Move to Jagran APP

Indian Railways: यात्रा पर जा रहे हैं तो चेक कर लें ट्रेन की स्थिति, 15 अगस्त को इन ट्रेनों के समय में बदलाव

Indian Railways 15 अगस्त को पुरानी दिल्ली और दिल्ली शाहदरा स्टेशनों के बीच सुबह पौने सात बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक रेल परिचालन बंद रहेगा।

By Mangal YadavEdited By: Published: Tue, 13 Aug 2019 08:38 PM (IST)Updated: Tue, 13 Aug 2019 09:42 PM (IST)
Indian Railways: यात्रा पर जा रहे हैं तो चेक कर लें ट्रेन की स्थिति, 15 अगस्त को इन ट्रेनों के समय में बदलाव
Indian Railways: यात्रा पर जा रहे हैं तो चेक कर लें ट्रेन की स्थिति, 15 अगस्त को इन ट्रेनों के समय में बदलाव

नई दिल्ली, जेएनएन। लाल किला में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को ध्यान में रखकर 15 अगस्त को पुरानी दिल्ली और दिल्ली शाहदरा स्टेशनों के बीच सुबह पौने सात बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक रेल परिचालन बंद रहेगा। इस कारण गाजियाबाद-नई दिल्ली ईएमयू (64437) और पुरानी दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू (64402) रद कर दी गई है। कई ट्रेनों के मार्ग और समय में बदलाव किया गया है।

loksabha election banner

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कोई भी ट्रेन तिलक ब्रिज रेलवे पुल और भैरो पुल पर खड़ी नहीं होगी। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह फैसला किया गया है।

15 अगस्त को परिवर्तित समय से चलने वाली ट्रेनें
शामली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54058) तड़के सवा तीन बजे के स्थान पर सुबह साढ़े चार बजे प्रस्थान करेगी। पुरानी दिल्ली से सुबह 06.35 बजे रवाना होगी वाली पुरानी दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस (15484) सुबह साढ़े आठ बजे चलेगी। जबकि पुरानी दिल्ली-कोटद्वार गढवाल एक्सप्रेस (14044) सुबह साढ़े सात बजे के स्थान पर पौने नौ बजे पुरानी दिल्ली से रवाना होगी। कालका-हावड़ा मेल और लालगढ़-डिब्रुगढ अवध असम एक्सप्रेस मेल समारोह समाप्त होने के बाद पुरानी दिल्ली से रवाना होंगी।

आंशिक तौर पर रद और परिवर्तित समय से चलने वाली ट्रेनें
पुरानी दिल्ली-सहारनपुर डीएमयू (74021) पुरानी दिल्ली से सुबह 07.35 बजे के स्थान पर सुबह नौ बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन स्वतंत्रता दिवस के दिन सहारनपुर की जगह शामली तक ही चलेगी। परिणामस्वरूप सहारनपुर–पुरानी दिल्ली डीएमयू (74024) सहारनपुर की जगह शामली से रवाना होगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
प्रतापगढ़-पुरानी दिल्ली पदमावत एक्सप्रेस, आजमगढ़- पुरानी दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस व देहरादून-पुरानी दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली के रास्ते पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। जबकि सोनीपत-पुरानी दिल्ली-साहिबाबाद ईएमयू (64004) सब्जी मंडी, नई दिल्ली, तिलक ब्रिज के रास्ते साहिबाबाद जाएगी।

रास्ते में कुछ देर के लिए रोकी जाने वाली ट्रेनें
सहारनपुर- पुरानी दिल्ली पैसेंजर (51914), खुर्जा-शकूरबस्ती ईएमयू (64111), सहारनपुर-पुरानी दिल्ली एमईएमयू (64558), अलीगढ़ पुरानी दिल्ली एमईएमयू (64103), शामली-पुरानी दिल्ली डीईएमयू (74022) और बुलंदशहर-तिलक ब्रिज हापुड़ शटल (64567) को जरूरत पड़ने पर अलग-अलग स्टेशनों पर कुछ देर के लिए रोका जाएगा।

19 अगस्‍त तक रेलवे ने 38 गाडि़यां रद की
देश के कई हिस्‍सों में भारी बारिश से हुए जलभराव के कारण पश्चिम रेलवे ने मंगलवार को 13 ट्रेनें रद कर दिया। रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 19 अगस्‍त को एक, 15 अगस्‍त को आठ, 16 अगस्‍त को पांच, 17 अगस्‍त और 18 अगस्‍त को तीन-तीन ट्रेनें रद रहेंगी। इनके अलावा पांच ट्रेनों को अगले आदेश तक रद रखा गया है।

 दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों के लिए यहां करें क्‍लिक

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.