंजा शरीफ करीब चार बजे पहुंचेगा।

यातायात पुलिस के अधिकारी ने बताया कि ताजिया जुलूस उत्तरी पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पश्चिमी में इंद्रलोक, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में निजामुद्दीन समेत अन्य इलाकों में भी निकलेगा। इस वजह से जामा मस्जिद, कश्मीरी गेट, चाबी गंज, पहाड़ी भोजला, चितली कब्र, मटियामहल चौक, अरविंदो मार्ग, जोरबाग, रोहतक रोड, रानी झासी रोड, अजमेरी गेट, यूसुफ सराय, लोधी रोड, मथुरा रोड, एमबी रोड, पंखा रोड, पालम डाबड़ी रोड जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, चौक हौजकाजी, अजमेरी गेट, पहाड़गंज में यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे स्टेशन जाने के लिए

शुक्रवार शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले लोग कनॉट प्लेस मार्ग का इस्तेमाल न करें। अजमेरी गेट की तरफ से रेलवे स्टेशन जाने के लिए तिलक मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, राजघाट एवं जवाहरलाल नेहरू मार्ग का इस्तेमाल करें। पश्चिमी दिल्ली से आने वाले लोग शंकर रोड, तालकटोरा रोड, अशोक रोड, सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग से होते हुए पहुंच सकते हैं। शंकर रोड, मदर टेरेसा क्रेसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग, दिनेश नंदनी डालमिया चौक, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग से होकर रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। रोहतक रोड, रानी झांसी रोड, बोलवार्ड रोड, आइएसबीटी, ¨रग रोड, राजघाट चौक, जवाहरलाल नेहरू मार्ग से रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। वहीं दक्षिण दिल्ली से आने वाले लोग जनपथ, फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, रंजीत सिंह मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग से होकर अजमेरी गेट की तरफ पहुंच सकते हैं। सिकंदरा रोड, डॉ. दिनेश नंदनी डालमिया चौक, लाला राम चरन अग्रवाल चौक, बीएसजेड मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग से होकर रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।

---------------

जोरबाग में कड़ी सुरक्षा

जुलूस के दौरान जोरबाग में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किया जाएगा। भीड़ की आड़ में हुड़दंग करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिसकर्मी भीड़ में सामान्य कपड़ों में तैनात रहेंगे। जुलूस के दौरान पुलिस वीडियो रिकॉर्डिग भी करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.