Move to Jagran APP

जानिए कैसे बालीवुड में उड़ रहा यूपी-बिहार का 'गर्दा' एक्टर अक्षय कुमार से जुड़ा कनेक्शन

कुछ दिन पहले रिलीज हुए गर्दा गाने ने यूपी और बिहार ही नहीं बल्कि देशभर में धमाल मचा दिया है। गीत के फिल्मांकन के साथ ही दलेर मेंहदी की दमदार आवाज और एआर रहमान के म्यूजिक ने इस गीत कर्णप्रिय बना दिया है। यह डांस नंबर सान्ग बन गया है।

By Jp YadavEdited By: Published: Fri, 24 Dec 2021 07:06 PM (IST)Updated: Sat, 25 Dec 2021 06:00 AM (IST)
जानिए कैसे बालीवुड में उड़ रहा यूपी-बिहार का 'गर्दा' एक्टर अक्षय कुमार से जुड़ा कनेक्शन
देशभर में उड़ा और फिर छा गया यूपी-बिहार का 'गर्दा' क्या है पूरा मामला? जानने के लिए पढ़ें स्टोरी

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में अपनी धमक दिखाने/जताने के लिए 'गर्दा उड़ा दिया' वाक्य का इस्तेमाल जमकर किया जाता है। खासकर युवाओं और बाहुबलियों के बीच बोला जाने वाला यह जुमला/वाक्य अब अक्षय कुमार और सारा अली खान अभिनीत बालीवुड फिल्म 'अतरंगी' के एक गीत में इस्तेमाल हुआ है। तकरीबन 10 दिन पहले रिलीज हुए 'गर्दा' गाने ने सिर्फ यूपी और बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देशभर में धमाल मचा दिया है। गीत के फिल्मांकन के साथ ही दलेर मेंहदी की दमदार आवाज और एआर रहमान के म्यूजिक ने 'गर्दा' गीत को कर्णप्रिय बना दिया है। यह नंबर वन 'डांस नंबर' सान्ग बन गया है। इसमें अक्षय कुमार जादूगर बने हैं और इस गीत पर जमकर थिरक रहे हैं। टेलीविजन और म्यूजिक चैनलों के साथ एफएम-रेडियो पर भी धूम मचा रहा यह गीत इस साल के जश्र के दौरान सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गीत बन सकता है।

loksabha election banner

भोजपुरी फिल्मों में खूब होता है 'गर्दा उड़ा देंगे' का प्रयोग

भोजपुरी सिनेमा में 'गर्दा उड़ा देंगे' या 'गर्दा उड़ा दिया' डायलाग का जमकर इस्तेमाल होता है और दर्शक इस पर जमकर तालियां बजाते हैं। बहरहाल, यहां पर बात हो रही है अक्षय कुमार की फिल्म 'अतरंगी'के गीत 'गर्दा' की। अक्षय कुमार इस गाने में जादूगर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस इस फिल्म में संगीत दिया है आस्कर विजेता एआर रहमान ने और गायक है दलेर मेंहदी। कुल मिलाकर तकरीबन 3 मिनट के गीत में चार बार 'गर्दा उड़ा दिए' का इस्तेमाल हुआ है। दो बार तो दलेर मेंहदी ने किया है। एक बार 'साला गर्दा उड़ा दिए' तो दूसरी बार 'बेटा गर्दा उड़ा दिए' बोला गया है।

एआर रहमान के संगीत और दलेर की आवाज में दमदार बन गया गाना

जैसा कि हम सब जानते हैं कि एआर रहमान बेहद कम फिल्मों में संगीत देते हैं, लेकिन जिन फिल्मों में अपनी कला का जौहर दिखाते हैं वह लाजवाब होता है। 'गर्दा' गीत के साथ भी यही हुआ है। दलेर मेंहदी ने गीत को अपनी बुलंद आवाज दी है।

राजनेता तक जमकर करते हैं 'गर्दा उड़ा देंगे' का प्रयोग

वैसे 'गर्दा उड़ा दिया'का इस्तेमाल समूचे बिहार में किया जाता है, जिसका मतलब वैसा ही है जो मतलब 'सबके छक्के छुड़ा दिए' का है। पिछले दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी को लेकर उनके मामा यानी राबड़ी देवी के भाई साधू यादव जब नकारात्मक प्रतिक्रिया दी तो तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप ने बिना नाम लिए उन्हें नसीहत दी थी। इस दौरान तेज प्रताप ने बिहार आकर ‘गरदा उड़ाने’ की भी धमकी दे दी थी। दरअसल, तेजस्वी यादव ने अपनी पुरानी दोस्ती को रिश्ते में बदला और राजश्री उर्फ रिचेल को अपनी जीवनसंगिनी बनाया। तेजस्वी के मामा साधु यादव शादी को लेकर अपने भांजे पर जमकर हमला बोला। साधु ने इस दौरान तेजस्वी की पत्नी यानि अपनी बहू को भी बुरा-भला कहा। तेजस्वी को भकचोन्हर बताते हुए साधु यादव ने कहा कि इस विवाह का वो बहिष्कार करेंगे। इस विवाह से यादव जाति और हिन्दू समाज का अपमान हुआ है। इसके अलावा साधु ने काफी अनाप-शनाप बातें भी कही। इस पर भड़के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने बिहार आकर गर्दा उड़ाने की धमकी दी थी। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी राजनेता इस वाक्य का इस्तेमाल करते रहे हैं।

यह है पूरा गर्दा गाना

आया आया बांका बांका

बांकी छोरा आया रे

गली गली ताका झाँका

बांकी छोरा आया रे

अपनी गली का हीरो

लडका कमाल है

सरनेम पुछो तो जी

अपना भुचाल है

आंखों से उधार किया

होठों से व्यापार किया

प्रेम पढ़ाती ये बस

साला गरदा उड़ा दिए

तारां तारां तां

तारां तारां तां

अरे गरदा उड़ा दिए

तारां तारां तां

तारां तारां तां

बेटा गरदा उड़ा दिए

आया आया बांका बांका

बांकी छोरा आया रे

गली गली ताका झांका

बांकी छोरा आया रे

छोरे में जादू

जादू में छोरा

रे बांका रे बांका

रे बांका बांका बांका

गर्दा उड़ा देने का पर्यायवाची

  • छक्के छुड़ा देना
  • विपक्षी को हरा देना
  • विरोधी को घुटनों के बल पर ला देना
  • दुश्मन का धमकाना-डराना

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.