Move to Jagran APP

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो यात्रियों को तोहफा, सफर होगा और आसान, अब घर तक पहुंचाएगा 'Uber'

Delhi Metro News दिल्ली में टैक्सी सेवाएं उपलब्ध कराने वाली नामी कंपनी उबर ने दिल्ली के 26 मेट्रो स्टेशन पर 100 ई-रिक्शा तैनात करने का एलान किया है जिससे मेट्रो यात्री अपने घर तक सुरक्षित सफर कर सकें।

By JP YadavEdited By: Published: Tue, 03 Nov 2020 01:33 PM (IST)Updated: Tue, 03 Nov 2020 01:33 PM (IST)
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो यात्रियों को तोहफा, सफर होगा और आसान, अब घर तक पहुंचाएगा 'Uber'
टैक्सी सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी उबर की फाइल फोटो।

नई दिल्ली, आइएएनएस। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) की ट्रेनों में सफर करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। टैक्सी सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी उबर ने दिल्ली के 26 मेट्रो स्टेशन पर 100 ई-रिक्शा तैनात करने का एलान किया है, जिससे मेट्रो अपने घर तक सुरक्षित सफर कर सकें। मेट्रो यात्रियों को इसका लाभ यह होगा कि अब उन्होंने अन्य साधना का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि मेट्रो स्टेशन से बाहर आते ही ये ई-रिक्शा उन्हें उपलब्ध होंगे। उबर कैब के ऐप से भी ई-रिक्शा को बुक कराया जा सकेगा। यानी अब मेट्रो यात्रियों जल्द से अपने घर पहुंच सकेंगे और वह भी बिना इंतजार किए।

loksabha election banner

इन मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे ई-रिक्शा

ब्ल्यू लाइन मेट्रो (Metro's blue line)

  • अशोका पार्क मेन (Ashok Park Main)
  • डाबड़ी मोड़ (Dabri Mor)
  • ईएसआइ दारापुर (ESI Basaidarapur)
  • इंदरलोक (Inderlok)
  • जनकपुरी ईस्ट (Janakpuri east)
  • जनकपुरी वेस्ट (Janakpuri west)
  • कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन (Kanhaiya nagar metro)
  • केशवपुरम (Keshav Puram)
  • मादी पुर (Madipur)
  • मायापुरी (Mayapuri)
  • मोतीनगर (Moti Nagar)
  • पश्चिमी विहार (Paschim Vihar East)

इन स्टेशनों को मिलाकर कुल 29 मेट्रो स्टेशनों पर उबर ने ई-रिक्शा लॉन्च किया है। ई-रिक्शा लॉन्च करने के मौके पर उबर के उत्तर पश्चिमी भारत के जनरल मैनजर शिवा शैलेंद्रन  (Shiva Shailendran, General Manager, North and West India, Uber) ने कहा कि  पिछले कुछ महीनों के दौरान लोगों के लिए कई तरह की सुविधाएं प्रदान की हैं। 

इस पर भी ध्यान दें

यात्रा के दौरान लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। अगर कोई गड़बड़ी होने पर यानी नियमों के उल्लंघन पर यात्री और ई-रिक्शा दोनों यात्रा रद कर सकते हैं। वह भी किसी हर्जाने के। मसलन, किसी यात्री ने मास्क नहीं पहना है या फिर किसी ड्राइवर ने मास्क नहीं पहना है तो यह स्थित बनेगी। उबर ने एक बयान मे ंकहा है कि उसने 2 लाख सैनिटाइजर की बोतल और 30 लाख मास्क ड्राइवरों को मुहैया कराए हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.