Move to Jagran APP

ग्रेटर नोएडा के पास सिर्फ 10 लाख रुपये में प्लॉट के लिए कब होगा ड्रॉ और कितने लोगों ने किया आवेदन, यहां जानें सब

Gr. NOIDA Govt Plat Scheme Update यमुना प्राधिकरण ने मार्च में आवासीय भूखंड योजना निकाली थी। तीस मार्च को योजना में आवेदन की अवधि समाप्त हो गई। 440 भूखंड के सापेक्ष आवेदन का नया रिकॉर्ड कायम हुआ है।

By Jp YadavEdited By: Published: Mon, 05 Apr 2021 06:52 PM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 05:02 AM (IST)
ग्रेटर नोएडा के पास सिर्फ 10 लाख रुपये में प्लॉट के लिए कब होगा ड्रॉ और कितने लोगों ने किया आवेदन, यहां जानें सब
440 भूखंड के सापेक्ष आवेदन का नया रिकॉर्ड कायम हुआ है।

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा [अरविंद कुमार मिश्रा] यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में 19 हजार से अधिक लोगों ने किस्मत आजमाई है। अपने घर का सपना किसका साकार होगा, यह 5 मई को होने वाली लॉटरी से पता लगेगा। प्राधिकरण योजना में मिले आवेदनों की जांच कर रहा है। लॉटरी से पहले आवेदकों को सूची जारी कर उन्हें आवेदन की त्रुटि सुधारने का मौका दिया जाएगा।

loksabha election banner

यमुना प्राधिकरण ने मार्च में आवासीय भूखंड योजना निकाली थी। तीस मार्च को योजना में आवेदन की अवधि समाप्त हो गई। 440 भूखंड के सापेक्ष आवेदन का नया रिकॉर्ड कायम हुआ है। अलग-अलग क्षेत्रफल के भूखंडों के लिए कुल 19239 लोगों ने आवेदन किया है।

मजेदार बात यह है कि दो हजार व चार हजार वर्गमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को भूखंड मिलना लगभग तय है। दो हजार वर्गमीटर श्रेणी में 16 भूखडों के सापेक्ष तीन व चार हजार वर्गमीटर में 11 भूखंडों के सापेक्ष आठ आवेदन मिले हैं, लेकिन छोटे भूखंडों के लिए प्रतिस्पर्धा उतनी की कड़ी है। 60 मीटर साइज के प्लॉट की कीमत 10 लाख रुपये है।

इन 40 से अधिक स्पेशल ट्रेनों से दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों का सफर हुआ आसान, देखें पूरी लिस्ट

प्लॉट की संख्या- 68 और 60 मीटर मीटर क्षेत्रफल के लिए कुल आवेदन आए 2820 

प्लॉट की संख्या- 64 और 90 मीटर मीटर क्षेत्रफल के लिए कुल आवेदन आए 2651 

प्लॉट की संख्या-120 और 117 मीटर मीटर क्षेत्रफल के लिए कुल आवेदन आए 11,212 

प्लॉट की संख्या- 60 और 300 मीटर क्षेत्रफल के प्लॉट के लिए कुल आवेदन आए 2212

प्लॉट की संख्या- 29 और 500 मीटर क्षेत्रफल के प्लॉट के लिए कुल आवेदन आए 224 

प्लॉट की संख्या- 75 और 1000 मीटर क्षेत्रफल के प्लॉट के लिए कुल आवेदन आए 109 

प्लॉट की संख्या- 16 और 2000 और मीटर क्षेत्रफल के प्लॉट के लिए कुल आवेदन आए 3 

प्लॉट की संख्या- 11 और 4000 र मीटर क्षेत्रफल के प्लॉट के लिए कुल आवेदन आए 8 

डॉ. अरुणवीर सिंह (सीईओ, यमुना प्राधिकरण) का कहना है कि आवासीय भूखंड योजना में मिले आवेदनों का ब्योरा मिल गया है। लोगों द्वारा किए गए आवेदनों की जांच की जा रही है। इसके बाद आवेदकों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। आवेदन अपने-अपने नाम इस सूची में देख सकेंगे। 

Night Curfew In Delhi ! नाइट कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है अरविंद केजरीवाल सरकार

आने वाले समय में यमुना एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण एक बड़ी आवासीय योजना (Residential Scheme) लॉन्च कर सकता है। बताया जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब आवासीय भूखंड और फ्लैट बनाने की योजना लाई जाएगी। प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 18 और 22-डी में योजना लॉन्च करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों की मानें तो इस योजना के तहत फ्लैट 312 वर्ग फीट से 1100 वर्ग फीट के होंगे।

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro Closed for Entry: दिल्ली में इन चार मेट्रो स्टेशनों पर अचानक एंट्री हुई बंद, यात्री हुए परेशान

इन 40 से अधिक स्पेशल ट्रेनों से दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों का सफर हुआ आसान, देखें पूरी लिस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.