Move to Jagran APP

दिल्ली-एनसीआर में आज हजारों शादी, ऑफिस से घर लौट रहे लोगों को हो सकती है मुश्किल

एक अनुमान के मुताबिक दिल्ली में ही सोमवार सड़कों पर 40 लाख से भी ज्यादा गाड़ियां रफ्तार भरेंगी, जिसके चलते जगह-जगह काफी जाम लग सकता है।

By JP YadavEdited By: Published: Mon, 19 Nov 2018 05:55 PM (IST)Updated: Mon, 19 Nov 2018 06:12 PM (IST)
दिल्ली-एनसीआर में आज हजारों शादी, ऑफिस से घर लौट रहे लोगों को हो सकती है मुश्किल
दिल्ली-एनसीआर में आज हजारों शादी, ऑफिस से घर लौट रहे लोगों को हो सकती है मुश्किल

नई दिल्ली, जेएनएन। चार महीने के लंबे अंतराल के बाद 19 नवंबर को देवों के उठने के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो गया है। सोमवार को अबूझ साया है। दरअसल, चार माह की धार्मिक बाधा दूर होने के बाद देवउठनी एकादशी के दिन सोमवार को देवों की पूजा अर्चना करने के साथ एक बार फिर शादियां होनी शुरू हो रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हजारों शादियां हैं। बताया जा रहा है कि देवोत्थान एकादशी पर दिल्ली-एनसीआर में लगभग 5000 शादियां हैं। ऐसे में सड़कों और वैवाहिक स्थलों पर भीड़ जुटने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा सकती है। आपको शहर के प्रमुख स्थलों व सड़कों पर जाम झेलना पड़ सकता है। खासकर शाम को ऑफिस से लौट रहे लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। 

loksabha election banner

एक अनुमान के मुताबिक सोमवार सड़कों पर 40 लाख से भी ज्यादा गाड़ियां रफ्तार भरेंगी,  जिसके चलते जगह-जगह काफी जाम लग सकता है। सप्ताह का पहला दिन होने की वजह से भी वाहनों का दबाव रहेगा। साथ ही, व्यापार मेला भी आम लोगों के लिए खुल चुका है। इस कारण भी भीड़ रहेगी।

क्या है अबूझ साया देवोत्थानी एकादशी

जानकारी के मुताबिक, देवोत्थानी एकादशी को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त होता है और इस दिन विवाह करने के लिए मुहूर्त निकलवाने की आवश्यकता नहीं होती है। यह दिन देवों का माना जाता है और इस दिन उनका दरबार खुलता है।

अबूझ साया होने के चलते दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबा, गुरुग्राम के तमाम मैरिज हॉल, बैंक्वेट हॉल, धर्मशालाएं एवं सामूहिक केंद्र तीन महीने पहले से ही बुक हो चुके हैं। ऐसे में उन लोगों को परेशानी हो रही है, जिन्होंने एडवांस बुकिंग नहीं कराई है। 19 नवंबर के बाद 11 से 15 दिसंबर तक सबसे अधिक शादियां होंगी। इन तारीखों के लिए बैंक्वेट हॉल, बैंड वाले, सहित अन्य आवश्यक चीजों की भी बुकिंग हो चुकी है। अब टेंट हाउस वाले व कैटरर्स कोई बुकिंग भी नहीं ले रहे।

बैंड वालों के पास मार्च तक की है बुकिंग

देव जगने वाले दिन सोमवार के लिए शहर के सभी बैंड व घोड़ी वाले बुक हैं। बैंड वाले लोगों के लिए वैकल्पिक इंतजाम कर रहे हैं, लेकिन मनमाने दाम वसूल रहे हैं। बैंड वालों के अनुसार 15 से 20 हजार रुपये सामान्य बु¨कग चार्ज हैं, लेकिन अब बुक कराने पर 25 से 30 हजार रुपये देने पड़ रहे हैं। एक बैंड वाले के पास दो-दो बु¨कग हैं। घोड़ी वाले इंतजाम करने की बात तो कहते हैं, पर शर्त साथ लगाते हैं कि एक घंटे के लिए मिलेगी घोड़ी या बरात जल्दी निकाल लो।

फ्लावर डेकोरेटर को अच्छे कारोबार की उम्मीद

दिवाली में मंदी की मार से मायूस फ्लावर डेकोरेटर्स अब शादियों के सीजन से खासा उम्मीद है और डेकोरेटर्स को उम्मीद है कि शादियों की बुकिंग उनकी दिवाली की मंदी को दूरी कर देगी। इसके चलते उनके चेहरों पर रौनक लौटने लगी है। डेकोरेटर्स के गाड़ी को सजाने के लिए 500 रुपये साढ़े चार हजार रुपये तक ले रहे हैं।

बाजार हुए गुलजार

शादियों का शुभ सीजन शुरू हो गया है। मार्केट में शादियों को ध्यान में रखते ब्राइडल व डिजाइनर साड़ियों व लहंगा-चुनरी को रखा गया है। लेटेस्ट फैशन व सोच को ध्यान में रखते हुए दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा ज्वैलर्स भी इस मौके को भुना रहे हैं। मार्केट में नवजोड़ों के लिए आकर्षक ज्वैलरी रखी गई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.