Move to Jagran APP

दिल्ली की सुरंग से मिलेगा लाखों लोगों को फायदा, चंद मिनटों में तय होगा आधे घंटे का सफर

लोक निर्माण विभाग (Public Works Department Govt of NCT of Delhi) प्रगति मैदान (Pragati Maidan) के नीचे से जिस सुरंग सड़क का निर्माण कर रहा है। यह सुरंग दिसंबर में शुरू हो जाएगी।

By JP YadavEdited By: Published: Mon, 16 Sep 2019 03:50 PM (IST)Updated: Tue, 17 Sep 2019 10:16 AM (IST)
दिल्ली की सुरंग से मिलेगा लाखों लोगों को फायदा, चंद मिनटों में तय होगा आधे घंटे का सफर
दिल्ली की सुरंग से मिलेगा लाखों लोगों को फायदा, चंद मिनटों में तय होगा आधे घंटे का सफर

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। सुबह व शाम को व्यस्त समय में जो लोग इंडिया गेट से रिंग रोड पर या फिर रिंग रोड (Ring road) से इंडिया गेट (India Gate) की तरफ आने जाने में एक से डेढ़ किलोमीटर दूरी तय करने के लिए 20 मिनट से लेकर 30 मिनट तक जाम में जूझते हैं। वे तीन माह तक और धैर्य रखें, यहां का जाम दिसंबर से बीते समय की बात हो जाएगी। यहां पर बता दें कि लोक निर्माण विभाग (Public Works Department, Govt of NCT of Delhi) प्रगति मैदान (Pragati Maidan) के नीचे से जिस सुरंग सड़क का निर्माण कर रहा है। इसका 60 फीसद काम पूरा हो चुका है। योजना जटिलताओं से निकल चुकी है। 40 फीसद काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसे 31 दिसंबर तक हर हाल में जनता के उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा।

loksabha election banner

योजना पूरी होने के बाद यह होगा फायदा

इसके शुरू हो जाने से रिंग रोड से आकर लोग इस सुरंग के माध्यम से सीधे इंडिया गेट की ओर जा सकेंगे। वहीं, इंडिया गेट की ओर से पुराना किला रोड होते हुए इस सुरंग का इस्तेमाल करते हुए रिंग रोड पर आ सकेंगे। इस सुरंग का इस्तेमाल करने पर इंडिया गेट से रिंग रोड तक पहुंचने में मात्र चार मिनट का समय लगेगा।

अभी यह हैं हालात

इस समय दिल्ली में आइटीओ क्षेत्र का विकास मार्ग, भैरों मार्ग, मथुरा रोड, भगवान दास रोड और पुराना किला रोड लोगों को सुबह शाम को जाम से परेशान करते हैं। व्यस्त समय को भी छोड़ दें तो यमुनापार की ओर से आकर नई दिल्ली व लुटियंस जोन में यदि आपको जाना है तो जाम में फंसना ही होगा। कोई विकल्प न होने से आईटीओ या भैरों मार्ग का भी इस्तेमाल करना होगा। वहीं भैरों मार्ग का मथुरा रोड टी-प्वाइंट का जाम भी लोगों को परेशान करता है।

1.2 किलोमीटर लंबी सुरंग दिलाएगी जाम से निजात

अब मथुरा रोड, रिंग रोड और भैरों मार्ग पर जाम खत्म हो जाएगा। प्रगति मैदान के नीचे से गुजर रही 1.2 किलोमीटर लंबी सुरंग सड़क सालों से चली आ रही यातायात समस्या का अंत करने में सहायक होगी। दिल्ली में यह अपनी तरह की पहली सुरंग होगी। इस सुरंग का 60 फीसद काम पूरा हो चुका है। इस योजना के पूरा होने के बाद मथुरा रोड, रिंग रोड और भैरों मार्ग पर जाम खत्म हो जाएगा।

777 करोड़ की लागत से योजना पर हो रहा है काम

लोक निर्माण विभाग  की करीब 777 करोड़ की इस योजना में इस सुरंग के अलावा मथुरा रोड पर भी यातायात सिग्नल फ्री किया जाएगा। इस समय इस मार्ग पर सुंदर नगर से आईटीओ डब्ल्यू प्वाइंट तक चार लालबत्तियां हैं। ये लालबत्तियां भी सिग्नल फ्री होंगी। इसके लिए मथुरा रोड पर चार भूमिगत यू-टर्न बनाए जा रहे हैं।

योजना से जुड़ी खास बातें

  • सुरंग इंडिया गेट को पुराना किला के पास से रिंग रोड को मिलाएगी।
  • रिंग रोड पर सुरंग प्रगति मैदान थर्मल पावर स्टेशन के पास निकलेगी।
  • सुरंग से नोएडा, गाजियाबाद, पूर्वी दिल्ली, सराय काले खां, जंगपुरा से इंडिया गेट की ओर सिग्नल फ्री आवाजाही होगी।
  • योजना पूरी होने पर आईटीओ पर लगने वाला जाम खत्म होगा।
  • सुप्रीम कोर्ट के पास भूमिगत यू टर्न बन रहा है। इससे भैरो मार्ग व सुंदर नगर की तरफ यातायात सिग्नल फ्री आ जा सकेगा।
  •  यू टर्न से प्रगति मैदान पार्किंग स्थल जाने की तरफ भी रास्ता होगा।
  •  आईटीओ चौक से रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते हैं, इससे चौक पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
  •  गाजियाबाद, नोएडा से रिंग रोड पर पहुंचने वाले लोग स्लिप रोड का प्रयोग कर सुरंग सड़क से इंडिया गेट के लिए आवाजाही कर सकेंगे
  •  आईएसबीटी कश्मीरी गेट, राजघाट से सुरंग में आवाजाही के लिए रिंग रोड पर लूप रोड बनेगा। 

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.