Move to Jagran APP

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से केएफसी के पास किया जा रहा था ये नया काम, पुलिस ने रुकवाया

कृषि कानून विरोधी आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों की याद में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से स्मारक बनाया जा रहा है। मोर्चा के नेताओं का कहना है कि देशभर से शहीदों की धरती से इकट्ठी कर लाई गई मिट्टी से दिल्ली के मोर्चों पर शहीद स्मारक बनाए जाएंगे।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Published: Sun, 04 Apr 2021 08:56 PM (IST)Updated: Mon, 05 Apr 2021 09:31 AM (IST)
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से केएफसी के पास किया जा रहा था ये नया काम, पुलिस ने रुकवाया
आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों की याद में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से स्मारक बनाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, दिल्ली/सोनीपत। कृषि कानून विरोधी आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों की याद में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से स्मारक बनाया जा रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का कहना है कि देशभर से शहीदों की धरती से इकट्ठी कर लाई गई मिट्टी से दिल्ली के मोर्चों पर शहीद स्मारक बनाए जाएंगे।

loksabha election banner

हालांकि आंदोलन स्थल पर जीटी रोड के किनारे केएफसी माल के पास आंदोलनकारियों ने स्मारक के लिए पक्का निर्माण भी शुरू कर दिया था, जिसे देर शाम कुंडली थाना प्रभारी ने रुकवा दिया है।

 चार महीने से अधिक समय से चल रहे कृषि कानून विरोधी आंदोलन में अब तक 351 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। इनकी याद में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से दिल्ली के विभिन्न बार्डरों पर चल रहे आंदोलन वाले स्थलों पर स्मारक बनाने की घोषणा की गई थी। इसके लिए देश के विभिन्न हिस्सों से मिट्टी भी यहां लाई जा रही है। मोर्चा के अनुसार मंगलवार को कुंडली व गाजीपुर बार्डर पर स्मारक तैयार होगा। दूसरी ओर, कुंडली बार्डर पर स्मारक बनाने का काम चल रहा है।

शिमला जाने वालों के लिए खुशखबरी, अगले सप्ताह से इस विकल्प का भी कर पाएंगे इस्तेमाल

यहां पर पंजाब से तैयार किया गया स्मारक भी पहुंच चुका है। केएफसी माल के पास जीटी रोड के किनारे आंदोलनकारियों के टेंट के पीछे स्मारक स्थल के लिए पक्का निर्माण भी किया जा रहा था। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था, लेकिन देर शाम इसकी जानकारी मिलने पर थाना कुंडली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पक्का निर्माण कार्य रुकवा दिया।

किसान नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें, पंचायत में उम्मीद के मुताबिक नहीं नजर आए किसान

 ये भी पढ़ेंः Coronavirus Vaccination offer in Delhi: टीका लगवाने वालों को निगम दे रहा संपत्तिकर में छूट का ऑफर

एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि फिलहाल काम रुकवा दिया गया है, लेकिन मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि यह स्मारक मूवेबल है। इसे यहां पक्का निर्माण कर स्थायी नहीं किया जाएगा। इसके लिए मोर्चा के सदस्यों को लिखित में देने को कहा गया है। यदि वे लिखित में देते हैं तो इस पर विचार किया जाएगा, लेकिन पक्का निर्माण नहीं हाेने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, टीकाकरण की शर्तों में छूट देने की मांग

ये भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार के अस्पतालों में अब 24 घंटे होगा टीकाकरण, जानें कब से मिलेगी सुविधा 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.