Move to Jagran APP

़निजी अस्पतालों पर बढ़ी निर्भरता, सरकार फिसड्डी

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : एक दशक में दिल्ली की आबादी में हुई बढ़ोतरी के अनुपात में स्वास्थ्य क्षेत्र

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 May 2018 10:50 PM (IST)Updated: Thu, 17 May 2018 10:50 PM (IST)
़निजी अस्पतालों पर बढ़ी निर्भरता, सरकार फिसड्डी
़निजी अस्पतालों पर बढ़ी निर्भरता, सरकार फिसड्डी

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : एक दशक में दिल्ली की आबादी में हुई बढ़ोतरी के अनुपात में स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में कितना विकास हुआ है, इसका अंदाजा बड़े अस्पताल में मरीजों की भीड़ देखकर लगाया जा सकता है। आंकड़े बताते हैं कि स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के मामले में पिछले दस सालों में निजी अस्पतालों पर निर्भरता बढ़ती चली गई और सरकार फिसड्डी साबित हो रही है। दिल्ली के आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े बताते हैं कि सरकार दिल्ली में प्रति एक हजार की आबादी पर तीन बेड भी उपलब्ध नहीं करा पाई है। दस साल में यहां 17,809 बेड बढ़े हैं, इसमें से करीब 11,995 बेड निजी अस्पतालों में हैं। ऐसे में अगले एक दशक में दिल्ली के सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर बनने का अनुमान सच होने पर लोगों को अस्पतालों में इलाज के लिए बेड मिलना मुश्किल हो जाएगा।

loksabha election banner

वैसे भी सरकारी अस्पतालों में अभी से मरीज इलाज के लिए धक्के खाते देखे जा सकते हैं। डेंगू का प्रकोप बढ़ने पर सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पाता। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार एक हजार की आबादी पर अस्पतालों में पांच बेड उपलब्ध होने चाहिए। वर्ष 2007 में यहां के अस्पतालों में 2.29 बेड उपलब्ध थे और मौजूदा समय में भी यहां के अस्पतालों में एक हजार की आबादी पर सिर्फ 2.86 बेड ही उपलब्ध हैं। वर्ष 2007 में अस्पतालों में 35,520 बेड उपलब्ध थे। इसमें सरकारी अस्पतालों में करीब 21 हजार बेड थे। तब निजी अस्पतालों की भागीदारी कम थी, जबकि वर्तमान में अस्पतालों में 53,329 बेड हैं, इसमें 26,513 बेड सरकारी अस्पतालों में हैं। जबकि निजी अस्पतालों की भागीदारी 50 फीसद से ज्यादा हो चुकी है। वैसे दिल्ली सरकार ने अपने अस्पतालों में बेड क्षमता 10 हजार से बढ़ाकर 20,000 करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा एम्स में भी बेड क्षमता दोगुना करने की योजना है, लेकिन योजनाओं पर अमल की रफ्तार सुस्त है। करीब डेढ़ दर्जन अस्पतालों की योजनाएं वर्षो से लंबित हैं। वर्ष जनसंख्या बेड

2007 1,55,25,496 35520

2008 1,58,23,727 36352

2009 1,61,27,687 39305

2010 1,64,37,485 41706

2011 1,67,53,235 42598

2012 1,70,75,050 42695

2013 1,74,03,046 43596

2014 1,77,37,344 48096

2015 1,80,78,064 49969

2016 ---- 53,329 वर्ष एक हजार की आबादी पर बेड

2007 2.29

2008 2.30

2009 2.44

2010 2.54

2011 2.55

2012 2.50

2013 2.50

2014 2.71

2015 2.76

2016 2.86


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.