Move to Jagran APP

Water Crisis in Delhi: यूजीआर में रखे उपकरण पानी में डूबने से आपूर्त‍ि प्रभावित, टैंकर मंगवाने के लिए टोल फ्री नंबर पर करें काल

बारिश के कारण कई इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गई थीं। साथ ही दिचाऊं कलां स्थित भूमिगत जलाशय (यूजीआर) में जलजमाव होने के चलते यहां रखे कई उपकरण में पानी डूब गए हैं। इससे कई कालोनियों में पाइपलाइन से जलापूर्ति प्रभावित हो गई है।

By Jagran News NetworkEdited By: Published: Thu, 16 Sep 2021 10:39 AM (IST)Updated: Thu, 16 Sep 2021 10:39 AM (IST)
Water Crisis in Delhi: यूजीआर में रखे उपकरण पानी में डूबने से आपूर्त‍ि प्रभावित, टैंकर मंगवाने के लिए टोल फ्री नंबर पर करें काल
दिचाऊं कलां स्थित भूमिगत जलाशय (यूजीआर) में जलजमाव

नई दिल्‍ली, जागरण संवाददाता । पिछले दिनों राजधानी में जोरदार हुई बारिश का असर अब कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई पर भी होने लगा है। बारिश के कारण कई इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गई थीं। साथ ही दिचाऊं कलां स्थित भूमिगत जलाशय (यूजीआर) में जलजमाव होने के चलते यहां रखे कई उपकरण में पानी डूब गए हैं। इससे कई कालोनियों में पाइपलाइन से जलापूर्ति प्रभावित हो गई है। कई इलाकों में जलापूर्त‍ि प्रभावित होने से लोगों के सामने पानी का संकट है। जल बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि यहां से पानी हटाने के साथ-साथ इलेक्टिक पैनल की जांच का कार्य किया जा रहा है। इस कारण कई कालोनियों में 17 सितंबर तक पानी की पाइपलाइन से आपूर्ति नहीं होगी। जिन इलाकों में पानी की सप्‍लाई बाधित रहेगी उनमें लोगों की मदद के लिए पानी का टैंकर भेजा जाएगा।

loksabha election banner

टैंकर मंगवाने के लिए टोल फ्री नंबर जारी

दिचाऊं कलां के यूजीआर में जलजमाव के कारण कई उपकरण पानी में डूब गए हैं और दर्जनों कॉलोनियों में पानी की सप्‍लाई प्रभावित है। जल बोर्ड अधिकारियों काकहना है कि प्रभावित कालोनियों के निवासी टोल फ्री नंबर 18001217744, 8527995818 पर काल कर टैंकर मंगवा सकते हैं। यूजीआर में जलजमाव होने के चलते गोपाल नगर ए और बी ब्लाक, गोपाल नगर एक्सटेंशन, लोकेश पार्क, दिचाऊं गांव, मित्रऊं गांव, कैर गांव, सुरखपुर, शिव एन्क्लेव, हीरा पार्क, नजफगढ़ पार्क, निर्मल विहार, गुप्ता मार्केट, अग्रवाल कालोनी, एकता विहार, गोपाल नगर ग्रुप आफ कालोनी, कृष्णा विहार, श्रीकृष्ण कालोनी, अराधना एन्क्लेव, बाबा हरिदास नगर, बाबा हरिदास कालोनी, सैनिक एन्क्लेव पार्ट-एक, दो व तीन, नवीन पैलेस, विनोभा एन्क्लेव और एक्सटेंशन, सूर्या कुंज, सरस्वती कुंज, झाड़ौदा गांव, महेश गार्डन, जनता विहार और एक्सटेंशन, सत्यमपुरम और इसके आसपास की कालोनियों में पाइपलाइन से आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

वहीं, हीरा पार्क निवासी आनंद कुमार ने बताया कि बारिश में अक्‍सर आपूर्ति बाधित रहती है। जल बोर्ड की ओर से टैंकर भेजने का दावा किया जाता है, लेकिन लोगों को भरपूर पानी नहीं मिल पाता है। शिकायत करने के कई घंटे के बाद टैंकर भेजा जाता है। आरोप है कि टोल फ्री नंबर भी जल्‍दी से कोई रिसीव नहीं करता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.