Move to Jagran APP

HOLI के समय ट्रेन से यात्रा करने वाले जरूर पढ़ लेंं, नहीं तो स्‍टेशन पहुंच कर भी नहीं कर पाएंगे यात्रा

होली के दिन यात्रा के लिए रेल आरक्षण कराने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि दिल्ली एनसीॅआर के अधिकांश कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे।

By Edited By: Published: Mon, 18 Mar 2019 08:30 PM (IST)Updated: Tue, 19 Mar 2019 10:53 AM (IST)
HOLI के समय ट्रेन से यात्रा करने वाले जरूर पढ़ लेंं, नहीं तो स्‍टेशन पहुंच कर भी नहीं कर पाएंगे यात्रा
HOLI के समय ट्रेन से यात्रा करने वाले जरूर पढ़ लेंं, नहीं तो स्‍टेशन पहुंच कर भी नहीं कर पाएंगे यात्रा

नई दिल्ली, जेएनएन। होली के दिन यात्रा के लिए रेल आरक्षण कराने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। हालांकि, तत्काल आरक्षण कराने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। नई दिल्ली (पहाड़गंज एवं अजमेरी गेट की तरफ), पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, मेरठ सिटी एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला पर तत्काल आरक्षण काउंटर खुले रहेंगे।

loksabha election banner

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थित आइआरसी आरक्षण कांप्लेक्स, पुरानी दिल्ली एवं हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पीआरएस (पब्लिक रिजर्वेशन काउंटर) टिकट काउंटरों पर सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक केवल आंशिक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। शाम के समय इन स्टेशनों के पीआरएस पूरी तरह से खुल जाएंगे।

दोपहर तक बंद रहनेवाले आरक्षण केंद्र
सरोजनी नगर, लाजपत नगर, ओखला, कड़कड़डूमा, दिल्ली शाहदरा, आदर्श नगर, कीर्ति नगर, तुगलकाबाद, शकूरबस्ती, रोहिणी, एम्स, इंटरनेशनल टूरिस्ट ब्यूरो, गाजियाबाद, नोएडा, सब्जी मंडी, आनंद विहार टर्मिनल, साहिबाबाद, न्यू गाजियाबाद, गुरुग्राम, पालम, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रोहिल्ला, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, नरेला, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, मनसा, रोहतक, बहादुरगढ़, नांगलोई, शामली, मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ कैंट, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, खतौली, दारूल उलूम देवबंद, बड़ौत, गोहाना, पटौदी रोड, झज्जर, ग्रेटर नोएडा, नौली, महम टाऊन, साकेत कोर्ट, द्वारका कोर्ट, केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट), शकूरबस्ती, समालखा, गन्नौर, शाहबाद मारकंडा, जाखल, टोहाना, जुलाना, नरवाना एवं चौधरी चरण सिंंह विश्वविद्यालय (एमटीसी) स्थित आरक्षण केंद्र सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे। शाम की पाली में सभी आरक्षण केंद्र खुले रहेंगे।

दिनभर बंद रहनेवाले आरक्षण केंद्र:
संसद भवन, प्रेस क्लब, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, आइआइटी, तीस हजारी कोर्ट, हाई कोर्ट, कश्मीरी गेट एवं रेलवे बोर्ड स्थित पीआरएस पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.