Move to Jagran APP

ऊंची आवाज में बहस पर SC ने लगाई थी डांट, नाराज राजीव धवन ने छोड़ी प्रैक्टिस

बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकीलों के कोर्ट मे ऊंची आवाज़ मे बहस करने पर नाराज़गी जताई थी।

By JP YadavEdited By: Published: Mon, 11 Dec 2017 01:02 PM (IST)Updated: Mon, 11 Dec 2017 08:58 PM (IST)
ऊंची आवाज में बहस पर SC ने लगाई थी डांट, नाराज राजीव धवन ने छोड़ी प्रैक्टिस
ऊंची आवाज में बहस पर SC ने लगाई थी डांट, नाराज राजीव धवन ने छोड़ी प्रैक्टिस

नई दिल्ली (जेएनएन)। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों दिल्ली सरकार और अयोध्या विवाद केस की सुनवाई कर रहे वकीलों के कोर्ट के भीतर व्यवहार पर असंतोष जताते हुए सीनियर वकीलों को फटकार भी लगाई थी। सोमवार को नाराजगी भरे अंदाज में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर वकालत छोड़ने का ऐलान किया है। 

loksabha election banner

इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच मुक़दमे की सुनवाई के दौरान मैंने अपमानित महसूस किया, इसलिए सुप्रीम कोर्ट में वकालत छोड़ने का फैसला लिया है।

पत्र में उन्होंने यह भी लिखा है कि वो आगे से सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता के तौर पर कभी पेश नहीं होंगे। पत्र उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा को संबोधित करते हुए लिखा है। 

इससे पहले दिल्ली और केंद्र के केस की सुनवाई से एक दिन पहले अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद मे सुनवाई जारी रखने का विरोध करते हुए राजीव धवन ने कोर्ट छोड़कर जाने की धमकी भी दी थी।

...तो सुप्रीम कोर्ट इसलिए नाराज हुआ था सीनियर वकीलों से

यहां पर बता दें कि पिछले बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकीलों के कोर्ट मे ऊंची आवाज़ मे बहस करने पर नाराज़गी जताई थी और कहा था कि ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसके एक दिन पहले दिल्ली और केंद्र के बीच मुक़दमे की सुनवाई मे राजीव धवन की कुछ दलीलों के तरीक़े पर कोर्ट सहमत नहीं था।

संयम बरतने को कहा था सुप्रीम कोर्ट ने

सुप्रीम कोर्ट ने बेहद तल्ख टिपण्णी करते हुए कहा कि यदि बार काउंसिल खुद को रेगुलेट नहीं कर सकता तो कोर्ट उन्हें रेगुलेट करेगी। कोर्ट ने साफ कहा कि कोर्ट में उच्चे आवाज में बहस करने को किसी भी शर्त पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। दीपक मिश्रा ने कोर्ट के अन्दर वकीलों से संयम बरतने के लिए कहा था। 

वकीलों के बर्ताव को सुप्रीम कोर्ट ने बताया था दुर्भाग्यपूर्व

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि ये बेहद दुभाग्यपूर्ण है कि कुछ सीनियर वकील सोचते हैं कि वो उच्ची आवाज में कोर्ट में बहस कर सकतें हैं, मगर उनकी ये हरकत दर्शाती है कि वो सीनियर वकील बनने के काबिल नहीं हैं।

दीपक मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के केस में सीनियर वकील राजीव धवन के बेहद उद्दंड और खराब थे। वहीं अयोध्या विवाद मामले के सुनवाई के दौरान कुछ सीनियर वकीलों का लहजा और भी खराब था। हालांकि, इस सुनवाई में कोर्ट में दस्तावेज कम होने की वजह से अगली सुनवाई फरवरी 2018 तक के लिए टाल दी गई है।

बता दें कि इस केस को सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल लड़ रहे थे। वहीँ दिल्ली सरकार और एलजी के बीच अधिकारों को लेकर केस भी सुप्रीम कोर्ट में था, जिसे वरिष्ठ वकील राजीव धवन देख रहे थे।

यह भी पढ़ेंः प्रद्युम्न मर्डरः पिता वरुण को SC से झटका, पिंटो परिवार की जमानत रहेगी बरकरार
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.