Move to Jagran APP

Corona Vaccination in Delhi: 315 केंद्रों पर18,599 कर्मचारियों को लगा टीका

Corona Vaccination in Delhi स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल तीन लाख 38 हजार 226 कर्मचारियों को टीके की पहली डोज लगी है। इनमें अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी टीकाकरण में अव्वल साबित हो रहे हैं।

By Mangal YadavEdited By: Published: Thu, 25 Feb 2021 01:51 PM (IST)Updated: Thu, 25 Feb 2021 01:51 PM (IST)
Corona Vaccination in Delhi: 315 केंद्रों पर18,599 कर्मचारियों को लगा टीका
कर्मचारी टीकाकरण में अव्वल साबित हो रहे हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में दो दिन से कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद टीकाकरण की रफ्तार धीमी रही है, जबकि सरकार टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दे रही है। बुधवार को दिल्ली में 315 केंद्रों पर कुल 18,599 कर्मचारियों को टीका लगा। यह मंगलवार से भी कम रहा। इसके तहत 14,336 कर्मचारियों को टीके की पहली डोज व 4263 कर्मचारियों को टीके की दूसरी डोज दी गई। टीकाकरण के बाद सिर्फ दो कर्मचारियों में टीके के हल्के दुष्प्रभाव देखे गए।

loksabha election banner

एक दिन पहले 20,466 कर्मचारियों को टीका लगा था। इस तरह 1,867 कम लोगों ने टीका लगवाया। वहीं, अब स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली डोज देने के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में अब तक कुल तीन लाख 38 हजार 226 कर्मचारियों को टीके की पहली डोज लगी है। इनमें अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी टीकाकरण में अव्वल साबित हो रहे हैं।

 इस तरह धीमी हो रही रफ्तार

24 फरवरी को टीकाकरण के आंकड़े

टीका लेने वाले कुल कर्मचारी- 18,599

दूसरी डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी- 4,263

पहली डोज लेने वाले अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी- 11,409

पहली डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी- 2,927

23 फरवरी को टीकाकरण के आंकड़े

टीका लेने वाले कुल कर्मचारी- 20,466

दूसरी डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी- 1,974

पहली डोज लेने वाले कर्मचारी- 18,492

पहली डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी- 2,703

पहली डोज लेने वाले अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी- 15,789

22 फरवरी को टीकाकरणटीका लेने वाले कुल कर्मचारी- 27,219

पहली डोज लेने वाले कर्मचारी- 21,760

दूसरी डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी- 5,459

26 दिन बाद आए 200 नए मामले

वहीं, राजधानी में कोरोना का खतरा फिर बढ़ने लगा है। बुधवार को 26 दिन बाद 200 नए मामले सामने आए, जो चिंता का विषय है। इससे पहले 29 जनवरी को 249 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमण दर भी बढ़कर 0.36 फीसद हो गई। 24 घंटे में 115 मरीज ठीक हुए और दो की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल छह लाख 38 हजार 373 मामले आ चुके हैं। इनमें से छह लाख 26 हजार 331 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर मामूली रूप से घटकर 98.11 फीसद हो गई है, जबकि मृतकों की कुल संख्या 10,905 हो गई । वहीं, मृत्यु दर 1.71 फीसद पर स्थिर रही। सक्रिय मरीजों की संख्या 1,054 से बढ़कर 1,137 हो गई है। फिलहाल 437 मरीज अस्पतालों में व एक मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। इसके अलावा 499 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.