Move to Jagran APP

Indian Independence Day 2020: दिल्ली में पतंगबाजी के लिए नहीं दिखाई दे रहा पहले जैसे जुनून

पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में रहने वाले विनोद नेगी का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है लेकिन हमें सामान्य जीवन की ओर बढ़ते रहना चाहिए।

By JP YadavEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 02:31 PM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 02:31 PM (IST)
Indian Independence Day 2020: दिल्ली में पतंगबाजी के लिए नहीं दिखाई दे रहा पहले जैसे जुनून
Indian Independence Day 2020: दिल्ली में पतंगबाजी के लिए नहीं दिखाई दे रहा पहले जैसे जुनून

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में 15 अगस्त यानी स्वंतत्रता दिवस के दिन पतंग उड़ाने का चलन है। स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर उत्तर भारत में पतंगबाजी की एक खास परंपरा है, खासकर तो दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और लखनऊ, मुरादबाद जैसे शहरों में तो लोग जमकर पतंगबाजी करते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दिल्ली-एनसीआर में पतंगों से बाजार सज गए हैं। वैसे तो पंतग की कम बिक्री हो रही है, लेकिन युवाओं में पतंगबाजी के प्रति खास क्रेज दिखाई दे रहा है। पूर्वी दिल्ली के रहने वाले 22 वर्षीय नजीम खान का कहना है कि इस बार कोरोना वायरस संक्रमण का खौफ है, लेकिन मैं पतंगबाजी जरूर करूंगा। नजीम कहते हैं कि जब कोरोना वायरस के दौर में पापा दफ्तर जा सकते हैं और ऑटो-बसें चल सकती हैं तो पतंगबाजी क्यों नहीं? नजीम यह जरूर स्वीकारते हैं कि पतंगबाजी के दौरान कोरोना वायरस के चलते खास सावधानी बरतेंगे।

prime article banner

वहीं, शालीमार गार्डन के रहने वाले प्रमोद वशिष्ट का कहना है कि इस बार लोग बहुत तकलीफ में हैं, इसलिए स्वतंत्रता दिवस पर पतंगबाजी नहीं करूंगा, लेकिन खरीदूंगा जरूर। एक-दो महीने में हालात सामान्य हो जाएंगे, तो पतंग उड़ाऊंगा।

पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में रहने वाले विनोद नेगी का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है, लेकिन हमें सामान्य जीवन की ओर बढ़ते रहना चाहिए। ऐसे में मैं तो पतंगबाजी जरूर करूंगा। अगर हम लोग पतंग नहीं खरीदेंगे तो कई लोगों को बहुत नुकसान होगा। यह जरूर करूंगा कि जब मैं पतंग उड़ाऊंगा तो शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करूंगा और मास्क हमेशा लगाकर रखूंगा।

 यहां पर बता दें कि  स्वतंत्रता दिवस नजदीक आते ही यमुनापार में पतंग का बाजार सज गया है। यमुनापार में जाफराबाद, वेलकम, चांद मोहल्ला, नंद नगरी, मुस्तफाबाद, ब्रह्मपुरी रोड पर पतंगों के बाजार सज गए हैं। दुकानों पर विभिन्न प्रकार के मांझे भी बेचे जा रहे हैं, मांझे में सबसे ग्राहकों की पहली पसंद चाइनीज मांझा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.